रायपुर: राजधानी रायपुर से एक अमानवीय तस्वीर सामने आई है. शनिवार देर शाम ओवरब्रिज के नीचे एक नवजात का शव बरामद हुआ है. स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेकाहारा भेज दिया है. पुलिस ने प्राथमिक पूछताछ में आसपास के लोगों से नवजात के संबंध में जानकारी ली है.
पुलिस बच्चे के संबंध में जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस ने बताया कि पंडरी के मोवा ओवरब्रिज के नीचे नवजात का शव मिलने की सूचना मिली है. बच्चे की उम्र करीब 10 से 15 दिन बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि 10-15 दिनों में कोई गुमशुदगी भी दर्ज नहीं हुई है.
कुछ दिन पहले बलौदाबाजार में मिला था नवजात का शव
अभी कुछ दिन पहले बलौदाबाजार के पुरगांव नहर में एक नवजात का शव तैरता हुआ मिला था. बिलाईगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच नवजात बच्ची के शव को नहर से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजी थी. इस केस में भी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में जुटी है. हालांकि इस केस में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं.