रायपुर: शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में 89 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है. वहीं 156 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2545 हो गई है. वहीं अब एक्टिव मरीजों की संख्या 647 हो गई है.
रायपुर में कोरोना का कहर जारी है, शुक्रवार को मिले 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसमें पुरानी बस्ती के टीआई में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके अलावा उनके परिवार के 3 अन्य सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एम्स के 3 डॉक्टर और 2 पुलिस जवान में भी कोरोना संक्रमण की पहचान हुई है.