ETV Bharat / city

रायपुर के ज्वेलर्स से 63.63 लाख की ज्वेलरी की धोखाधड़ी - Raipur latest news

Fraud from jewelers of Sadar Bazar Raipur रायपुर के सदर बाजार के दो ज्वेलरी व्यापारियों से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. ओडिशा के बलांगीर का सराफा व्यापारी ग्राहकों को जेवर दिखाने के नाम पर लगभग 63 लाख रुपये के गहने ले गया और वापस नहीं किया. आरोपी ज्वेलर दुकान बंद कर फरार है. पुलिस जांच कर रही है. Raipur latest news

Fraud from jewelers of Sadar Bazar Raipur
रायपुर के सदर बाजार के ज्वेलर्स से धोखाधड़ी
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 8:15 AM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर के दो ज्वेलर्स से लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि वह भी ज्वेलर है. उसकी दुकान कांटा भांजी बलांगीर ओडिशा में है. उसने सदर बाजार के दो ज्वेलर्स से 63 लाख 63 हजार 23 रुपए की सोने और डायमंड की ज्वेलरी ग्राहक को पसंद कराने के लिए लेकर गया था. उसके बाद ज्वेलर अपनी ज्वेलरी शॉप बंद करके फरार हो गया. पीड़ित व्यापारियों की शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 406 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है.Fraud from jewelers of Sadar Bazar Raipur

सराफा व्यवसायी को लगाया चुना: यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां प्रियदर्शनी नगर निवासी सदर बाजार स्थित एएस ज्वेलर्स के संचालक संजय कुमार जैन ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट के अनुसार प्रार्थी व एक अन्य सराफा व्यवसायी पलाश चौरडिया से कांटाभांजी निवासी घनश्याम सोनी प्रोपराइटर लक्ष्मी ज्वेलर्स ग्राहकों को दिखाने के नाम पर 63 लाख 63 हजार का जेवर ले गया, लेकिन वापस नहीं किया. इतना ही नहीं बल्कि अपनी दुकान बंद कर फरार हो गया है. उसका मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है. लगातार संपर्क नहीं होने पर कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया गया है.

दुर्ग में पैनकार्ड अपडेट करने का झांसा देकर बुजुर्ग से लाखों की ठगी

क्या कहते हैं अफसर: कोतवाली थाना प्रभारी उमेंद्र कुमार टंडन ने बताया कि प्रार्थी ने शिकायत की है कि उसके एएस ज्वेलर्स से 14 जून को लक्ष्मी ज्वेलर्स मेन रोड कांटाभांजी का संचालक घनश्याम सोनी 27 लाख 10 हजार 870 रुपए के सोने के जेवर ग्राहक को पसंद करवाने के लिए 4 से 6 दिनों के लिए लेकर गया, वह 1 माह तक वापस नहीं आया. तब प्रार्थी द्वारा पता करने पर जानकारी मिली कि ज्वेलर घनश्यान सोनी अपनी दुकान बंद करके भाग गया है. प्रार्थी ने इस बात की जानकारी अपने साथी मीनाक्षी ज्वेलर्स के प्रोपाइटर/ पार्टनर पलाश चौरडिया को दी, तो उसने बताया कि घनश्याम सोनी ने मीनाक्षी ज्वेलर्स से 36,52,153 रुपए के जेवर लिए हैं. इसमें सोने व डायमंड के आभूषण शामिल हैं. प्रार्थी की शिकायत के बाद मामला पंजीबद्ध कर लिया है. आरोपी की पतासाजी के लिए अब टीम रवाना की जाएगी.

रायपुर: राजधानी रायपुर के दो ज्वेलर्स से लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि वह भी ज्वेलर है. उसकी दुकान कांटा भांजी बलांगीर ओडिशा में है. उसने सदर बाजार के दो ज्वेलर्स से 63 लाख 63 हजार 23 रुपए की सोने और डायमंड की ज्वेलरी ग्राहक को पसंद कराने के लिए लेकर गया था. उसके बाद ज्वेलर अपनी ज्वेलरी शॉप बंद करके फरार हो गया. पीड़ित व्यापारियों की शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 406 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है.Fraud from jewelers of Sadar Bazar Raipur

सराफा व्यवसायी को लगाया चुना: यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां प्रियदर्शनी नगर निवासी सदर बाजार स्थित एएस ज्वेलर्स के संचालक संजय कुमार जैन ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट के अनुसार प्रार्थी व एक अन्य सराफा व्यवसायी पलाश चौरडिया से कांटाभांजी निवासी घनश्याम सोनी प्रोपराइटर लक्ष्मी ज्वेलर्स ग्राहकों को दिखाने के नाम पर 63 लाख 63 हजार का जेवर ले गया, लेकिन वापस नहीं किया. इतना ही नहीं बल्कि अपनी दुकान बंद कर फरार हो गया है. उसका मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है. लगातार संपर्क नहीं होने पर कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया गया है.

दुर्ग में पैनकार्ड अपडेट करने का झांसा देकर बुजुर्ग से लाखों की ठगी

क्या कहते हैं अफसर: कोतवाली थाना प्रभारी उमेंद्र कुमार टंडन ने बताया कि प्रार्थी ने शिकायत की है कि उसके एएस ज्वेलर्स से 14 जून को लक्ष्मी ज्वेलर्स मेन रोड कांटाभांजी का संचालक घनश्याम सोनी 27 लाख 10 हजार 870 रुपए के सोने के जेवर ग्राहक को पसंद करवाने के लिए 4 से 6 दिनों के लिए लेकर गया, वह 1 माह तक वापस नहीं आया. तब प्रार्थी द्वारा पता करने पर जानकारी मिली कि ज्वेलर घनश्यान सोनी अपनी दुकान बंद करके भाग गया है. प्रार्थी ने इस बात की जानकारी अपने साथी मीनाक्षी ज्वेलर्स के प्रोपाइटर/ पार्टनर पलाश चौरडिया को दी, तो उसने बताया कि घनश्याम सोनी ने मीनाक्षी ज्वेलर्स से 36,52,153 रुपए के जेवर लिए हैं. इसमें सोने व डायमंड के आभूषण शामिल हैं. प्रार्थी की शिकायत के बाद मामला पंजीबद्ध कर लिया है. आरोपी की पतासाजी के लिए अब टीम रवाना की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.