ETV Bharat / city

21 निगम-मंडल आयोग के लिए नियुक्ति के आदेश जारी, 91 लोगों को मिली जगह - appointment of Corporation Board and commission

21 निगम-मंडलों ( Corporation Board and commission ) में नियुक्ति के आदेश सरकार ने जारी किए हैं. 91 लोगों की नियुक्ति की गई है. जारी सूची में ज्ञानेश शर्मा (Gyanesh Sharma) को योग आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है.

appointment-of-corporation-board-and-commission-in-chhattisgarh
भूपेश बघेल
author img

By

Published : Jul 15, 2021, 10:25 PM IST

Updated : Jul 15, 2021, 10:34 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ की बहुप्रतीक्षित नियुक्तियों के आदेश जारी कर दिए गए हैं. राज्य सरकार ने आखिरकार निगम मंडल आयोग(corporation board and commission) में नियुक्तियों की सूची जारी कर दी है. ये नियुक्तियां लंबे समय से अटकी हुई थी. शासन ने 21 निगम मंडल आयोग(21 Corporation Board and Commission) के लिए नियुक्तियों के आदेश जारी कर दिए हैं. इनमें 91 लोगों को जगह मिली है.

छत्तीसगढ़ में निगम मंडल आयोग की नियुक्तियों(Corporation Board Commission appointment ) को लेकर चर्चा जोरों पर थी. लेकिन किसी तरह से इसकी पुष्टि किए जाने से नेता कतरा रहे थे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी निगम मंडल आयोग की नियुक्तियों को लेकर सवाल किया जाता था तो उनका जवाब जल्द ही नियुक्ति करने को लेकर होता था. किसी न किसी वजह से ये नियुक्तियां हर बार अटक जाती थी. आखिरकार सरकार ने आदेश जारी कर 91 लोगों को नियुक्तियां दी है. जारी सूची में ज्ञानेश शर्मा को योग आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं संदीप साहू को तेलघानी बोर्ड की जिम्मेदारी दी गई है. जितेन मुदलियार को राज्य युवा आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. अग्नि चंद्राकर को बीज विकास निगम की कमान सौंपी गई है. वहीं सर्जियस मिंज को वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है.

appointment of Corporation Board and commission in chhattisgarh
नियुक्ति की लिस्ट
appointment of Corporation Board and commission in chhattisgarh
नियुक्ति की लिस्ट
appointment of Corporation Board and commission in chhattisgarh
नियुक्ति की लिस्ट
appointment of Corporation Board and commission in chhattisgarh
नियुक्ति की लिस्ट

निगम मंडल आयोग में बड़ी हलचल: 4 विधायकों सहित 16 कांग्रेस नेताओं को मंत्री का दर्जा

दुर्ग कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष अश्विनी साहू बनाए गए हैं. जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर के अध्यक्ष पंकज शर्मा, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के अध्यक्ष प्रमोद नायक, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव के अध्यक्ष नवाजा खान, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष जवाहर वर्मा बनाए गए हैं. छत्तीसगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष राजनांदगांव की पूर्व विधायक तेजकुंवर नेताम को बनाया गया है.

रायपुर : छत्तीसगढ़ की बहुप्रतीक्षित नियुक्तियों के आदेश जारी कर दिए गए हैं. राज्य सरकार ने आखिरकार निगम मंडल आयोग(corporation board and commission) में नियुक्तियों की सूची जारी कर दी है. ये नियुक्तियां लंबे समय से अटकी हुई थी. शासन ने 21 निगम मंडल आयोग(21 Corporation Board and Commission) के लिए नियुक्तियों के आदेश जारी कर दिए हैं. इनमें 91 लोगों को जगह मिली है.

छत्तीसगढ़ में निगम मंडल आयोग की नियुक्तियों(Corporation Board Commission appointment ) को लेकर चर्चा जोरों पर थी. लेकिन किसी तरह से इसकी पुष्टि किए जाने से नेता कतरा रहे थे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी निगम मंडल आयोग की नियुक्तियों को लेकर सवाल किया जाता था तो उनका जवाब जल्द ही नियुक्ति करने को लेकर होता था. किसी न किसी वजह से ये नियुक्तियां हर बार अटक जाती थी. आखिरकार सरकार ने आदेश जारी कर 91 लोगों को नियुक्तियां दी है. जारी सूची में ज्ञानेश शर्मा को योग आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं संदीप साहू को तेलघानी बोर्ड की जिम्मेदारी दी गई है. जितेन मुदलियार को राज्य युवा आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. अग्नि चंद्राकर को बीज विकास निगम की कमान सौंपी गई है. वहीं सर्जियस मिंज को वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है.

appointment of Corporation Board and commission in chhattisgarh
नियुक्ति की लिस्ट
appointment of Corporation Board and commission in chhattisgarh
नियुक्ति की लिस्ट
appointment of Corporation Board and commission in chhattisgarh
नियुक्ति की लिस्ट
appointment of Corporation Board and commission in chhattisgarh
नियुक्ति की लिस्ट

निगम मंडल आयोग में बड़ी हलचल: 4 विधायकों सहित 16 कांग्रेस नेताओं को मंत्री का दर्जा

दुर्ग कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष अश्विनी साहू बनाए गए हैं. जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर के अध्यक्ष पंकज शर्मा, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के अध्यक्ष प्रमोद नायक, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव के अध्यक्ष नवाजा खान, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष जवाहर वर्मा बनाए गए हैं. छत्तीसगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष राजनांदगांव की पूर्व विधायक तेजकुंवर नेताम को बनाया गया है.

Last Updated : Jul 15, 2021, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.