रायपुर : सांसद सुनील सोनी (MP Sunil Soni) ने भूपेश बघेल की अग्निपथ योजना को लेकर दिए गए बयान को लेकर निशाना साधा है. सांसद सुनील सोनी ने कहा कि "अग्निपथ योजना को लेकर मुख्यमंत्री ने यहां तक बोल डाला है कि अगर उनके हाथ में गन रहेगी तो वह आगे क्या-क्या करेंगे. विपक्ष अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं को भड़काने का काम कर रही है." वहीं सांसद सुनील सोनी ने कैलाश विजयवर्गीय के दिए गए बयान पर कन्नी काटते हुए कहा " मैंने उनके बयान को नहीं सुना है , मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता , मैं कुछ नहीं बता पाऊंगा."
कैलाश विजयवर्गीय के बयान से किनारा : भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय (Senior BJP leader Kailash Vijayvargiya) के दिए गए बयान को लेकर जब सांसद सुनील सोनी से प्रश्न किया गया तो सांसद सुनील सोनी ने कहा " मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है , मैं इस बारे में नहीं जानता , मैं इस पर कुछ कहना नहीं चाहता. " केंद्र सरकार भूपेश बघेल की तरह नहीं जो ऑनलाइन दारू बेचकर कोचिया पैदा कर रही.
अग्निपथ पर केंद्र की वाहवाही : देशभर में अग्निपथ योजना ( Agneepath Scheme of modi goverment) को लेकर हो रहे हिंसक प्रदर्शन के सवाल पर सांसद सुनील सोनी ने कहा " अग्निपथ योजना देश में अनुशासित और देशभक्त युवाओं की फौज खड़ी करने की योजना है. लेकिन देश के कुछ ऐसे तत्व युवाओं को भ्रमित कर देश के करोड़ों अरबों रुपए की संपत्ति को बर्बाद करने का काम कर रहे हैं. अग्निपथ की योजना सरकार ने देश के युवाओं के हित और उनके भविष्य को देखते हुए बनाइ है." सांसद सुनील सोनी ने भूपेश बघेल पर आरोप लगाते हुए कहा " केंद्र सरकार युवाओं के भविष्य के लिए काम कर रही है. भूपेश बघेल (cm Bhupesh Baghel) की तरह नहीं जो ऑनलाइन दारू बेचकर कोचिया पैदा कर रही है. योजनाओं को लेकर विपक्षी दलों ने युवाओं के बीच भ्रम फैलाने का काम किया है और देश की संपत्ति को बर्बाद करने का काम किया है."
ईडी को लेकर दिया जवाब : ईडी पर किए गए सवाल को लेकर सांसद सुनील सोनी ने कहा " भारतीय जनता पार्टी जांच नहीं कर रही है ईडी कर रही है. ईडी की जांच को लेकर पूरी कांग्रेस दिल्ली में जाकर बैठ गई है. भूपेश बघेल कहते हैं कि उन्हें विदेश जाने से केंद्र रोक रहा है बल्कि केंद्र सरकार नहीं राहुल गांधी उन्हें विदेश जाने से रोक रहे हैं. सरकार चलाने के बजाय दिल्ली में बैठना दिल्ली में प्रदर्शन करना जबकि खुद प्रदेश में प्रदर्शन को लेकर भूपेश बघेल ने कई शर्ते आम लोगों के सामने रखी है. लेकिन वह खुद दिल्ली में जाकर प्रदर्शन करते हैं इसको मैं अपराध मानता हूं."
ये भी पढ़ें- दो बेचने वाले और दो खरीदने वाले से देश को बचाना है: भूपेश बघेल
पेट्रोल-डीजल को लेकर कांग्रेस पर आरोप : पेट्रोल डीजल के क्राइसिस को लेकर सांसद सुनील सोनी ने कहा "भूपेश बघेल केवल राजनीति कर पत्र लिखने का काम करते हैं. मैं भूपेश बघेल से पूछना चाहता हूं कि आज एक महीना हो गया. केंद्र सरकार ने साढ़े नौ रुपए पेट्रोल में और डीजल में 7 रुपए कम किए. आपने फूटी कौड़ी भी कम नहीं की. 1 महीने में भूपेश बघेल ने पेट्रोल-डीजल में एक पैसा भी कम नहीं किया. भूपेश बघेल तो छत्तीसगढ़ की कोई चिंता नहीं है बल्कि केंद्र सरकार पूरे देश के चिंता कर रहा हैं . जो वर्तमान में क्राइसिस चल रहा है वह पूरे विश्व के अंदर में है. जिस प्रकार से यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध चल रहा है इस वजह से पूरे विश्व को सफर करना पड़ रहा है.लेकिन बातचीत के माध्यम से निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है.''