रायपुर: नीति आयोग की सातवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक दिल्ली में हो रही है. पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए. बैठक में सीएम भूपेश के साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन भी शामिल हैं. बैठक में दो मुख्यमंत्री भाग नहीं ले रहे हैं. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने बैठक का बायकॉट कर दिया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वास्थ्य कारणों से बैठक में भाग नहीं ले रहे हैं. (CM Bhupesh Baghel attended NITI Aayog meeting )
नीति आयोग की बैठक में भूपेश बघेल: नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोयला सहित मुख्य खनिजों की रॉयल्टी दर में संशोधन का आग्रह किया. कर्मचारियों के हित में नवीन पेंशन योजना में जमा राशि की वापसी की मांग की. भूपेश बघेल ने शहरों के पास स्थित ग्रामीण क्षेत्रों और 20 हजार से कम आबादी के शहरों में मनरेगा लागू किए जाने की मांग की. इसके अलावा भूपेश बघेल ने जीएसटी क्षतिपूर्ति का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि जीएसटी कर प्रणाली से राज्यों को राजस्व की हानि हुई है.
नीति आयोग की बैठक में ये नेता रहे मौजूद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग की 7वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं. इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी समेत तमाम अधिकारी मौजूद है.
(NITI Aayog meeting in Delhi )
नीति आयोग की बैठक, केसीआर और नीतीश नदारद
नीति आयोग की बैठक में पहुंचे इन राज्यों के सीएम: नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान सीएम अशोक गहलोत और पंजाब सीएम भगवंत मान के साथ तमाम सीएम शामिल हैं.