रायपुर : पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में छत्तीसगढ़ सिकलसेल संस्थान के संचालक मंडल (CG Sickle Cell institute Board of Directors) की बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सहित स्वास्थ्य विभाग के सचिव,आयुष के संचालक सहित अन्य सदस्य मौजूद (Sickle Cell Institute meet in Raipur) थे .स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बैठक में प्रदेश के सभी जिलों और शासकीय मेडिकल कॉलेजों में 2 अक्टूबर तक सिकलसेल जांच एवं परामर्श केंद्र शुरू करने के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने इन केंद्रों में काम करने वाले स्टॉफ को आवश्यक प्रशिक्षण देने को कहा. स्वास्थ्य मंत्री ने वॉक-इन-इंटरव्यु के माध्यम से इसके लिए डॉक्टरों की भर्ती करने के भी निर्देश दिए.
![रायपुर में सिकलसेल संस्थान संचालक मंडल की हुई बैठक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-05-health-minister-bethak-img-7208443_05092022195913_0509f_1662388153_790.jpg)
क्या है सिकल सेल बीमारी: प्रदेश में सिकल सेल एक बड़ी समस्या है.सिकल सेल खून की एक खतरनाक बीमारी है और छत्तीसगढ़ में इस बीमारी के बहुतायत मरीज पाए जाते हैं. रक्त में जींस के अनेक सेट होते हैं. जो जन्म देने वाले माता-पिता से प्राप्त करते हैं. प्रत्येक सेट आपके शरीर में खास भूमिका निभाता है. जैसे आपकी आंखों के रंग का निर्धारण या आपकी त्वचा के रंग को तय करना. जींस के एक अन्य सेट द्वारा यह भी निर्धारित किया जाता है कि लाल रक्त कोशिकाएं कैसी बनी है और वह किस प्रकार से काम करती हैं और यह एक ऐसी विशेषता है जिसे आप अपनी आंखों से नहीं देख सकते.
कितनी रफ्तार से बढ़ रहे सिकल सेल मरीज : सिकल सेल बीमारी रक्त विकारों के समूह को कहा जाता है. जो सिकल हिमोग्लोबिन से होता है. सिकल सेल रोग होते हैं. इस बीमारी में रेड ब्लड सेल्स यानी खून की लाल कोशिका विकृति का शिकार होती है.जो हंसिए के आकार की हो जाती है. ऐसे मरीजों की औसत उम्र 48 साल होती है. यह बीमारी अनुवांशिक है यानी यह रोग पीढ़ी दर पीढ़ी चलता रहता है.
![रायपुर में सिकलसेल संस्थान संचालक मंडल की हुई बैठक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-05-health-minister-bethak-img-7208443_05092022195913_0509f_1662388153_1086.jpg)