ETV Bharat / city

Naxal killed in encounter: सुकमा में नक्सली मुठभेड़ में 8 लाख का इनामी नक्सली ढेर - bastar naxal news

sukma naxal news: सुकमा जिले में सर्चिंग पर निकले डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में डीवीसीएम रैंक का नक्सली मारा गया है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने घटना की पुष्टि की है. (Naxalite encounter in Sukma )

Naxalite encounter in Sukma
छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली मुठभेड़
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 11:58 AM IST

Updated : Aug 2, 2022, 9:35 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जंगल में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 8 लाख का इनामी नक्सली मारा गया. पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि " जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. इसी दौरान सोमवार सुबह भेजी थाना क्षेत्र के भंडारपदार गांव के पास सुबह सात बजे जब गश्ती दल जंगल से आगे बढ़ रहा था तभी घात लगाकर बैठे 40 से 45 नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की. जिसमें इनामी नक्सली मारा गया. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए. डीआरजी को नक्सलियों के शहीदी सप्ताह में बड़ी सफलता मिली है. जिसमें डीवीसीएम रैंक का 8 लाख का इनामी नक्सली मारा गया.

सुकमा में एनकाउंटर में नक्सली ढेर: आईजी ने बताया " मृतक कैडर की पहचान नक्सलियों के डीवीसी सदस्य माडवी हडमा उर्फ सनकू के रूप में हुई है. नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है. शव के साथ पिस्टल, भरमार बंदूक, विस्फोटक और अन्य सामग्री मिली है. साल 2018 के बाद जिले में दूसरा डीवीसीएम रैंक का नक्सली मारा गया है. "

बड़े नक्सली लीडर श्याम उर्फ चैतू का गनमैन था मारा गया इनामी नक्सली राकेश मड़कम

आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान जारी है. पिछले दस दिनों में यह तीसरी ऐसी घटना है जिसमें सुकमा जिले में अलग-अलग मुठभेड़ों में नक्सली को ढेर किया गया है. 5 लाख रुपये का इनामी नक्सली 29 जुलाई को बिंद्रापानी गांव के पास पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था. इसी तरह फूलबगड़ी इलाके में एक एक और नक्सली मारा गया था. "

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जंगल में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 8 लाख का इनामी नक्सली मारा गया. पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि " जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. इसी दौरान सोमवार सुबह भेजी थाना क्षेत्र के भंडारपदार गांव के पास सुबह सात बजे जब गश्ती दल जंगल से आगे बढ़ रहा था तभी घात लगाकर बैठे 40 से 45 नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की. जिसमें इनामी नक्सली मारा गया. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए. डीआरजी को नक्सलियों के शहीदी सप्ताह में बड़ी सफलता मिली है. जिसमें डीवीसीएम रैंक का 8 लाख का इनामी नक्सली मारा गया.

सुकमा में एनकाउंटर में नक्सली ढेर: आईजी ने बताया " मृतक कैडर की पहचान नक्सलियों के डीवीसी सदस्य माडवी हडमा उर्फ सनकू के रूप में हुई है. नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है. शव के साथ पिस्टल, भरमार बंदूक, विस्फोटक और अन्य सामग्री मिली है. साल 2018 के बाद जिले में दूसरा डीवीसीएम रैंक का नक्सली मारा गया है. "

बड़े नक्सली लीडर श्याम उर्फ चैतू का गनमैन था मारा गया इनामी नक्सली राकेश मड़कम

आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान जारी है. पिछले दस दिनों में यह तीसरी ऐसी घटना है जिसमें सुकमा जिले में अलग-अलग मुठभेड़ों में नक्सली को ढेर किया गया है. 5 लाख रुपये का इनामी नक्सली 29 जुलाई को बिंद्रापानी गांव के पास पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था. इसी तरह फूलबगड़ी इलाके में एक एक और नक्सली मारा गया था. "

Last Updated : Aug 2, 2022, 9:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.