रायपुरः नंदकुमार बघेल ने हाल ही में लखनऊ में ब्राह्मण समाज (Brahmin society in Lucknow) के खिलाफ जमकर बयान (Statement) दिया था. उनके इस बयान से नाराज ब्राह्मण समाज (angry brahmin society) ने रायपुर समेत कई इलाकों में प्रदर्शन (Display) किया था और डीडीनगर थाने में लिखित शिकायत (Grievance) दर्ज कराई थी. जिसके बाद डीडी नगर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया था.
इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार (Arrested) कर लिया था. आरोप था कि नंदकुमार बघेल ने ब्राह्म्णों को विदेशी बताया था और उन्हें देश से निकालने की बात कही थी. इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साफ कहा था कि पिता के तौर पर उनका सम्मान है, लेकिन अगर कोई भी सामाजिक समरसता (social harmony) बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो कानून (Law) अपना काम करेगा.
सिविल जज भर्ती प्रक्रिया: शासन और आयोग पर हाईकोर्ट का चला डंडा, जवाब-तलब
"थूक" पर फिर गरमाई सियासत, विधायक अजय को थूकदान देने गए कांग्रेसियों की भाजपाइयों से झड़प
सीएम के बयान के बाद हरकत में आई थी पुलिस
मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद ही पुलिस हरकत में आई और नंदकुमार बघेल को गिरफ्तार कर लिया गया था. नंदकुमार बघेल के वकील गजेंद्र सोनकर ने बताया कि उन्हें इस मामले में 14 दिन के न्यायिक हिरासत में 7 सितम्बर को जेल भेजा गया था . इस केस में 10 सितंबर शुक्रवार को कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है.
सीएम भूपेश बघेल के पिता की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश में सियासी पारा चढ़ गया था. बीजेपी ने इसे बघेल सरकार की सियासी नौटंकी करार दिया था. अब इस मामले में नंदकुमार बघेल को जमानत मिलने के बाद एक बार फिर प्रदेश में सियासी पारा चढ़ सकता है.