ETV Bharat / city

दिल्ली की तर्ज पर बिलासपुर के सरकारी स्कूलों का होगा कायाकल्प, पहले चरण में पांच स्कूलों का चयन - Bilaspur Municipal Corporation Smart City Area

बिलासपुर के सभी सरकारी स्कूलों को स्मार्ट स्कूल में तब्दील किया (All schools of Bilaspur Smart City will be upgraded)जाएगा. इसके लिए निगम ने टेंडर निकाले हैं. आत्मानंद स्कूल में एडमिशन को लेकर हो रही मारामारी को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया गया है.

All schools of Bilaspur Smart City will be upgraded
बिलासपुर स्मार्ट सिटी के सभी स्कूल होंगे अपग्रेड
author img

By

Published : May 6, 2022, 4:04 PM IST

बिलासपुर : स्वामी आत्मानन्द स्कूलों में पढ़ने की रुचि को देखते हुए नगर निगम स्मार्ट सिटी एरिया (Bilaspur Municipal Corporation Smart City Area)के सभी स्कूलों को स्मार्ट बनाने प्रक्रिया शुरू कर दी है. निगम स्मार्ट सिटी योजना के तहत एरिया बेस्ड डेवलपमेंट में आने वाले स्कूलों को स्मार्ट बनाया जाएगा. जिससे निचले तबके के लोगों को भी अच्छी और गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिल सके. इसके लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने टेण्डर जारी किया है.

बिलासपुर स्मार्ट सिटी के सभी स्कूल होंगे अपग्रेड

पांच हिंदी मीडियम स्कूलों का चयन : बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने शहर के 5 हिंदी मीडियम स्कूलों का चयन (Five schools of Bilaspur corporation will become smart) किया है. इन स्कूलों में स्वामी आत्मानंद स्कूल की तरह व्यवस्था तो रहेगी साथ ही स्मार्ट क्लास की भी व्यवस्था की जाएगी. सभी क्लास रूम में एलईडी टीवी लगाकर इंटरनेट से जोड़ा जाएगा और देश में मुफ्त शिक्षा देने वाले शिक्षकों का लेक्चर करवाने की व्यवस्था की जाएगी. बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के डायरेक्टर और नगर निगम के कमिश्नर अजय त्रिपाठी ने बताया कि इस हिंदी मीडियम स्कूलों को निजी स्कूलो की तर्ज पर तैयार किया जाएगा.

दिल्ली की तर्ज पर बनेंगे स्कूल : छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार ने दिल्ली सरकार की तर्ज पर अब काम करना शुरू कर दिया है. जिस तरह दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूल और चिकित्सा को लेकर क्रांतिकारी कार्य किए हैं. उसी तरह छत्तीसगढ़ सरकार भी स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति सजग नजर आ रही है, और बेहतर व्यवस्था के साथ बेहतर चिकित्सा सुविधा और शिक्षा सुविधा पर ध्यान दे रही है.


आत्मानंद स्कूल में एडमिशन की मारामारी : जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश के लिए इस वर्ष बंपर आवेदन जमा हुए हैं.कक्षा एक के 370 सीटों के लिए 6000 से अधिक आवेदन जमा आए हैं, तो वहीं अन्य कक्षाओं को मिलाकर कुल 12 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिले में लाल लाजपत राय अंग्रेजी माध्यम स्कूल, तारबाहर स्कूल, मंगला, लिंगियाडीह, चकरभाठा मस्तूरी, बिल्हा सहित आठ स्कूल संचालित हैं. अभिभावक इन स्कूलों को निजी स्कूलों का विकल्प मानते हैं. यही कारण है कि प्रवेश के लिए मारामारी की स्थिति है. जिसे ध्यान में रखकर नगर निगम प्रशासन स्मार्ट सिटी एरिया के स्कूलों को आत्मानन्द स्कूलों की तरह बनाने में जुटा है.

पहले चरण में स्कूलों का चयन : पहले चरण में अंबेडकर स्कूल, लालबहादुर स्कूल, देवकीनंदन स्कूल, कुदुदंड पानी टँकी स्कूल, तिलक नगर स्कूल को डेवलप किया जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बिलासपुर में अल्प प्रवास के दौरान तीन नए आत्मानन्द स्कूल खोलने की घोषणा की थी. नए स्कूल में लाल बहादुर शास्त्री उच्चतर माध्यमिक शाला में पहली से 12वीं तक, अंबेडकर उच्चतर माध्यमिक शाला में पहली से 12वीं तक और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तिलक नगर में पहली से 8 वीं तक आत्मानंद स्कूल खोलने की घोषणा की गई है.

बिलासपुर : स्वामी आत्मानन्द स्कूलों में पढ़ने की रुचि को देखते हुए नगर निगम स्मार्ट सिटी एरिया (Bilaspur Municipal Corporation Smart City Area)के सभी स्कूलों को स्मार्ट बनाने प्रक्रिया शुरू कर दी है. निगम स्मार्ट सिटी योजना के तहत एरिया बेस्ड डेवलपमेंट में आने वाले स्कूलों को स्मार्ट बनाया जाएगा. जिससे निचले तबके के लोगों को भी अच्छी और गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिल सके. इसके लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने टेण्डर जारी किया है.

बिलासपुर स्मार्ट सिटी के सभी स्कूल होंगे अपग्रेड

पांच हिंदी मीडियम स्कूलों का चयन : बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने शहर के 5 हिंदी मीडियम स्कूलों का चयन (Five schools of Bilaspur corporation will become smart) किया है. इन स्कूलों में स्वामी आत्मानंद स्कूल की तरह व्यवस्था तो रहेगी साथ ही स्मार्ट क्लास की भी व्यवस्था की जाएगी. सभी क्लास रूम में एलईडी टीवी लगाकर इंटरनेट से जोड़ा जाएगा और देश में मुफ्त शिक्षा देने वाले शिक्षकों का लेक्चर करवाने की व्यवस्था की जाएगी. बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के डायरेक्टर और नगर निगम के कमिश्नर अजय त्रिपाठी ने बताया कि इस हिंदी मीडियम स्कूलों को निजी स्कूलो की तर्ज पर तैयार किया जाएगा.

दिल्ली की तर्ज पर बनेंगे स्कूल : छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार ने दिल्ली सरकार की तर्ज पर अब काम करना शुरू कर दिया है. जिस तरह दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूल और चिकित्सा को लेकर क्रांतिकारी कार्य किए हैं. उसी तरह छत्तीसगढ़ सरकार भी स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति सजग नजर आ रही है, और बेहतर व्यवस्था के साथ बेहतर चिकित्सा सुविधा और शिक्षा सुविधा पर ध्यान दे रही है.


आत्मानंद स्कूल में एडमिशन की मारामारी : जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश के लिए इस वर्ष बंपर आवेदन जमा हुए हैं.कक्षा एक के 370 सीटों के लिए 6000 से अधिक आवेदन जमा आए हैं, तो वहीं अन्य कक्षाओं को मिलाकर कुल 12 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिले में लाल लाजपत राय अंग्रेजी माध्यम स्कूल, तारबाहर स्कूल, मंगला, लिंगियाडीह, चकरभाठा मस्तूरी, बिल्हा सहित आठ स्कूल संचालित हैं. अभिभावक इन स्कूलों को निजी स्कूलों का विकल्प मानते हैं. यही कारण है कि प्रवेश के लिए मारामारी की स्थिति है. जिसे ध्यान में रखकर नगर निगम प्रशासन स्मार्ट सिटी एरिया के स्कूलों को आत्मानन्द स्कूलों की तरह बनाने में जुटा है.

पहले चरण में स्कूलों का चयन : पहले चरण में अंबेडकर स्कूल, लालबहादुर स्कूल, देवकीनंदन स्कूल, कुदुदंड पानी टँकी स्कूल, तिलक नगर स्कूल को डेवलप किया जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बिलासपुर में अल्प प्रवास के दौरान तीन नए आत्मानन्द स्कूल खोलने की घोषणा की थी. नए स्कूल में लाल बहादुर शास्त्री उच्चतर माध्यमिक शाला में पहली से 12वीं तक, अंबेडकर उच्चतर माध्यमिक शाला में पहली से 12वीं तक और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तिलक नगर में पहली से 8 वीं तक आत्मानंद स्कूल खोलने की घोषणा की गई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.