रायपुर : राजधानी में कोरोना संक्रमित महिला आरक्षक और एएसआई को शहीद का दर्जा दिया गया. दोनों का देवेंद्र नगर और टीकरापारा श्मशान घाट में गार्ड ऑफ ऑनर के बाद अंतिम संस्कार किया गया. कोतवाली थाना में पदस्थ महिला आरक्षक सरोज कंवर और अजाक थाना में पदस्थ एएसआई भोजराज बिसेन की कोरोना से मौत हो गई थी.
राजधानी रायपुर में कोरोना का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना का संक्रमण हर रोज लोगों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है. हजारों की संख्या में जहां लोग संक्रमित हो रहे है वहीं लगातार कोरोना से मौते भी हो रही है. शनिवार को विशेष पुलिस थाने में पदस्थ एक एएसआई और रायपुर के सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ महिला आरक्षक की कोरोना से मौत हो गई.
लॉकडाउन का असर: शनिवार के मुकाबले रविवार को कोरोना के कम केस मिले
कोरोना संक्रमित महिला आरक्षक पिछले 5 दिनों से आयुर्वेदिक अस्पताल में भर्ती थी. एएसआई बिसेन का भी इलाज चल रहा था. रविवार की रात उन्होंने अंतिम सांस ली. बिसेन लंबे समय तक क्राइम ब्रांच में पदस्थ रहे थे.
रायपुर में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
रविवार को राजधानी में कुल 2833 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 22 हजार के पार हो गई है. रायपुर में रविवार को 37 लोगों ने कोरोना की चपेट में आकर दम तोड़ दिया. राजधानी में कोरोना के चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के लिए RTPCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है.