रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दो क्रेन ऑपरेटरों की खौफनाक मौत हो गई. यहां एक प्लांट में पिघले हुए स्लैग के गिरने से दोनों की मौत हुई है. रविवार की सुबह रायपुर पुलिस ने इस हादसे की जानकारी मीडिया को दी है. रायपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में यह घटना हुई है. रायपुर पुलिस ने बताया कि की क्रेन ऑपरेटर्स काम कर रहे थे. इस दौरान गर्म स्लैग गिर गई. जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. काम करने वाले दोनों ऑपरेटर्स रात की शिफ्ट में यहां ड्यूटी में तैनात थे.
शनिवार की देर रात हुआ हादसा: रायपुर पुलिस ने जानकारी दी है कि यह हादसा रायपुर के सिलतरा इंडस्ट्रियल इलाके में हुई. यहां शनिवार देर रात धरसीवाड़ा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत सिलतारा में हिंदुस्तान कॉइल्स लिमिटेड में काम चल रहा था. इस दौरान क्रेन ऑपरेटर सोमू राय (30) और जितेंद्र श्रीवास (32) जो रात की शिफ्ट में थे उनकी मौत हो गई. दोनों की मौत स्टील निर्माण के दौरान भट्ठी से पिघले हुए स्लैग के गिरने से हुई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
रायपुर पुलिस ने दुर्घटना की वजह से मौत की रिपोर्ट दर्ज की है. घटना की आगे की जांच की जा रही है- रायपुर पुलिस
मृतको में एक बिहार और एक छत्तीसगढ़ का निवासी: रायपुर पुलिस ने जानकारी दी है कि मारे गए दोनों मजदूरों में से एक क्रेन ऑपरेटर सोमू राय बिहार के आरा के रहने वाले थे. जबकि श्रीवास जांजगीर चांपा के रहने वाले थे. इस हादसे ने एक बार फिर औद्यौगिक स्थल पर सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवालों को जन्म दिया है. अब देखना होगा कि इस केस की जांच रिपोर्ट में क्या खुलासा होता है.
सोर्स: पीटीआई