रायपुर: कांग्रेस अध्यक्ष के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है. रायपुर के राजीव भवन में खड़के और थरूर के लिए वोट डाले जा रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सबसे पहले वोट डाला. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी मतदान किया. सीएम भूपेश बघेल 11 बजे राजीव भवन पहुंचे और कांग्रेस अध्यक्ष के लिए वोट डाला. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर आमने-सामने हैं. 19 अक्टूबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे. 24 साल बाद पार्टी को कोई गैर गांधी अध्यक्ष मिलेगा.
मैंने गुप्त मतदान किया: वोट डालने के बाद सीएम भूपेश ने कहा -" मैंने गुप्त मतदान किया है. हर 5 साल में कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव होता है. गांधी परिवार का कद इतना बड़ा है कि कोई खड़ा नहीं होता था. इस बार उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा है. तो अन्य प्रत्याशी मतदान में खड़े हैं." खड़गे के बयान पर बघेल ने प्रतिक्रिया देते हुए बोला- "गांधी परिवार में सोनिया गांधी राहुल गांधी का अनुभव इतना बड़ा है, उनके परिवार का बलिदान देश के सामने है. उनसे सलाह लेकर काम करने में कोई दिक्कत किसी को नहीं है. उनके अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा.
ETV भारत से बातचीत में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा " कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 24 साल बाद वोट करने का सौभाग्य मिला. कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. अध्यक्ष कोई भी बने सोनिया गांधी, राहुल गांधी का कुशल मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहा है आगे भी मिलता रहेगा. लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत चुनाव हो रहे हैं. 19 अक्टूबर को रिजल्ट आएगा. जो भी नेता जीतेगा, कांग्रेस को मजबूत करने की प्रयास करेंगे. "
मंत्री शिव डहरिया ने कहा-" आज काफी उत्साह का माहौल है. लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए वोट डाले जा रहे हैं. "
LIVE : कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग जारी, सोनिया-प्रियंका ने डाला वोट
सांसद पी. चिदंबरम, जयराम रमेश और पार्टी के अन्य नेताओं ने दिल्ली में एआईसीसी कार्यालय में वोट डाला. कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने बेंगलुरु में अपना वोट डाला. वहीं, सुबह 11 बजे सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने एआईसीसी मुख्यालय में वोटिंग की. सोनिया ने कहा, "मैं इसका लंबे समय से इंतजार कर रही थी. आज वह एतिहासिक दिन आ गया." इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह ने AICC कार्यालय में अपना वोट डाला.
19 अक्टूबर को रिजल्ट: मतदान के बाद मतपेटियों को दिल्ली लाया जाएगा. जहां 19 अक्टूबर को पार्टी मुख्यालय में मतगणना होगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे. कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव 22 साल बाद होने जा रहा है. करीब 24 साल बाद पार्टी की कमान गांधी परिवार से बाहर ले जाने का फैसला किया गया है.