रायपुर: कोरोना संक्रमण के दौरान देशभर में लॉकडाउन है, ऐसे में काशीराम नगर के 52 वर्षीय अख्तर हुसैन कुरैशी लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए घरों में ही रहने का संदेश दे रहे हैं. ETV भारत से बातचीत के दौरान अख्तर ने बताया कि एक ओर जहां पुलिस दिनरात एक करके काम कर रही है, वहीं दूसरी ओर कई लोग ऐसे हैं जो कोरोना वायरस की गंभीरता को नहीं समझ रहे और बेवजह इधर-उधर घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसलिए वे लोगों को जागरूक करने के लिए हाथ में तिरंगा लेकर उनसे घर में रहने की अपील कर रहे हैं.
अख्तर रोज सुबह 10 बजे ही घर से निकल जाते हैं. वे सभी मुख्य चौक-चौराहों पर खड़े होकर लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील करते हैं. अख्तर ने कहा कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर हम कोरोना को खुद से दूर कर सकते हैं, घर में रहकर ही खुद को और समाज को कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित रख सकते हैं.