ETV Bharat / city

मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ से आने-जाने पर लगेगी रोक - Chhattisgarh border seal in MP

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र के बाद अब छत्तीसगढ़ की सीमाएं भी सील की जाएंगी. इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक इन राज्यों में लोग न जाएं.

movement-of-people-from-chhattisgarh-will-be-stopped-in-mp
मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ की सीमाएं सील
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 2:13 PM IST

भोपाल : मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र के बाद छत्तीसगढ़ राज्य की सीमाएं भी सील की जाएंगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक इन राज्यों में लोग न जाएं. सीएम ने कहा कि जरूरी होने पर कुछ जिलों में सीमित समय के लिए लॉकडाउन लगाया जा सकता है. हालांकि सरकार पूर्ण लॉकडाउन के पक्ष में नहीं है. इसलिए लोगों को मास्क लगाने और शारीरिक दूरी बनाए रखने के उपाय अपनाने होंगे. बता दें कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सोमवार शाम 6 बजे गाड़ी में सवार होकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाएंगे और अनाउंस कर मास्क पहनने की अपील करेंगे.

मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ की सीमाएं सील
छत्तीसगढ़ की सीमा भी की जाएगी सीलमध्य प्रदेश में जिस रफ्तार से कोरोना के केसेस बढ़ रहे है. उसको देखते हुए महाराष्ट्र के बाद अब छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा भी सील की जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि छत्तीसगढ़ सीमा पर लोगों के अनावश्यक आवागमन को पूरी तरह से रोका जाएगा. हालांकि सामानों के लिए वाहनों की आवाजाही जारी रखी जाएगी. पड़ोसी राज्यों में स्थिति बहुत संकटपूर्ण है. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि बहुत जरूरी न होने पर इन राज्यों में न जाएं. वहीं इन राज्यों से आने वाले लोगों की जांच की जाएगी. जरूरत होने पर कुछ स्थानों पर लगाया जाएगा सीमित लॉकडाउनमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई जिलों में संडे को लॉकडाउन लगाया जा रहा है. हालांकि जिन जिलों में संक्रमण कम है, वहां रविवार को लॉकडाउन जैसे कदम नहीं उठाए जा रहे है.

नाइट कर्फ्यू के बाद भी नहीं थम रहा संक्रमण

मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां जरूरत महसूस होगी, वहां सीमित समय के लिए लॉकडाउन लगाया जा सकता है. सरकार पूर्ण लॉकडाउन के पक्ष में नहीं है, क्योंकि इससे रोजगार और काम धंधे बुरी तरह से प्रभावित होते हैं. कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और वैक्सीनेशन ही उपाय है. इसलिए लोगों को इसके लिए जागरूक किया जाएगा.

भोपाल : मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र के बाद छत्तीसगढ़ राज्य की सीमाएं भी सील की जाएंगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक इन राज्यों में लोग न जाएं. सीएम ने कहा कि जरूरी होने पर कुछ जिलों में सीमित समय के लिए लॉकडाउन लगाया जा सकता है. हालांकि सरकार पूर्ण लॉकडाउन के पक्ष में नहीं है. इसलिए लोगों को मास्क लगाने और शारीरिक दूरी बनाए रखने के उपाय अपनाने होंगे. बता दें कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सोमवार शाम 6 बजे गाड़ी में सवार होकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाएंगे और अनाउंस कर मास्क पहनने की अपील करेंगे.

मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ की सीमाएं सील
छत्तीसगढ़ की सीमा भी की जाएगी सीलमध्य प्रदेश में जिस रफ्तार से कोरोना के केसेस बढ़ रहे है. उसको देखते हुए महाराष्ट्र के बाद अब छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा भी सील की जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि छत्तीसगढ़ सीमा पर लोगों के अनावश्यक आवागमन को पूरी तरह से रोका जाएगा. हालांकि सामानों के लिए वाहनों की आवाजाही जारी रखी जाएगी. पड़ोसी राज्यों में स्थिति बहुत संकटपूर्ण है. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि बहुत जरूरी न होने पर इन राज्यों में न जाएं. वहीं इन राज्यों से आने वाले लोगों की जांच की जाएगी. जरूरत होने पर कुछ स्थानों पर लगाया जाएगा सीमित लॉकडाउनमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई जिलों में संडे को लॉकडाउन लगाया जा रहा है. हालांकि जिन जिलों में संक्रमण कम है, वहां रविवार को लॉकडाउन जैसे कदम नहीं उठाए जा रहे है.

नाइट कर्फ्यू के बाद भी नहीं थम रहा संक्रमण

मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां जरूरत महसूस होगी, वहां सीमित समय के लिए लॉकडाउन लगाया जा सकता है. सरकार पूर्ण लॉकडाउन के पक्ष में नहीं है, क्योंकि इससे रोजगार और काम धंधे बुरी तरह से प्रभावित होते हैं. कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और वैक्सीनेशन ही उपाय है. इसलिए लोगों को इसके लिए जागरूक किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.