रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विजयदशमी के अवसर पर शस्त्रों की पूजा की . इन शस्त्रों में कई आधुनिक हथियार भी शामिल थे. जिसमें AK-47, हैंड ग्रेनेड, रिवाल्वर सहित पारंपरिक अस्त्र भी थे. सीएम बघेल ने ये शस्त्र पूजा अपनी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों के साथ बैठकर की. यह आयोजन मुख्यमंत्री निवास में रखा गया (CM Bhupesh Baghel performed weapon worship ) था.
सीएम भूपेश बघेल ने की शस्त्र पूजा इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों सहित प्रदेशवासियों को विजयादशमी पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि ''दशहरा का पर्व असत्य पर सत्य की जीत, अंधकार पर प्रकाश की जीत और अधर्म पर धर्म की जीत का पर्व है. यह पर्व हमें अपने अहंकार तथा बुराई को समाप्त कर अच्छाई तथा सत्य की राह पर चलने की सीख देता है.
सीएम भूपेश बघेल ने की शस्त्र पूजा बता दें कि प्रत्येक वर्ष विजयदशमी के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में शस्त्र पूजा की जाती है. इस दौरान मुख्यमंत्री निवास में मौजूद सभी सुरक्षा कर्मी मौजूद होते हैं. उनके हथियारों की पूजा मुख्यमंत्री के द्वारा की जाती है. इसी कड़ी में इस साल भी विजयदशमी के अवसर पर शस्त्र पूजा रखी गई थी. जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे.