ETV Bharat / city

पुलिस कांस्टेबल के बेटे ने नर्स से किया रेप, रायपुर में बढ़ रहा महिला अपराध - Raipur crime news

छत्तीसगढ़ में महिलाओं से संबंधित अपराध में इजाफा हो रहा है.आए दिन लूट,दुष्कर्म और हत्या की खबरें सामने आ रही है. NCRB की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में महिला अपराध के मामले को देखा जाए तो पूरे देश में 12वें नंबर पर है. ऐसे में ये पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है कि महिलाओं से जुड़े अपराध को कैसे कंट्रोल किया जाए.

constables son rapes nurse in Raipur crime news
constables son rapes nurse in Raipur crime news
author img

By

Published : Sep 3, 2022, 7:46 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चोरी, हत्या, लूट के बाद अब दुष्कर्म के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. शहर में बलात्कार के तीन मामले सामने आए हैं. एक मामले में तो यातायात पुलिस में तैनात प्रधान आरक्षक के बेटे पर दुष्कर्म का आरोप लगा है, जिसमें आरोपी ने एम्स की एक नर्स की आबरू लूट ली (constables son rapes nurse in Raipur) है. पीड़िता ने इसकी शिकायत महिला थाने में की थी. चार दिन बाद यह मामला आमानाका थाने पहुंचा. दूसरी घटना उरला थाना क्षेत्र की है. जिसमें एक नाबालिग के घर में घुसकर आरोपी ने जबदस्ती दुष्कर्म किया. इसके बाद नाबालिग के परिजनों ने उरला थाने में एफआईआर की है. वहीं तीसरा मामला मुंगेली से जुड़ा है. इस मामले में पीडब्ल्यूडी की महिलाकर्मी से दुष्कर्म हुआ (Rape cases increase in Raipur) है. इन तीन मामलों में से पुलिस ने दो मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक मामले का आरोपी फरार है.

केस नंबर 1 : पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एम्स की नर्स का टाटीबंध निवासी विशाल तिवारी के साथ अफेयर चल रहा था. आमानाका इलाके के एक रेजिडेंशियल कॉलोनी में अक्सर अपने बॉयफ्रेंड विशाल के साथ जाया करती थी. विशाल ने बलात्कार की घटना को रेजिडेंशियल कॉलोनी में ही अंजाम दिया है. दोनों के बीच कुछ महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. नर्स ने जब आरोपी से शादी की बात कही तो उसने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद नर्स ने इसकी शिकायत महिला थाने में की. फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर (Raipur crime news) है.

केस नंबर 2 : उरला थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. उरला थाना पुलिस के मुताबिक 16 साल की नाबालिक का दुष्कर्म पड़ोसी ने ही किया है. आरोपी ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया. जब नाबालिग के परिजन किसी काम के सिलसिले में घर से बाहर गए हुए थे. पड़ोसी मुन्ना यादव नाबालिग को अकेला देख घर में घुस गया और उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसी बीच नाबालिग के पिता अचानक घर पहुंच गए. पिता ने पूरी घटना को अपनी आंखों से देखा. इसके बाद तत्काल पुलिस को खबर दी. पुलिस ने घटनास्थल से ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

केस नंबर 3 : शहर के गोल बाजार थाने में भी दुष्कर्म का मामला सामने आया है. हालांकि इस घटना की शिकायत मुंगेली में पीड़िता ने की है. घटना रायपुर के गोल बाजार थाना क्षेत्र में हुई है. इसलिए मामला गोल बाजार थाना पहुंचा है. जानकारी के मुताबिक पीड़िता पीडब्ल्यूडी विभाग में मानचित्रकार है. उसकी आबरू उसके विभाग के कर्मचारी रामनारायण बंजारे ने लूटा है. गोल बाजार थाना प्रभारी सुदर्शन ध्रुव ने बताया कि '' पीड़िता ने आरोप लगाया है कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपी रामनारायण बंजारे उसे अपने साथ रायपुर लेकर आया था. दोनों गोल बाजार स्थित एक लॉज में ठहरे थे. उसी लॉज में घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दुष्कर्म के मामले में प्रदेश का नंबर :राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ने हाल ही में राज्य में अपराध से संबंधित अपनी रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक दुष्कर्म के मामलों में छत्तीसगढ़ 12 वें नंबर पर हैं. राज्य में 2021 में 1093 दुष्कर्म के मामले दर्ज किए गए हैं. रिपोर्ट पर गौर करें तो दुष्कर्म का सर्वाधिक शिकार 18 से 30 आयु वर्ग के लोग हुए हैं. जिनकी संख्या 769 है.

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चोरी, हत्या, लूट के बाद अब दुष्कर्म के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. शहर में बलात्कार के तीन मामले सामने आए हैं. एक मामले में तो यातायात पुलिस में तैनात प्रधान आरक्षक के बेटे पर दुष्कर्म का आरोप लगा है, जिसमें आरोपी ने एम्स की एक नर्स की आबरू लूट ली (constables son rapes nurse in Raipur) है. पीड़िता ने इसकी शिकायत महिला थाने में की थी. चार दिन बाद यह मामला आमानाका थाने पहुंचा. दूसरी घटना उरला थाना क्षेत्र की है. जिसमें एक नाबालिग के घर में घुसकर आरोपी ने जबदस्ती दुष्कर्म किया. इसके बाद नाबालिग के परिजनों ने उरला थाने में एफआईआर की है. वहीं तीसरा मामला मुंगेली से जुड़ा है. इस मामले में पीडब्ल्यूडी की महिलाकर्मी से दुष्कर्म हुआ (Rape cases increase in Raipur) है. इन तीन मामलों में से पुलिस ने दो मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक मामले का आरोपी फरार है.

केस नंबर 1 : पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एम्स की नर्स का टाटीबंध निवासी विशाल तिवारी के साथ अफेयर चल रहा था. आमानाका इलाके के एक रेजिडेंशियल कॉलोनी में अक्सर अपने बॉयफ्रेंड विशाल के साथ जाया करती थी. विशाल ने बलात्कार की घटना को रेजिडेंशियल कॉलोनी में ही अंजाम दिया है. दोनों के बीच कुछ महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. नर्स ने जब आरोपी से शादी की बात कही तो उसने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद नर्स ने इसकी शिकायत महिला थाने में की. फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर (Raipur crime news) है.

केस नंबर 2 : उरला थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. उरला थाना पुलिस के मुताबिक 16 साल की नाबालिक का दुष्कर्म पड़ोसी ने ही किया है. आरोपी ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया. जब नाबालिग के परिजन किसी काम के सिलसिले में घर से बाहर गए हुए थे. पड़ोसी मुन्ना यादव नाबालिग को अकेला देख घर में घुस गया और उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसी बीच नाबालिग के पिता अचानक घर पहुंच गए. पिता ने पूरी घटना को अपनी आंखों से देखा. इसके बाद तत्काल पुलिस को खबर दी. पुलिस ने घटनास्थल से ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

केस नंबर 3 : शहर के गोल बाजार थाने में भी दुष्कर्म का मामला सामने आया है. हालांकि इस घटना की शिकायत मुंगेली में पीड़िता ने की है. घटना रायपुर के गोल बाजार थाना क्षेत्र में हुई है. इसलिए मामला गोल बाजार थाना पहुंचा है. जानकारी के मुताबिक पीड़िता पीडब्ल्यूडी विभाग में मानचित्रकार है. उसकी आबरू उसके विभाग के कर्मचारी रामनारायण बंजारे ने लूटा है. गोल बाजार थाना प्रभारी सुदर्शन ध्रुव ने बताया कि '' पीड़िता ने आरोप लगाया है कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपी रामनारायण बंजारे उसे अपने साथ रायपुर लेकर आया था. दोनों गोल बाजार स्थित एक लॉज में ठहरे थे. उसी लॉज में घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दुष्कर्म के मामले में प्रदेश का नंबर :राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ने हाल ही में राज्य में अपराध से संबंधित अपनी रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक दुष्कर्म के मामलों में छत्तीसगढ़ 12 वें नंबर पर हैं. राज्य में 2021 में 1093 दुष्कर्म के मामले दर्ज किए गए हैं. रिपोर्ट पर गौर करें तो दुष्कर्म का सर्वाधिक शिकार 18 से 30 आयु वर्ग के लोग हुए हैं. जिनकी संख्या 769 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.