रायपुर: शहर के होटल कारोबारी एनसी नाहर और ठेकेदार आशीष अग्रवाल, कवर्धा के कारोबारी कन्हैया अग्रवाल, जशपुर के कारोबारी विनोद जैन के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई जारी है. सूत्रों के मुताबिक अबतक कारोबारियों के ठिकाने से 10 करोड़ से ज्यादा के जेवरात और कई दस्तावेज मिले हैं.
छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग का छापा, रायपुर, कवर्धा, दुर्ग, बिलासपुर, जशपुर में रेड
3 दिन से आयकर विभाग की कार्रवाई जारी
9 मार्च को दर्जनों गाड़ी में आयकर विभाग के अधिकारियों ने सुबह 5 बजे एक साथ रायपुर, कवर्धा और जशपुर के कारोबारियों के घरों और दफ्तरों पर एक साथ छापा मारा. इस कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मच गया. सूत्रों के मुताबिक कारोबारियों के घर से कंप्यूटर, पेन ड्राइव और कई कागजात मिले हैं. कारोबारियों के कर्मचारी और रिश्तेदारों के पास कई जेवरात भी मिले हैं, जिनके बिल नहीं है. छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की कार्रवाई अभी 1 से 2 दिन और चल सकती है.