रायपुर : मां दुर्गा के अराधना का पर्व नवरात्र इस साल 13 अप्रैल से शुरू हो रहा है. कोरोना संक्रमण की वजह से रायपुर में इस साल ज्योति कलश की स्थापना नहीं होगी. मंदिरों में भक्तों के दर्शन पर भी पाबंदी रहेगी. भक्तों की श्रद्धा को देखते हुए कुछ ही मंदिरों में ज्योति कलश प्रज्वलित किए जाएंगे. इस नवरात्र पूजा विधि, मुहुर्त और राशियों पर इसके प्रभाव को लेकर ETV भारत ने ज्योतिषाचार्य विनीत शर्मा से बात की.
घट स्थापना का मुहूर्त
घट स्थापना का मुहूर्त 13 अप्रैल सुबह 5:28 से लेकर शाम 7:14 तक है. विशेष अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:36 से दोपहर 12:24 तक रहेगा. इस बार चैत्र नवरात्र में मां दुर्गा अश्व की सवारी पर विराजमान हो रही हैं.नवरात्र के दिन सूर्य मेष राशि में प्रवेश कर रहे हैं. जबकि मंगल मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे.
मां के इन रूपों की होती है पूजा
- प्रथम दिवस मां शैलपुत्री
- द्वितीय दिवस मां ब्रह्मचारिणी
- तृतीय दिवस मां चंद्रघंटा
- चतुर्थ दिवस मां कुष्मांडा
- पंचमी के दिन मां स्कंदमाता
- षष्ठी के दिन मां कात्यायनी
- सप्तमी के दिन मां कालरात्रि
- अष्टमी के दिन मां महागौरी
नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की
राशियों पर प्रभाव और पूजा विधि
मेष: इस राशि वाले जातक दुर्गा सप्तशती का पाठ करने के साथ ही उपवास रख सकते हैं.
![Navratri puja muhurta and effect in zodiac](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11363514_img-13.jpg)
वृषभ : वृषभ राशि के जातकों को दुर्गा चालीसा का पाठ करना चाहिए. वह उपवास भी कर सकते हैं
![Navratri puja muhurta and effect in zodiac](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11363514_img-12.png)
मिथुन : मिथुन राशि के जातकों को सुंदरकांड का जाप करना ठीक रहेगा.
![Navratri puja muhurta and effect in zodiac](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11363514_img-11.png)
कर्क : कर्क राशि के जातक, योग प्राणायाम के साथ हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करें.
![Navratri puja muhurta and effect in zodiac](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11363514_img-10.png)
सिंह : सिंह राशि के जातक, गायत्री मंत्र का पाठ करना और उपवास रखना चाहिए.
![Navratri puja muhurta and effect in zodiac](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11363514_img-9.png)
कन्या : कन्या राशि वाले जातक, व्रत उपासना और दान करने के साथ भगवान गणेश की पूजा कर सकते हैं.
![Navratri puja muhurta and effect in zodiac](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11363514_img-8.png)
तुला: तुला राशि वाले जातक जिन पर शनि की ढैय्या चल रही है. उन्हें दान करना चाहिए और मां दुर्गा को पीले फूल अर्पित करने चाहिए.
![Navratri puja muhurta and effect in zodiac](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11363514_img-7.png)
वृश्चिक: वृश्चिक राशि वाले जातकों को हनुमत आराधना करने के साथ ही उपवास करना चाहिए.
![Navratri puja muhurta and effect in zodiac](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11363514_img-6.png)
धनु: धनु राशि वाले जातकों को दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए.
![Navratri puja muhurta and effect in zodiac](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11363514_img-5.png)
मकर: मकर राशि वाले जातक जिन पर शनि की साढ़े साती चल रही है. उन्हें शनि देव को प्रसन्न करना चाहिए. इससे जुड़ी पूजा अर्चना करनी चाहिए.
![Navratri puja muhurta and effect in zodiac](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11363514_img-3.png)
कुंभ: कुंभ राशि वाले जातकों को मां दुर्गा को नीले फूल चढ़ाने चाहिए.
![Navratri puja muhurta and effect in zodiac](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11363514_img-2.png)
मीन: मीन राशि वाले जातकों के लिए यह समय अनुकूल है. नवरात्र में उपवास करने के साथ ही इस राशि के जातक को मां दुर्गा का ध्यान करना चाहिए.
![Navratri puja muhurta and effect in zodiac](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11363514_img-1.png)