रायपुर : हिन्दू धर्म में देवी देवताओं को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय बताए गए हैं. जाने अनजाने में हुई भूल से कई बार देवी देवता हमसे रूठ जाते हैं और बनते काम बिगड़ने शुरू हो जाते हैं. घर में पैसों की किल्लत शुरू हो जाती है. मां लक्ष्मी को धन धान्य की देवी माना जाता है. यदि जातक कुछ उपाय कर लें तो देवी लक्ष्मी बहुत जल्द प्रसन्न होती हैं. तो चलिए जानते हैं मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के (Mata Lakshmi Puja on Friday) उपाय.
घी का दीपक जलाएं : गाय के घी को हिन्दू धर्म में बहुत पवित्र माना गया है. माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए गाय के घी का दीपक ईशान कोण में जलाना चाहिए. इस बात का ध्यान रखें कि दीपक जलाने के लिए लाल रंग के सूती धागे का प्रयोग करें और दीपक में थोड़ा सा केसर भी डाल लें. इससे माँ लक्ष्मी की कृपा आप पर बरसेगी.
कुंवारी कन्याओं को भोजन कराएं : छोटी बच्चियों और कुंवारी लड़कियों को हिन्दू धर्म में देवी भगवती के रूप में पूजा जाता है. यदि आप चाहते हैं कि आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बरसे तो शुक्रवार को 7 कुंवारी कन्याओं को अपने घर में बुलाकर उन्हें भोजन बनाकर खिलाएं. भोजन में उन्हें खीर जरूर दें. इसके बाद उन कन्याओं को लाल चुनरी भेंट करें.
केसर की टिक्कियां रखें : शुक्रवार के दिन 12 केसर की टिक्कियां लें. फिर उन टिक्कियों को शाम के वक्त सूर्यास्त होने से पहले घर की छत पर खोल कर रख दें. उसके बाद उन टिक्कियों को ऐसे ही पड़ा रहने दें. टिक्कियां कुछ दिनों में अपने आप सूख जाएंगी. इस उपाय को करने से देवी भगवती बहुत जल्दी खुश होती हैं और जातक के घर खुशियों का वास होता है.
मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं : मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए शुक्रवार के दिन घर में अपने हाथों से गाय के दूध की खीर बनायें. खीर में इलायची जरूर डालें. फिर खीर को बर्तन में डालकर मां लक्ष्मी के मंदिर में जाएं. वहां जाकर मां को अपने हाथों की बनी खीर का भोग लगाएं. आपके घर में बहुत जल्द आर्थिक दिक्कत खत्म होगी और धन के रास्ते खुलने (Mata Lakshmi will shower wealth) लगेंगे.
दुर्गा कवच का पाठ करें : हर शुक्रवार अमृत काल में उठकर स्नान करें. उसके बाद अथ श्री दुर्गा कवच का पाठ करें, फिर दुर्गा स्तुति करें. फिर देवी भगवती की आरती करें. इससे सौभाग्य में वृद्धि होती है.