रायपुर : छत्तीसगढ़ के पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि ''रायपुर शहर की जनता को जल्दी एक्सप्रेस वे (Expressway in Raipur) की सौगात मिलने वाली है, बता दें कि एक्सप्रेस वे के पुनर्निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है और जल्दी ही इसका लोकार्पण किया जाएगा. बता दें साल 2018 में एक्सप्रेसवे को लोकार्पण किया गया था. लेकिन भ्रष्टाचार और सड़क धंसने से हादसे के बाद सरकार ने इसे बंद करा दिया. बाद में इस मामले को लेकर सरकार ने अलग-अलग एजेंसियों से जांच कराई. जिसमें कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए थे. जिसके बाद ठेकेदार से एक बार फिर एक्सप्रेस वे का काम शुरु करवाया गया था.
कब हुआ था लोकार्पण : साल 2018 में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले ही तत्कालीन भाजपा सरकार ने एक्सप्रेस वे का लोकार्पण किया था. बता दें कि 313 करोड़ रुपए की लागत से इसका निर्माण करवाया गया था. बाद में सड़क धंसने कारण इसकी गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े हुए इसकी जांच सरकार ने कराई थी.
लॉकडाउन के दौरान मरम्मत का कार्य प्रभावित : एक्सप्रेस वे निर्माण में हुई लापरवाही के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई करते हुए इसे दोबारा निर्माण कराने का कार्य शुरू कराया गया था. लेकिन कोरोना संक्रमण के दौरान लगे लॉकडाउन में यह काम प्रभावित रहा. जैसे ही स्थितियां सामान्य हुई लगातार एक्सप्रेसवे का कार्य जारी था. पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने यह साफ कर दिया है कि ''जल्द ही रायपुर शहर की जनता को एक्सप्रेस वे की सौगात मिलने वाली(Expressway gift to Raipur residents) है.''
क्या होगा फायदा : तत्कालीन भाजपा सरकार ने शहर में यातायात के दबाव को कम करने के लिए रायपुर धमतरी में चलने वाली छोटी रेल लाइन को बंद करके वहां एक्सप्रेस-वे का निर्माण करवाया (Expressway from Raipur to Dhamtari) था. वहीं अब पुनर्निर्माण के बाद जल्द ही शहर की जनता को एक्सप्रेसवे की सौगात मिलेगी. इससे शहर हमें यातायात का दबाव भी कम होगा, बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेस वे की सड़क शुरू होने के बाद नवा रायपुर और रायपुर की दूरी को 25 से 30 मिनट में ही पूरी कर ली जाएगी. वहीं इसकी शुरुआत होने से रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने में भी लोगों को आसानी होगी.
कितना हुआ निर्माण कार्य : लोक निर्माण मंत्री साहू ने बताया कि '' छत्तीसगढ़ में पिछले साढ़ें 3 साल में 1517 करोड़ रुपए की लागत से कुल 172 पुलों का निर्माण कराया गया है. इनमें लगभग 548 करोड़ रुपए के 17 नग ROB और फ्लाईओवर शामिल (road construction in chhattisgarh) है.''
नए तरीके से बन रही है सड़क : लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि "कोरोना संकट के कारण निर्माण कार्य प्रभावित नहीं हुए और राज्य की जनता के आवागमन के सहूलियत के लिए लोक निर्माण विभाग लगातार काम कर रहा है. आम लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए अब खराब सड़कों के पेच रिपेयरिंग करने के बजाए पूरी सड़क पर नया डामरीकरण कराया जा रहा है .ताकि सड़कों की गुणवत्ता बनी (Asphaltization of roads in Chhattisgarh)रहे. प्रदेश में पहले सिंगल लेन की सड़कों की संख्या ज्यादा थी. लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब ज्यादातर सिंगल लेन सड़कों को डबल लेन में बदल दिया गया है ताकि आवागमन में किसी प्रकार की समस्या ना हो और नागरिकों को इसका लाभ मिले"