ETV Bharat / city

रायपुर में चिटफंड कंपनी की संपत्ति नीलाम, तिगुनी कीमत में बिकी प्रॉपर्टी - Nirmal Infrahome Corporation Chitfund Company

रायपुर में एक और चिटफंड कंपनी की संपत्ति की नीलामी की (chit fund company property auction in raipur ) गई. निर्मल इन्फ्राहोम कार्पोरेशन की खरोरा स्थित जमीन साढ़े 51 लाख से अधिक में बिकी.

chit fund company property auction in raipur
रायपुर में चिटफंड कंपनी की संपत्ति नीलाम
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 7:15 PM IST

रायपुर : चिटफंड कंपनियों में अपनी मेहनत का पैसा डुबो चुके लोगों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार आगे आई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देंश के बाद चिटफंड कंपनियों पर प्रशासन की कार्रवाई तेज हो गई है. रायपुर जिले में निर्मल इन्फ्राहोम कार्पोरेशन की कुर्क की गई संपत्ति की नीलामी हुई. चिटफंड कंपनी निर्मल इन्फ्राहोम कार्पोरेशन (Nirmal Infrahome Corporation Chitfund Company) की रायपुर जिले के खरोरा की 0.834 हेक्टयर भूमि नीलाम हुई. ये भूमि बाजार भाव से तीन गुना अधिक दर पर बेची गई.


तहसील कार्यालय में हुई नीलामी : आपको बता दें कि कलेक्टर सौरभ कुमार (Raipur Collector Saurabh Kumar) ने चिटफंड कंपनी निर्मल इन्फ्राहोम कार्पोरेशन की खरोरा गांव स्थित भूमि को कुर्क किया था. इसके बाद जिला दण्डाधिकारी कार्यालय से आदेश जारी कर भूमि को नीलाम करने के लिए तहसीलदार खरोरा को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे . प्रकरण में चिटफंड कंपनी निर्मल इन्फ्राहोम कार्पोरेशन लिमिटेड अर्चना काम्पलेक्स एमपी नगर भोपाल को नोटिस भी जारी किया गया था.

नीलामी के पहले अपनाई गई प्रक्रिया : नीलामी की कार्रवाई के पहले सिविल प्रक्रिया संहिता के प्रावधानों के तहत समाचार पत्र में सूचना भी जारी की गई थी. खरोरा की इस भूमि का स्थानीय पटवारी और राजस्व निरीक्षक द्वारा मूल्य गणना भी कराई गई थी. राजस्व अधिकारियों ने बाजार मूल्य के हिसाब से इस भूमि का मूल्य 13 लाख 90 हजार 612 रूपये अनुमानित किया था.


नीलामी में कौन-कौन हुआ शामिल : खरोरा तहसील कार्यालय में नीलामी में आठ लोग शामिल हुए, जिनमें से अमित अग्रवाल ने 51 लाख 51 हजार रूपये की बोली लगाकर भूमि को खरीदा. दूसरी सबसे बड़ी बोली 51 लाख 21 हजार रूपये की रही. जिसे गोपी नशीने ने लगाया था. नीलामी के दौरान तहसीलदार खरोरा कृष्ण कुमार साहू, राजस्व निरीक्षक, पटवारी और नीलामी में शामिल पक्षकार मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- रायपुर कोर्ट ने एक और चिटफंड कंपनी की संपत्ति कुर्क करने का फैसला सुनाया

16 कंपनियों की हुई पहचान: जिला प्रशासन ने 16 चिटफंड कंपनियों की पहचान कर ली है और संपत्तियों की नीलामी भी शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि दो कंपनियों से चार करोड़ से अधिक की राशि मिली है. बताया जा रहा है कि देवयानी प्रापर्टी प्राइवेट लिमिटेड की संपत्ति की नीलामी से चार करोड़ 14 लाख 92 हजार 500 रुपये मिले हैं. इसके साथ ही शुष्क इंडिया कंपनी की संपत्ति कुर्की से छह लाख 45 हजार रुपये की राशि मिली है.

रायपुर : चिटफंड कंपनियों में अपनी मेहनत का पैसा डुबो चुके लोगों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार आगे आई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देंश के बाद चिटफंड कंपनियों पर प्रशासन की कार्रवाई तेज हो गई है. रायपुर जिले में निर्मल इन्फ्राहोम कार्पोरेशन की कुर्क की गई संपत्ति की नीलामी हुई. चिटफंड कंपनी निर्मल इन्फ्राहोम कार्पोरेशन (Nirmal Infrahome Corporation Chitfund Company) की रायपुर जिले के खरोरा की 0.834 हेक्टयर भूमि नीलाम हुई. ये भूमि बाजार भाव से तीन गुना अधिक दर पर बेची गई.


तहसील कार्यालय में हुई नीलामी : आपको बता दें कि कलेक्टर सौरभ कुमार (Raipur Collector Saurabh Kumar) ने चिटफंड कंपनी निर्मल इन्फ्राहोम कार्पोरेशन की खरोरा गांव स्थित भूमि को कुर्क किया था. इसके बाद जिला दण्डाधिकारी कार्यालय से आदेश जारी कर भूमि को नीलाम करने के लिए तहसीलदार खरोरा को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे . प्रकरण में चिटफंड कंपनी निर्मल इन्फ्राहोम कार्पोरेशन लिमिटेड अर्चना काम्पलेक्स एमपी नगर भोपाल को नोटिस भी जारी किया गया था.

नीलामी के पहले अपनाई गई प्रक्रिया : नीलामी की कार्रवाई के पहले सिविल प्रक्रिया संहिता के प्रावधानों के तहत समाचार पत्र में सूचना भी जारी की गई थी. खरोरा की इस भूमि का स्थानीय पटवारी और राजस्व निरीक्षक द्वारा मूल्य गणना भी कराई गई थी. राजस्व अधिकारियों ने बाजार मूल्य के हिसाब से इस भूमि का मूल्य 13 लाख 90 हजार 612 रूपये अनुमानित किया था.


नीलामी में कौन-कौन हुआ शामिल : खरोरा तहसील कार्यालय में नीलामी में आठ लोग शामिल हुए, जिनमें से अमित अग्रवाल ने 51 लाख 51 हजार रूपये की बोली लगाकर भूमि को खरीदा. दूसरी सबसे बड़ी बोली 51 लाख 21 हजार रूपये की रही. जिसे गोपी नशीने ने लगाया था. नीलामी के दौरान तहसीलदार खरोरा कृष्ण कुमार साहू, राजस्व निरीक्षक, पटवारी और नीलामी में शामिल पक्षकार मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- रायपुर कोर्ट ने एक और चिटफंड कंपनी की संपत्ति कुर्क करने का फैसला सुनाया

16 कंपनियों की हुई पहचान: जिला प्रशासन ने 16 चिटफंड कंपनियों की पहचान कर ली है और संपत्तियों की नीलामी भी शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि दो कंपनियों से चार करोड़ से अधिक की राशि मिली है. बताया जा रहा है कि देवयानी प्रापर्टी प्राइवेट लिमिटेड की संपत्ति की नीलामी से चार करोड़ 14 लाख 92 हजार 500 रुपये मिले हैं. इसके साथ ही शुष्क इंडिया कंपनी की संपत्ति कुर्की से छह लाख 45 हजार रुपये की राशि मिली है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.