दुर्ग/भिलाई : भूपेश सरकार ने गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की थीम पर अपने कार्यकाल का तीसरा और छत्तीसगढ़ का 21वां बजट पेश किया. इस दौरान सीएम बघेल ने प्रदेश के विकास के लिए कई बड़ी सौगातें दी. इससे ट्विनसिटी दुर्ग भिलाई भी अछूता नहीं रहा. सीएम ने दुर्ग में हाफ वे सेंटर बनाए जाने की घोषणा की. निकुम में शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय तो पाटन के शासकीय महाविद्यालय के लिए नवीन भवन निर्माण की घोषणा की. सीएम बघेल ने भिलाई रिसाली में स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 30 बिस्तर का अस्पताल बनाने का भी ऐलान किया. ऐसे में ETV भारत की टीम ने भूपेश सरकार के बजट को लेकर जनप्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों से बजट को लेकर चर्चा की.
बजट 2021: सी-मार्ट स्टोर की स्थापना से लोगों को मिलेगा रोजगार !
'चिकित्सा के क्षेत्र में किया काम'
अनिता तिवारी कहती हैं कि सीएम भूपेश बघेल ने बजट में कई सौगातें दी हैं. चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल का शासकीयकरण होने से मेडिकल स्टूडेंट्स को पढ़ाई के लिए भारी राशि खर्च नहीं करनी पड़ेगी. मेडिकल कॉलेज का सरकारी होने का फायदा उपचार के रूप में जिलेवासियों को मिलेगा. सरकार का यह बजट जन कल्याणकारी बजट है. शिक्षा रोजगार स्वास्थ्य सभी पर फोकस किया गया.
'युवाओं को किया नजरअंदाज'
भूपेश सरकार ने चुनाव से पहले जो वादे किए थे उसे पूरा करने में नाकामयाब साबित हो रही है. वरुण जोशी ने कहा कि सरकार ने बेरोजगार युवाओं को रोजगारी भत्ता देने की बात कही थी, लेकिन अब तक रोजगार भत्ता नहीं मिल पाया. पिछली पुलिस भर्ती को रद्द कर दिया गया. लगातार बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. तमाम युवाओं को भूपेश सरकार के इस बजट पर उम्मीद थी कि रोजगार के क्षेत्र में प्रयास किए जाएंगे, लेकिन इस बजट में उन्होंने युवाओं को नजरअंदाज कर दिया.
दुर्ग को मिली ये सौगातें
- रिसाली में 30 बिस्तर अस्पताल
- चंदूलाल मेडिकल कॉलेज का शासकीयकरण
- पाटन में नवीन ऊर्जा शिक्षा उद्यान स्थापित किया जाएगा
- पाटन में प्रीमैट्रिक अनुसूचित बालक छात्रावास
- निकुम में शासकीय महाविद्यालय के नए भवन का निर्माण