ETV Bharat / city

LIVE: कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक सदन में पास - छत्तीसगढ़ विधानसभा से सीएम भूपेश बघेल

Live update of chhattisgarh assembly special session
विधानसभा विशेष सत्र
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 10:51 AM IST

Updated : Oct 27, 2020, 7:47 PM IST

19:46 October 27

कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक सदन में पारित

कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक विधानसभा से पास

  • विधानसभा से कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक पारित
  • कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक पारित
  • विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
  • छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र खत्म
  • 2 दिन का था विधानसभा का विशेष सत्र

19:23 October 27

सदन में उठा क्वींस क्लब में फायरिंग का मामला

विधानसभा में उठा क्वींस क्लब में फायरिंग का मामला-

  • जनता कांग्रेस के विधायक धर्मजीत सिंह ने उठाया क्वींस क्लब मामला
  • धर्मजीत सिंह का आरोप विधायकों का रास्ता रोककर क्वींस क्लब में चल रहा है अनैतिक काम
  • क्लब में अवैध शराब और नशे का कारोबार पर सरकार का नहीं है अकुंश
  • क्वींस क्लब ने सरकार के नोटिस का जवाब देना भी उचित नहीं समझा: धर्मजीत सिंह
  • मोहम्मद अकबर ने किया बचाव, कहा- क्वींस क्लब प्रबंधन ने दे दिया जवाब
  • भाजपा विधायक अजय चंद्राकर और ननकीराम कंवर ने भी भूपेश सरकार को घेरा
  • धर्मजीत सिंह ने की क्वींस क्लब की लीज रद्द करने की मांग
  • क्वींस क्लब से है मुंबई,गोवा और नाइजीरिया का कनेक्शन: धर्मजीत सिंह
  • सदन में कई सदस्यों ने जताई नशे के अवैध कारोबार को लेकर चिंता

18:52 October 27

मंडी संशोधन विधेयक पर मोहन मरकाम के संबोधन का विपक्ष ने किया बॉयकाट

छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र में कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को लेकर दिए बयान पर भाजपा नेताओं ने विरोध जताया. भाजपा विधायकों ने मोहन मरकाम के संबोधन को सुनने से इनकार कर दिया और सदन से बाहर चले गए.

16:27 October 27

भारत सरकार करें एक समर्थन मूल्य फिक्स:भूपेश बघेल

सीएम ने कहा 'मोदी एक राष्ट्र एक कानून की बात करते हैं तो फिर एक कीमत भी ले आएं. पूरे देश में समर्थन मूल्य से एक रुपये कम में भी किसी किसान का धान नहीं बिकना चाहिए. ऐसा कानून ले आए तो हमें कानून बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.'

16:16 October 27

सीएम ने रमन सिंह पर कसा तंज

सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम रमन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि 'बिहार चुनाव का पहला चरण कल है, लेकिन दुर्भाग्य ये है कि आपका नेता वहां बुलाया तक नहीं गया. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को न वहां भेजा गया और न बुलाया गया.'

16:09 October 27

सीएम ने केंद्रीय कानून पर बोला हमला

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र ने ये कानून केवल पूंजीपतियों के लिए बनाया है.ये कानून किसानों को लाभ देने वाला नहीं है. बिहार में 2006 से ये कानून लागू है जिसे हटा दिया गया. वहां निजी मंडिया है सरकारी मंडिया खत्म कर दी गई है. ऐसा एक भी किसान नहीं है जिसनें 1300 रुपये प्रति क्विंटल से ऊपर भाव में धान बेचा होगा. 

15:41 October 27

अजय चंद्राकर ने लगाए PWD मंत्री पर आरोप

बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने कहा-

नए विधानसभा के शिलान्यास पट्टिका में विधानसभा अध्यक्ष का नाम दो सांसदों के नाम के नीचे लिखा गया. ये विधानसभा अध्यक्ष की अवमानना है.राजनीतिक रूप से सांसद शक्तिशाली हो सकते है, लेकिन विधायिका के भीतर सर्वोच्च है.

15:39 October 27

बीजेपी ने विशेष सत्र बुलाये जाने पर उठाया सवाल

  • बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि क्या जरूरत पड़ गई कि विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जा रहा है,कभी ऐसे विषय पर सत्र नहीं हुआ, ऐसी सैंवेधानिक व्यवस्था भी नहीं है.
  • अजय चंद्राकर ने सदन में कहा कि ऐसी स्थिति है कि संशोधन विधेयक को उसी दिन पेश किया और पारित किया जाए.
  • बीजेपी विधायक नारायण चंदेल ने इस पर व्यवस्था की मांग की.
  • शिवरतन शर्मा ने कहा कि सरकार परंपरा को तोड़ रही है.
  • नेताप्रतिपक्ष ने इसके औचित्य पर प्रश्न खड़ा किया और आगे इस तरह की परंपरा न बने इसका अनुरोध किया.

15:37 October 27

राज्यभवन और सरकार के बीज का मसला सदन में गूंजा

सदन में राजभवन और सरकार के बीच का मसला गूंजा,बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा राज्यपाल पर टिप्पणी की गई, मर्यादा में रहने के लिए कहा गया.

संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा मुख्यमंत्री ने सैंवेधानिक अधिकार की बात कही थी,वो सदन भी जानता है किसका क्या अधिकार है.बहुमत की सरकार को सदन बुलाने से कैसे रोका जा सकता है.

15:37 October 27

विधेयक में वित्तीय ज्ञापन नहीं:रमन सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक 2022 को लेकर कहा कि विधेयक में वित्तीय ज्ञापन नहीं दिया गया है,यह अधूरा है, इसका कोई औचित्य नहीं है.बीजेपी सदस्य बृजमोहन ने कहा कि संविधान अनुरूप ये विधेयक नहीं है.

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि कृषि का कानून बना सकती है सरकार,हमने संविधान के तहत छ्त्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक पेश किया.

14:35 October 27

संसदीय सचिवों के अधिकारों का मुद्दा भी सदन में उठा

  • विपक्ष ने पूछा, सदन स्पष्ट करे कि आखिर संसदीय सचिवों की स्थिति क्या है? अजय चंद्राकर ने उठाया मामला.
  • अजय चंद्राकर ने कहा कि संसदीय सचिव अपना दौरा कार्यक्रम जारी कर रहे है. अपना ब्लड ग्रुप लिख रहे हैं. बैठकों में जा रहे हैं.
  • बृजमोहन अग्रवाल ने कहा सदन जानना चाहते हैं कि संसदीय सचिव का स्टेटस है क्या? हम चाहते हैं सदस्यों को उनका अधिकार मिले.
  • जेसीसी विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि बिहार दौरे के लिए संसदीय सचिव ने दौरा कार्यक्रम जारी किया. अब लोग पूछ रहे हैं कि ये फर्जी तो नहीं है? लोग खुद ही बेइज्जती कर रहे हैं.
  • विधि मंत्री मो.अकबर ने कहा कि यथासंभव जानकारी विपक्ष मांग रहा है तो इस मामले में यथासंभव जानकारी ली जाएगी.
  • मंत्री के बयान पर विपक्ष के सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की गई. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के निर्देशों के बाद भी शासन ने आदेश जारी नहीं किया. यह विशेषाधिकार भंग का मामला है.

14:34 October 27

बीजेपी ने दिया पीडब्ल्यूडी मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की सूचना

बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने कहा-नए विधानसभा के शिलान्यास पट्टिका में विधानसभा अध्यक्ष का नाम दो सांसदों के नाम के नीचे लिखा गया.  ये विधानसभा अध्यक्ष की अवमानना है.राजनीतिक रूप से सांसद शक्तिशाली हो सकते है, लेकिन विधायिका के भीतर सर्वोच्च है.

13:17 October 27

किसान न्याय योजना का पैसा नहीं दे सकी सरकार:बृजमोहन अग्रवाल

विधानसभा में भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा 'अभी तक सरकार राजीव गांधी किसान न्याय योजना का पैसा नहीं दे सकी है.9 महीने में तो एक बच्चे का जन्म हो जाता है,लेकिन सरकार किसानों को उनका पूरा पैसा तक नहीं दे सकी है.'

13:00 October 27

धान खरीदी को लेकर विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित

कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक पेश होने के बाद धान खरीदी की मांग को लेकर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया है. बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकार 3 हजार रुपये समर्थन मूल्य धान का दे हमें आपत्ति नहीं है,लेकिन सरकार 1 नवंबर से धान खरीदी शुरू करें. विपक्ष ने 1 नवंबर से धान खरीदी की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया है. सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित की गई है.

12:56 October 27

कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने पेश किया विधेयक,1 नवंबर से धान खरीदी की मांग

विधानसभा में कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक 2020 कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने पेश किया. बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने सदन में 1 नवंबर से धान खरीदी की मांग रखी है.

12:45 October 27

कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक सदन में किया गया पेश

विधानसभा के विशेष सत्र का आज पहला दिन है. सदन में में छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक आज पेश किया गया. 

12:21 October 27

सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित

दिवंगत नेताओं के श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यवाही शुरू कर दी गई थी. सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई है.

11:33 October 27

सदन में दिवंगत नेताओं को दी गई श्रद्धांजलि

विधानसभा सत्र के पहले दिन दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व मंत्री चनेशराम राठिया, अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व सदस्य लुईस बेक, डॉ.चन्द्रहास साहू, डॉ.राजेश्वरी प्रसाद त्रिपाठी, माधव सिंह ध्रुव, शशिप्रभा देवी को सदन में श्रद्धांजलि दी गई.

11:32 October 27

रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ट्रैक्टर में पहुंचे विधानसभा

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ट्रैक्टर से विधानसभा पहुंचे.इस दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों के हित के लिए काम कर रही है और किसान हित में नया कानून लेकर आ रही है.

11:32 October 27

कार्यमंत्रणा की बैठक शुरू,कामकाज को लेकर हो रही चर्चा

छत्तीसगढ़ विधानसभा में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक शुरू हो गई है. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में आज यहां विधानसभा के समिति कक्ष में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई.  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे सहित समिति के सदस्य बैठक में उपस्थित थे.सदन में 2 दिनों के कामकाज को लेकर चर्चा की जा रही है.

09:59 October 27

दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद शुरू होगी सदन की कार्यवाही

छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र का आज पहला दिन है. सुबह 11 बजे दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही शुरू की जाएगी. दरअसल केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार विरोध कर रही है. राज्य सरकार विधानसभा में छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक आज पेश करेगी. छत्तीसगढ़ सरकार सीधे नया कानून बनाने के बजाय राज्य के ही मंडी अधिनियम में संशोधन करने जा रही है. इससे मंडी को नियंत्रित करने का अधिकार मिल जाएगा.

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा है कि हमारा कृषि कानून किसानों से हित के लिए है, केंद्र से टकराहट के लिए नहीं है. मंडी एक्ट में संशोधन के लिए चर्चा हुई है, जिसे विधानसभा के विशेष सत्र में पेश किया जाएगा.

19:46 October 27

कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक सदन में पारित

कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक विधानसभा से पास

  • विधानसभा से कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक पारित
  • कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक पारित
  • विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
  • छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र खत्म
  • 2 दिन का था विधानसभा का विशेष सत्र

19:23 October 27

सदन में उठा क्वींस क्लब में फायरिंग का मामला

विधानसभा में उठा क्वींस क्लब में फायरिंग का मामला-

  • जनता कांग्रेस के विधायक धर्मजीत सिंह ने उठाया क्वींस क्लब मामला
  • धर्मजीत सिंह का आरोप विधायकों का रास्ता रोककर क्वींस क्लब में चल रहा है अनैतिक काम
  • क्लब में अवैध शराब और नशे का कारोबार पर सरकार का नहीं है अकुंश
  • क्वींस क्लब ने सरकार के नोटिस का जवाब देना भी उचित नहीं समझा: धर्मजीत सिंह
  • मोहम्मद अकबर ने किया बचाव, कहा- क्वींस क्लब प्रबंधन ने दे दिया जवाब
  • भाजपा विधायक अजय चंद्राकर और ननकीराम कंवर ने भी भूपेश सरकार को घेरा
  • धर्मजीत सिंह ने की क्वींस क्लब की लीज रद्द करने की मांग
  • क्वींस क्लब से है मुंबई,गोवा और नाइजीरिया का कनेक्शन: धर्मजीत सिंह
  • सदन में कई सदस्यों ने जताई नशे के अवैध कारोबार को लेकर चिंता

18:52 October 27

मंडी संशोधन विधेयक पर मोहन मरकाम के संबोधन का विपक्ष ने किया बॉयकाट

छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र में कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को लेकर दिए बयान पर भाजपा नेताओं ने विरोध जताया. भाजपा विधायकों ने मोहन मरकाम के संबोधन को सुनने से इनकार कर दिया और सदन से बाहर चले गए.

16:27 October 27

भारत सरकार करें एक समर्थन मूल्य फिक्स:भूपेश बघेल

सीएम ने कहा 'मोदी एक राष्ट्र एक कानून की बात करते हैं तो फिर एक कीमत भी ले आएं. पूरे देश में समर्थन मूल्य से एक रुपये कम में भी किसी किसान का धान नहीं बिकना चाहिए. ऐसा कानून ले आए तो हमें कानून बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.'

16:16 October 27

सीएम ने रमन सिंह पर कसा तंज

सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम रमन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि 'बिहार चुनाव का पहला चरण कल है, लेकिन दुर्भाग्य ये है कि आपका नेता वहां बुलाया तक नहीं गया. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को न वहां भेजा गया और न बुलाया गया.'

16:09 October 27

सीएम ने केंद्रीय कानून पर बोला हमला

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र ने ये कानून केवल पूंजीपतियों के लिए बनाया है.ये कानून किसानों को लाभ देने वाला नहीं है. बिहार में 2006 से ये कानून लागू है जिसे हटा दिया गया. वहां निजी मंडिया है सरकारी मंडिया खत्म कर दी गई है. ऐसा एक भी किसान नहीं है जिसनें 1300 रुपये प्रति क्विंटल से ऊपर भाव में धान बेचा होगा. 

15:41 October 27

अजय चंद्राकर ने लगाए PWD मंत्री पर आरोप

बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने कहा-

नए विधानसभा के शिलान्यास पट्टिका में विधानसभा अध्यक्ष का नाम दो सांसदों के नाम के नीचे लिखा गया. ये विधानसभा अध्यक्ष की अवमानना है.राजनीतिक रूप से सांसद शक्तिशाली हो सकते है, लेकिन विधायिका के भीतर सर्वोच्च है.

15:39 October 27

बीजेपी ने विशेष सत्र बुलाये जाने पर उठाया सवाल

  • बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि क्या जरूरत पड़ गई कि विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जा रहा है,कभी ऐसे विषय पर सत्र नहीं हुआ, ऐसी सैंवेधानिक व्यवस्था भी नहीं है.
  • अजय चंद्राकर ने सदन में कहा कि ऐसी स्थिति है कि संशोधन विधेयक को उसी दिन पेश किया और पारित किया जाए.
  • बीजेपी विधायक नारायण चंदेल ने इस पर व्यवस्था की मांग की.
  • शिवरतन शर्मा ने कहा कि सरकार परंपरा को तोड़ रही है.
  • नेताप्रतिपक्ष ने इसके औचित्य पर प्रश्न खड़ा किया और आगे इस तरह की परंपरा न बने इसका अनुरोध किया.

15:37 October 27

राज्यभवन और सरकार के बीज का मसला सदन में गूंजा

सदन में राजभवन और सरकार के बीच का मसला गूंजा,बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा राज्यपाल पर टिप्पणी की गई, मर्यादा में रहने के लिए कहा गया.

संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा मुख्यमंत्री ने सैंवेधानिक अधिकार की बात कही थी,वो सदन भी जानता है किसका क्या अधिकार है.बहुमत की सरकार को सदन बुलाने से कैसे रोका जा सकता है.

15:37 October 27

विधेयक में वित्तीय ज्ञापन नहीं:रमन सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक 2022 को लेकर कहा कि विधेयक में वित्तीय ज्ञापन नहीं दिया गया है,यह अधूरा है, इसका कोई औचित्य नहीं है.बीजेपी सदस्य बृजमोहन ने कहा कि संविधान अनुरूप ये विधेयक नहीं है.

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि कृषि का कानून बना सकती है सरकार,हमने संविधान के तहत छ्त्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक पेश किया.

14:35 October 27

संसदीय सचिवों के अधिकारों का मुद्दा भी सदन में उठा

  • विपक्ष ने पूछा, सदन स्पष्ट करे कि आखिर संसदीय सचिवों की स्थिति क्या है? अजय चंद्राकर ने उठाया मामला.
  • अजय चंद्राकर ने कहा कि संसदीय सचिव अपना दौरा कार्यक्रम जारी कर रहे है. अपना ब्लड ग्रुप लिख रहे हैं. बैठकों में जा रहे हैं.
  • बृजमोहन अग्रवाल ने कहा सदन जानना चाहते हैं कि संसदीय सचिव का स्टेटस है क्या? हम चाहते हैं सदस्यों को उनका अधिकार मिले.
  • जेसीसी विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि बिहार दौरे के लिए संसदीय सचिव ने दौरा कार्यक्रम जारी किया. अब लोग पूछ रहे हैं कि ये फर्जी तो नहीं है? लोग खुद ही बेइज्जती कर रहे हैं.
  • विधि मंत्री मो.अकबर ने कहा कि यथासंभव जानकारी विपक्ष मांग रहा है तो इस मामले में यथासंभव जानकारी ली जाएगी.
  • मंत्री के बयान पर विपक्ष के सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की गई. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के निर्देशों के बाद भी शासन ने आदेश जारी नहीं किया. यह विशेषाधिकार भंग का मामला है.

14:34 October 27

बीजेपी ने दिया पीडब्ल्यूडी मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की सूचना

बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने कहा-नए विधानसभा के शिलान्यास पट्टिका में विधानसभा अध्यक्ष का नाम दो सांसदों के नाम के नीचे लिखा गया.  ये विधानसभा अध्यक्ष की अवमानना है.राजनीतिक रूप से सांसद शक्तिशाली हो सकते है, लेकिन विधायिका के भीतर सर्वोच्च है.

13:17 October 27

किसान न्याय योजना का पैसा नहीं दे सकी सरकार:बृजमोहन अग्रवाल

विधानसभा में भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा 'अभी तक सरकार राजीव गांधी किसान न्याय योजना का पैसा नहीं दे सकी है.9 महीने में तो एक बच्चे का जन्म हो जाता है,लेकिन सरकार किसानों को उनका पूरा पैसा तक नहीं दे सकी है.'

13:00 October 27

धान खरीदी को लेकर विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित

कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक पेश होने के बाद धान खरीदी की मांग को लेकर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया है. बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकार 3 हजार रुपये समर्थन मूल्य धान का दे हमें आपत्ति नहीं है,लेकिन सरकार 1 नवंबर से धान खरीदी शुरू करें. विपक्ष ने 1 नवंबर से धान खरीदी की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया है. सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित की गई है.

12:56 October 27

कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने पेश किया विधेयक,1 नवंबर से धान खरीदी की मांग

विधानसभा में कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक 2020 कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने पेश किया. बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने सदन में 1 नवंबर से धान खरीदी की मांग रखी है.

12:45 October 27

कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक सदन में किया गया पेश

विधानसभा के विशेष सत्र का आज पहला दिन है. सदन में में छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक आज पेश किया गया. 

12:21 October 27

सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित

दिवंगत नेताओं के श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यवाही शुरू कर दी गई थी. सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई है.

11:33 October 27

सदन में दिवंगत नेताओं को दी गई श्रद्धांजलि

विधानसभा सत्र के पहले दिन दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व मंत्री चनेशराम राठिया, अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व सदस्य लुईस बेक, डॉ.चन्द्रहास साहू, डॉ.राजेश्वरी प्रसाद त्रिपाठी, माधव सिंह ध्रुव, शशिप्रभा देवी को सदन में श्रद्धांजलि दी गई.

11:32 October 27

रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ट्रैक्टर में पहुंचे विधानसभा

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ट्रैक्टर से विधानसभा पहुंचे.इस दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों के हित के लिए काम कर रही है और किसान हित में नया कानून लेकर आ रही है.

11:32 October 27

कार्यमंत्रणा की बैठक शुरू,कामकाज को लेकर हो रही चर्चा

छत्तीसगढ़ विधानसभा में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक शुरू हो गई है. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में आज यहां विधानसभा के समिति कक्ष में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई.  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे सहित समिति के सदस्य बैठक में उपस्थित थे.सदन में 2 दिनों के कामकाज को लेकर चर्चा की जा रही है.

09:59 October 27

दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद शुरू होगी सदन की कार्यवाही

छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र का आज पहला दिन है. सुबह 11 बजे दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही शुरू की जाएगी. दरअसल केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार विरोध कर रही है. राज्य सरकार विधानसभा में छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक आज पेश करेगी. छत्तीसगढ़ सरकार सीधे नया कानून बनाने के बजाय राज्य के ही मंडी अधिनियम में संशोधन करने जा रही है. इससे मंडी को नियंत्रित करने का अधिकार मिल जाएगा.

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा है कि हमारा कृषि कानून किसानों से हित के लिए है, केंद्र से टकराहट के लिए नहीं है. मंडी एक्ट में संशोधन के लिए चर्चा हुई है, जिसे विधानसभा के विशेष सत्र में पेश किया जाएगा.

Last Updated : Oct 27, 2020, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.