रायपुर : दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पित महिला नक्सली ने आत्महत्या कर ली थी. इसे लेकर प्रदेश में राजनीति तेज हो गई है. इसकी जांच के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया है. मंगलवार देर शाम सरेंडर नक्सली पांडे कवासी ने बाथरूम में चुन्नी से लटक कर आत्महत्या कर ली थी. महिला के आत्महत्या करने के बाद उनके परिजनों ने पुलिस वालों पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.
जेसीसी(जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा 'दंतेवाड़ा में महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उनके परिजनों के अनुसार युवती और उसकी सहेली को लगातार पुलिस प्रताड़ित कर रही थी. उन्हें फर्जी सरेंडर कहने को कहा जा रहा था और एनकाउंटर की धमकी भी दी जा रही थी. यह सब जानकारी उसके पति ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को और अपने परिवार को दी थी.'
सरेंडर महिला नक्सली के आत्महत्या को लेकर उठे सवाल
अमित जोगी ने कहा कि 'जेसीसी(जे) ने एक जांच दल का गठन किया गया है. पुलिस हिरासत में किसी की मौत होती है तो उसमें मजिस्ट्रेट जांच होनी चाहिए. सरकार को भी इसकी उच्च स्तरीय जांच करनी चाहिए.' अमित जोगी ने मृतका के परिवार को 50 लाख मुआवजा और परिवार के सदस्य को नौकरी देने की मांग की है.
जांच दल के सदस्य
जेसीसी(जे) पार्टी महासचिव नवनीत चांद की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया है. जांच समिति 3 दिन में अपनी जांच रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को प्रस्तुत करेगी.
- नवनीत चांद
- सुजीत कर्मा, दंतेवाड़ा
- जमुना चन्द्रय्या