रायपुर: बचपन का प्यार (bachpan ka pyaar) गाना गाते हुए सहदेव (Sahdev) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस गाने को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. सेलीब्रिटीज तक इस गाने को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. विज्ञापन से लेकर पुलिस के जागरुकता अभियान तक इस गाने का उपयोग किया जा रहा है. इस गाने पर बना मीम्स कुछ दिन पहले एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.
जानिए 'बचपन का प्यार' गाने के सिंगर सहदेव की पूरी कहानी
उत्तराखंड पुलिस इस गाने के जरिए लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का काम कर रहीं हैं. अपने ट्वीटर पर उत्तराखंड पुलिस ने शेयर किया है, ऐसा मेरा कहना रे, अभी कोरोना गया नहीं, मास्क लगाना तुम, भूल नहीं जाना रे
मुंबई पुलिस लोगों को साइबर सेफ्टी के लिए जागरूक करने के लिए बचपन का प्यार गाने का उपयोग कर रही है. मुंबई पुलिस ने ट्वीट किया है कि क्या आपका बचपन का प्यार सीक्रेट था? तब आपका पासवर्ड अभी भी सुरक्षित हो सकता है. बस इसमें कुछ विशेष पात्र जोड़ें.
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की भी इन दिनों इस गाने की वजह से रात की नींद उड़ गई है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है कि जब वह रात को सोने जाती हैं तो उनके दिमाग में जाने मेरी जानेमन बचपन का प्यार चलने लगता है.