ETV Bharat / city

Online Crime in Raipur : सुपरबाजार के सेल्समैन से लाखों की ठगी, एफआईआर दर्ज - सुपरबाजार के सेल्समैन से लाखों की ठगी

Online Crime in Raipur : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर ऑनलाइन ठगी करने वालों के लिए मुफीद जगह बन चुकी है. इस बार ठगों ने सुपर बाजार में काम करने वाले सेल्समैन को लाखों का चूना लगाया (Superbazars salesman cheated of lakhs) है.

सुपरबाजार के सेल्समैन से लाखों की ठगी
सुपरबाजार के सेल्समैन से लाखों की ठगी
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 2:25 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में साइबर ठगों ने एक बार फिर लाखों का चूना लगाया (Online Crime in Raipur) है. ठगों ने इस बार मैग्नेटो मॉल के सेल्समैन को अपना शिकार बनाया. जिसमें एसबीआई क्रेडिट कार्ड में सीसीपी प्लान को बंद कराने के नाम पर पीड़ित से 1.36 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है. पीड़ित ने इसकी शिकायत तेलीबांधा पुलिस से की है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. ठगी की इस घटना में भी पुराने तरीके को ही अपनाया गया है. मामले में पीड़ित से कार्ड की डिटेल लेने के बाद पैसों का ट्रांजक्शन कर लिया गया.


अलग-अलग किस्त में कार्ड से निकाले पैसे: पुलिस के मुताबिक सुरेश खूटे सुपर बाजार में सेल्समैन है. उसके पास स्टेट बैंक का क्रेडिट कार्ड है. 2 मार्च शाम 5 बजे फोन आया कि उनकी क्रेडिट कार्ड में सीसीपी प्लान एक्टिव है. उसे बंद कराना होगा. तब सुरेश ने कहा कि उन्हें कार्ड की सेवा ही नहीं चाहिए. इसके बाद ठग ने कहा कि आपका कार्ड बंद हो जाएगा. बस आपको कुछ डिटेल देनी होगी. सुरेश मान गया और उसने अपनी जन्मतिथि, नाम, पता और क्रेडिट कार्ड का नंबर पूछा. इसके बाद सुरेश से कहा गया कि कार्ड बंद कराने के लिए उनके पास ओटीपी आएगा.कुछ देर बाद जब ओटीपी आया तो ठग ने ओटीपी लेकर ठगी की घटना को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें- ऑनलाइन ठगी के तीन आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार, चौथे की तलाश जारी



जांच में जुटी पुलिस : सिविल लाइन सीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि पीड़ित सुरेश खूंटे ने "ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है. इस मामले में तेलीबांधा थाने में 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. क्रेडिट कार्ड का सीसीपी बंद कराने के नाम पर धोखाधड़ी हुई है. पुलिस इस मामले की विवेचना में जुट गई है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा."

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में साइबर ठगों ने एक बार फिर लाखों का चूना लगाया (Online Crime in Raipur) है. ठगों ने इस बार मैग्नेटो मॉल के सेल्समैन को अपना शिकार बनाया. जिसमें एसबीआई क्रेडिट कार्ड में सीसीपी प्लान को बंद कराने के नाम पर पीड़ित से 1.36 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है. पीड़ित ने इसकी शिकायत तेलीबांधा पुलिस से की है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. ठगी की इस घटना में भी पुराने तरीके को ही अपनाया गया है. मामले में पीड़ित से कार्ड की डिटेल लेने के बाद पैसों का ट्रांजक्शन कर लिया गया.


अलग-अलग किस्त में कार्ड से निकाले पैसे: पुलिस के मुताबिक सुरेश खूटे सुपर बाजार में सेल्समैन है. उसके पास स्टेट बैंक का क्रेडिट कार्ड है. 2 मार्च शाम 5 बजे फोन आया कि उनकी क्रेडिट कार्ड में सीसीपी प्लान एक्टिव है. उसे बंद कराना होगा. तब सुरेश ने कहा कि उन्हें कार्ड की सेवा ही नहीं चाहिए. इसके बाद ठग ने कहा कि आपका कार्ड बंद हो जाएगा. बस आपको कुछ डिटेल देनी होगी. सुरेश मान गया और उसने अपनी जन्मतिथि, नाम, पता और क्रेडिट कार्ड का नंबर पूछा. इसके बाद सुरेश से कहा गया कि कार्ड बंद कराने के लिए उनके पास ओटीपी आएगा.कुछ देर बाद जब ओटीपी आया तो ठग ने ओटीपी लेकर ठगी की घटना को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें- ऑनलाइन ठगी के तीन आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार, चौथे की तलाश जारी



जांच में जुटी पुलिस : सिविल लाइन सीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि पीड़ित सुरेश खूंटे ने "ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है. इस मामले में तेलीबांधा थाने में 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. क्रेडिट कार्ड का सीसीपी बंद कराने के नाम पर धोखाधड़ी हुई है. पुलिस इस मामले की विवेचना में जुट गई है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.