रायपुर : छत्तीसगढ़ में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के नाम पर चंदा इकट्ठा किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के जनरल सेक्रेटरी चंपत राय को पत्र लिखा है. इस पत्र में राम मंदिर के नाम पर चंदा मांगने वाली संस्थाओं की सूची मांगी गई है.
पढ़ें- SPECIAL: धान खरीदी ने तोड़ा 20 साल का रिकॉर्ड, लेकिन अब भी उठ रहे सवाल
मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने अपने पत्र में कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश में समर्पण राशि इकट्ठा की जा रही है. इसकी आड़ में कई जगहों से उगाही और धोखाधड़ी की खबर भी आ रही है. इस तरह बिलासपुर में एक महिला पर श्रीराम जन्मभूमि निर्माण के लिए अवैध रूप से चंदा वसूली करने पर उनके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने पत्र में कहा है कि राम मंदिर निर्माण के लिए जनमानस से चंदा इकठ्ठा करने वाली संस्थाओं की सूची जारी कराने का कष्ट करेंगे. ताकि उगाही करने वाली संस्थाओं को रोका जा सके.
इस पत्र को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस धन संग्रह में अधिकृत कौन-कौन है. यह तो पता होना चाहिए.