रायपुर: लगभग 2 साल के इंतजार के बाद राजधानी रायपुर में आज से सिटी बस दौड़ेगी. कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन से सिटी बस का संचालन नहीं किया जा रहा था. नवरात्र के मौके पर सिटी बस का फिर से संचालन शुरू हो रहा है. नगर निगम ने इस मौके पर एक बड़ा फैसला लेते हुए शारदीय नवरात्र के पहले दिन सिटी बस में यात्रा करने वाली महिलाओं से किसी भी प्रकार का यात्रा भाड़ा नहीं लिया जाएगा. महिलाएं किसी भी स्थान पर सिटी बस का मुफ्त लाभ ले सकेगी. City buses starting from Shardiya Navratri
पहले फेज में 15 बसें: नगर निगम महापौर एजाज ढेबर ने बताया "पिछले 2 सालों से सिटी बस का संचालन नहीं हो रहा था. ऐसे में आम नागरिकों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा. ऑटो चालकों द्वारा यात्रियों से मनमाना किराया लिया जा रहा था लेकिन अब यात्रियों की सुविधा के लिए पहले फेज में 15 बसों का संचालन किया जाएगा. सोमवार से छह अलग अलग इलाकों से सिटी बसें संचालित होगी. माता कौशल्या धाम के लिए भी अब सिटी बस की सुविधा शुरू होगी."
शारदीय नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की ऐसे करें पूजा
नवरात्र पर महिलाओं को तोहफा: महापौर ने बताया कि "सोमवार से नवरात्रि शुरू हो रही है. नवरात्र का पहला दिन है. जगह जगह दुर्गा माता की प्रतिमाएं स्थापित होंगी. नवरात्र को देखते हुए हमने निर्णय लिया है शारदीय नवरात्र के पहले दिन महिलाओं के लिए सिटी बस पूरी तरह से फ्री रहेगी. सिटी बस में महिलाएं कहीं भी आएंगी जाएंगी तो उनसे एक रुपए भी शुल्क नहीं लिया जाएगा."
इस रूट पर दौड़ेगी सिटी बस
रेलवे स्टेशन - भांनसोज
रेलवे स्टेशन से चंदखुरी कौशल्या माता मंदिर
रेलवे स्टेशन से उरला
राज टॉकीज से खेरकुट
एयरपोर्ट से दुर्ग
रेलवे स्टेशन से खरोरा
रेलवे स्टेशन से सिलयारी
रेलवे स्टेशन से भाटा गांव बस स्टैंड