ETV Bharat / city

जेसीसीजे से हरिदास भारद्वाज ने राज्यसभा के लिए भरा नामांकन, अमित जोगी ने सभी विधायकों से मांगा समर्थन - राज्यसभा नामांकन पर अमित जोगी का बयान

राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन के राज्यसभा सदस्य के लिए नामांकन भरने के बाद सीएम भूपेश बघेल निर्विरोध चुने जाने का दावा कर रहे थे. लेकिन अब जेसीसीजे की तरफ से पार्टी के सीनियर लीडर डॉ हरिदास भारद्वाज ने राज्यसभा के लिए नामांकन दर्ज किया हैं. जिससे अब 10 जून को राज्यसभा सदस्य के लिए चुनाव होंगे. (JCCJ leader Haridas Bhardwaj filed nomination for Rajya Sabha)

JCCJ leader Haridas Bhardwaj filed nomination for Rajya Sabha
जेसीसीजे से हरिदास भारद्वाज ने राज्यसभा के लिए भरा नामांकन
author img

By

Published : May 31, 2022, 3:51 PM IST

Updated : May 31, 2022, 4:27 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ से राज्यसभा नामांकन का आज आखिरी दिन है. कांग्रेस पार्टी से राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन ने अपना नामांकन दाखिल किया है. वहीं अब जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे (JCCJ) से पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ नेता डॉ हरिदास भारद्वाज ने राज्यसभा के लिए नामांकन दर्ज किया हैं. नामांकन दर्ज करने के बाद जेसीसीजे छत्तीसगढ़ के सभी विधायकों से नैतिकता के आधार पर भारद्वाज को समर्थन देने का आग्रह कर रही है.

जेसीसीजे से हरिदास भारद्वाज ने राज्यसभा के लिए भरा नामांकन

जेसीसीजे सभी विधायकों से मांग रही समर्थन : जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने बताया कि "हरिदास भारद्वाज के राज्यसभा नामांकन से सच्चे छत्तीसगढ़वाद की नींव और मजबूत हुई है. साथ ही फर्जी छत्तीसगढ़वाद चलाने वाले मुख्यमंत्री की पोल खुली गयी है. डॉ हरिदास भारद्वाज जी के राज्यसभा नामंकन का कारण राजनीतिक नहीं, नैतिक है. ये दिल्लीवाद बनाम छत्तीसगढ़वाद की लड़ाई है". (JCCJ leader Haridas Bhardwaj filed nomination for Rajya Sabha )

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से राज्यसभा सांसद के लिए राजीव शुक्ला और रंजीत रजन ने दाखिल किया नामांकन

जेसीसीजे से हरिदास भारद्वाज ने राज्यसभा के लिए भरा नामांकन: अमित जोगी ने आगे बताया कि "स्थानीय कांग्रेस नेताओं और तीन करोड़ छत्तीसगढ़वासियों में से किसी को भी योग्य न समझना और बाहरी प्रत्याशियों को निरंतर आयातित कर छत्तीसगढ़ पर थोपना, छत्तीसगढ़ की गरिमा को कुरेद-कुरेद कर मिटाना है. कांग्रेस हाईकमान का लगाव छत्तीसगढ़ के धन से है, मन से नहीं. हम हार-जीत के लिये नहीं लड़ रहे हैं. दोनों बाहरी प्रत्याशियों को निर्विरोध चुनने नहीं देने में ही हमारी नैतिक जीत है.बाहरी प्रत्याशियों के विरोध में, डॉ हरिदास भारद्वाज जी का राज्यसभा नामांकन छत्तीसगढ़वाद के राजनीतिक पथ पर एक मील का पत्थर साबित होगा. डॉ हरिदास भारद्वाज जी के नामांकन के प्रस्तावक 3 विधायक नहीं बल्कि 3 करोड़ छत्तीसगढ़वासी हैं".

रायपुर: छत्तीसगढ़ से राज्यसभा नामांकन का आज आखिरी दिन है. कांग्रेस पार्टी से राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन ने अपना नामांकन दाखिल किया है. वहीं अब जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे (JCCJ) से पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ नेता डॉ हरिदास भारद्वाज ने राज्यसभा के लिए नामांकन दर्ज किया हैं. नामांकन दर्ज करने के बाद जेसीसीजे छत्तीसगढ़ के सभी विधायकों से नैतिकता के आधार पर भारद्वाज को समर्थन देने का आग्रह कर रही है.

जेसीसीजे से हरिदास भारद्वाज ने राज्यसभा के लिए भरा नामांकन

जेसीसीजे सभी विधायकों से मांग रही समर्थन : जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने बताया कि "हरिदास भारद्वाज के राज्यसभा नामांकन से सच्चे छत्तीसगढ़वाद की नींव और मजबूत हुई है. साथ ही फर्जी छत्तीसगढ़वाद चलाने वाले मुख्यमंत्री की पोल खुली गयी है. डॉ हरिदास भारद्वाज जी के राज्यसभा नामंकन का कारण राजनीतिक नहीं, नैतिक है. ये दिल्लीवाद बनाम छत्तीसगढ़वाद की लड़ाई है". (JCCJ leader Haridas Bhardwaj filed nomination for Rajya Sabha )

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से राज्यसभा सांसद के लिए राजीव शुक्ला और रंजीत रजन ने दाखिल किया नामांकन

जेसीसीजे से हरिदास भारद्वाज ने राज्यसभा के लिए भरा नामांकन: अमित जोगी ने आगे बताया कि "स्थानीय कांग्रेस नेताओं और तीन करोड़ छत्तीसगढ़वासियों में से किसी को भी योग्य न समझना और बाहरी प्रत्याशियों को निरंतर आयातित कर छत्तीसगढ़ पर थोपना, छत्तीसगढ़ की गरिमा को कुरेद-कुरेद कर मिटाना है. कांग्रेस हाईकमान का लगाव छत्तीसगढ़ के धन से है, मन से नहीं. हम हार-जीत के लिये नहीं लड़ रहे हैं. दोनों बाहरी प्रत्याशियों को निर्विरोध चुनने नहीं देने में ही हमारी नैतिक जीत है.बाहरी प्रत्याशियों के विरोध में, डॉ हरिदास भारद्वाज जी का राज्यसभा नामांकन छत्तीसगढ़वाद के राजनीतिक पथ पर एक मील का पत्थर साबित होगा. डॉ हरिदास भारद्वाज जी के नामांकन के प्रस्तावक 3 विधायक नहीं बल्कि 3 करोड़ छत्तीसगढ़वासी हैं".

Last Updated : May 31, 2022, 4:27 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.