ETV Bharat / city

पहली बार सात समंदर पार शिकागो में मना छत्तीसगढ़ी NRI सम्मेलन

पहली बार संस्था NACHA की ओर से शिकागो में हुआ छत्तीसगढ़ी NRI सम्मेलन. सम्मेलन में छत्तीसगढ़ी NRI शामिल हुए. इसमें बड़ी हस्तियों ने अपने परिवार के साथ भाग लिया. इस दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए गए

author img

By

Published : Aug 14, 2019, 2:00 PM IST

छत्तीसगढ़ी NRI सम्मेलन

शिकागो: पहली बार उत्तरी-अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (NACHA) की ओर से शिकागो के दूतावास सूट नेपरविले में छत्तीसगढ़ी NRI सम्मेलन हुआ. NACHA ने पहले छत्तीसगढ़ी NRI सम्मेलन की मेजबानी करके इतिहास रच दिया, जिसकी देश और प्रदेश में जमकर प्रशंसा की जा रही है.

पहली बार सात समंदर पार शिकागो में मना छत्तीसगढ़ी NRI सम्मेलन

कार्यक्रम में संयुक्त राज्य अमेरिका के शीर्ष राजनेता-कांग्रेस अध्यक्ष राजा कृष्णमूर्ति, राज्य सीनेटर लौरा एलमैन, भारतीय महावाणिज्यदूत (शिकागो) सुधाकर दलेला, स्कंबुर्ग टाउनशिप ट्रस्टी निमिष जानी, एयर इंडिया मिडवेस्ट मैनेजर मालिनी वैद्यनाथन आदि शामिल हुए. जिन्होंने छत्तीसगढ़ की सुंदरता पर अपने व्याख्यान रखे.

उन्होंने छत्तीसगढ़ NRI समुदाय का स्वागत किया और उत्तरी अमेरिका में छत्तीसगढ़ी समुदाय की मदद के लिए एनएसीएचए द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की. इन नेताओं ने कहा कि वे अमेरिका में इस समुदाय की मदद के लिए भी इच्छुक हैं.

अन्य देशों में भी होगा यह आयोजन
NACHA के कार्यकारी अध्यक्ष गणेश कर ने दृष्टि, मिशन और NACHA के अंतर्राष्ट्रीय विस्तार पर बात की. उत्तरी अमेरिका में खुद को सफलतापूर्वक स्थापित करने के बाद एनएसीएचए यूके ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी जैसे विभिन्न देशों में और कई अन्य क्षेत्रों में इसका विस्तार करने की योजना बना रहा है.

छत्तीसगढ़ी NRI सम्मेलन
छत्तीसगढ़ी NRI सम्मेलन

नाचा के कार्यकारी उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने छात्रवृत्ति पर बात की, जिसे NACHA जल्द ही छत्तीसगढ़ के स्कूली बच्चों के लिए शुरू करेगा. नाचा के ट्रेजरी नितिन विश्वकर्मा ने संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में कॉलेज के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति कार्यक्रम को साझा किया. संस्थापक दीपाली सरावगी और महासचिव सोनल अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के बारे में जानकारी दी.

पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे के प्रति अभार
नाचा के अध्यक्ष गणेश कर ने कहा कि सम्मेलन की दिशा में योजना और जमीनी कार्य दिसंबर 2018 में शुरू हुआ. उन्होंने कार्यक्रम में सहयोग करने वाले शंकर फतवानी, तिजेंद्र साहू, निर्मल साहू आदि को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया. पद्मश्री सुरेन्द्र दुबे के प्रति अभार प्रकट की.
अधिवेशन में छत्तीसगढ़ के सैकड़ों NRI शामिल हुए, जो परिवार के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए. इसमें न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क, मिशिगन, कैलिफोर्निया, टेक्सास, सिएटल, ओहियो, कनाडा और अमेरिका के विभिन्न हिस्सों से आए थे.

छत्तीसगढ़ी NRI सम्मेलन
छत्तीसगढ़ी NRI सम्मेलन
पद्मश्री ने बांधा समांसमारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे ने एनएसीएचए के प्रति योगदान के लिए कई व्यक्तियों को सम्मानित किया. इस मौके पर एनएसीएचए ने कवि सम्मेलन की मेजबानी की, जिसमें दुबे ने अपनी कविताओं से समां बांध दिया. एनआरआई को हंसा हंसा कर लोट-पोट कर दिया.छत्तीसगढ़ी गीतों पर झूमे NRIकार्यक्रम में मौजूद NRI छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य और गीतों पर जमकर थिरके. सांस्कृतिक कार्यक्रम की मोहक प्रस्तुति दी. इस मौके पर मिस्टर और मिस NRI छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता भी संपन्न हुई. मिस्टर मुथि पटुरी ने मिस्टर NRI छत्तीसगढ़ और सुश्री आरती तिवारी ने मिस छत्तीसगढ़ी NRI का खिताब जीता.
छत्तीसगढ़ी NRI सम्मेलन
छत्तीसगढ़ी NRI सम्मेलन

पढ़ें- चायवाला' सुनते ही अब भी कितना भड़कते हैं मणिशंकर, यकीन न हो तो देख लीजिए वीडियो
ये हुए सम्मानित
NACHA के महासचिव सोनल अग्रवाल ने संगठन के सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाने के लिए स्टार अचीवर, CON पुरस्कार बांटे. सर्वश्रेष्ठ योगदानकर्ता का पुरस्कार निर्मल साहू, शोभा देल्डुरी, तिजेंद्र साहू, रागिनी साहू, सोनू जोशी, शशि साहू, विजय डडसेना, मनोज और योगिता सिन्हा को दिया गया.

शिकागो: पहली बार उत्तरी-अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (NACHA) की ओर से शिकागो के दूतावास सूट नेपरविले में छत्तीसगढ़ी NRI सम्मेलन हुआ. NACHA ने पहले छत्तीसगढ़ी NRI सम्मेलन की मेजबानी करके इतिहास रच दिया, जिसकी देश और प्रदेश में जमकर प्रशंसा की जा रही है.

पहली बार सात समंदर पार शिकागो में मना छत्तीसगढ़ी NRI सम्मेलन

कार्यक्रम में संयुक्त राज्य अमेरिका के शीर्ष राजनेता-कांग्रेस अध्यक्ष राजा कृष्णमूर्ति, राज्य सीनेटर लौरा एलमैन, भारतीय महावाणिज्यदूत (शिकागो) सुधाकर दलेला, स्कंबुर्ग टाउनशिप ट्रस्टी निमिष जानी, एयर इंडिया मिडवेस्ट मैनेजर मालिनी वैद्यनाथन आदि शामिल हुए. जिन्होंने छत्तीसगढ़ की सुंदरता पर अपने व्याख्यान रखे.

उन्होंने छत्तीसगढ़ NRI समुदाय का स्वागत किया और उत्तरी अमेरिका में छत्तीसगढ़ी समुदाय की मदद के लिए एनएसीएचए द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की. इन नेताओं ने कहा कि वे अमेरिका में इस समुदाय की मदद के लिए भी इच्छुक हैं.

अन्य देशों में भी होगा यह आयोजन
NACHA के कार्यकारी अध्यक्ष गणेश कर ने दृष्टि, मिशन और NACHA के अंतर्राष्ट्रीय विस्तार पर बात की. उत्तरी अमेरिका में खुद को सफलतापूर्वक स्थापित करने के बाद एनएसीएचए यूके ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी जैसे विभिन्न देशों में और कई अन्य क्षेत्रों में इसका विस्तार करने की योजना बना रहा है.

छत्तीसगढ़ी NRI सम्मेलन
छत्तीसगढ़ी NRI सम्मेलन

नाचा के कार्यकारी उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने छात्रवृत्ति पर बात की, जिसे NACHA जल्द ही छत्तीसगढ़ के स्कूली बच्चों के लिए शुरू करेगा. नाचा के ट्रेजरी नितिन विश्वकर्मा ने संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में कॉलेज के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति कार्यक्रम को साझा किया. संस्थापक दीपाली सरावगी और महासचिव सोनल अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के बारे में जानकारी दी.

पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे के प्रति अभार
नाचा के अध्यक्ष गणेश कर ने कहा कि सम्मेलन की दिशा में योजना और जमीनी कार्य दिसंबर 2018 में शुरू हुआ. उन्होंने कार्यक्रम में सहयोग करने वाले शंकर फतवानी, तिजेंद्र साहू, निर्मल साहू आदि को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया. पद्मश्री सुरेन्द्र दुबे के प्रति अभार प्रकट की.
अधिवेशन में छत्तीसगढ़ के सैकड़ों NRI शामिल हुए, जो परिवार के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए. इसमें न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क, मिशिगन, कैलिफोर्निया, टेक्सास, सिएटल, ओहियो, कनाडा और अमेरिका के विभिन्न हिस्सों से आए थे.

छत्तीसगढ़ी NRI सम्मेलन
छत्तीसगढ़ी NRI सम्मेलन
पद्मश्री ने बांधा समांसमारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे ने एनएसीएचए के प्रति योगदान के लिए कई व्यक्तियों को सम्मानित किया. इस मौके पर एनएसीएचए ने कवि सम्मेलन की मेजबानी की, जिसमें दुबे ने अपनी कविताओं से समां बांध दिया. एनआरआई को हंसा हंसा कर लोट-पोट कर दिया.छत्तीसगढ़ी गीतों पर झूमे NRIकार्यक्रम में मौजूद NRI छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य और गीतों पर जमकर थिरके. सांस्कृतिक कार्यक्रम की मोहक प्रस्तुति दी. इस मौके पर मिस्टर और मिस NRI छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता भी संपन्न हुई. मिस्टर मुथि पटुरी ने मिस्टर NRI छत्तीसगढ़ और सुश्री आरती तिवारी ने मिस छत्तीसगढ़ी NRI का खिताब जीता.
छत्तीसगढ़ी NRI सम्मेलन
छत्तीसगढ़ी NRI सम्मेलन

पढ़ें- चायवाला' सुनते ही अब भी कितना भड़कते हैं मणिशंकर, यकीन न हो तो देख लीजिए वीडियो
ये हुए सम्मानित
NACHA के महासचिव सोनल अग्रवाल ने संगठन के सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाने के लिए स्टार अचीवर, CON पुरस्कार बांटे. सर्वश्रेष्ठ योगदानकर्ता का पुरस्कार निर्मल साहू, शोभा देल्डुरी, तिजेंद्र साहू, रागिनी साहू, सोनू जोशी, शशि साहू, विजय डडसेना, मनोज और योगिता सिन्हा को दिया गया.

Intro:शिकागो- अमेरिकी राजनीतिज्ञ ने काहा "जय जोहर" "जय छत्तीसगढ़"। छत्तीसगढ़ एनआरआई और अन्य भारतीय नेताओं ने छत्तीसगढ़ समुदाय का अमेरिका में सराहना की। शिकागो, IL, USA में उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (NACHA) 1st एनआरआई कन्वेंशन 10 अगस्त 2019 को दूतावास सूट, नेपरविले, शिकागो। NACHA ने शिकागो में पहले छत्तीसगढ़ NRI सम्मेलन की मेजबानी करके एक इतिहास बनाया।
Body:यह कार्यक्रम बहुत सफल और फलदायी रहा, जहां संयुक्त राज्य अमेरिका के शीर्ष राजनेता-कांग्रेस अध्यक्ष राजा कृष्णमूर्ति, राज्य सीनेटर लौरा एलमैन, भारतीय महावाणिज्यदूत (शिकागो) सुधाकर दलेला, स्कंबुर्ग टाउनशिप ट्रस्टी निमिष जानी, एयर इंडिया मिडवेस्ट मैनेजर- मालिनी वैद्यनाथन , काउंसलवोमन पेटी गुस्टिन और अशोक लक्ष्मणन शामिल हुए और छत्तीसगढ़ की सुंदरता को संबोधित किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ एनआरआई समुदाय का भी स्वागत किया और उत्तरी अमेरिका में छत्तीसगढ़ समुदाय की मदद के लिए एनएसीएचए द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इन सभी नेताओं ने यह भी कहा कि वे अमेरिका में हमारे समुदाय की मदद करने के इच्छुक हैं।
NACHA के कार्यकारी अध्यक्ष- गणेश कर ने दृष्टि, मिशन और NACHA के अंतर्राष्ट्रीय विस्तार के बारे में बात की। उत्तरी अमेरिका में खुद को सफलतापूर्वक स्थापित करने के बाद, एनएसीएचए यूके, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी जैसे विभिन्न देशों में और कई अन्य क्षेत्रों में इसका विस्तार करने की योजना बना रहा है। यह जल्द ही इस विस्तार की दिशा में रणनीति पर काम करना शुरू कर देगा। कार्यक्रम में मौजूद नाचा के कार्यकारी उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने छात्रवृत्ति कार्यक्रम के बारे में बात की, जिसे NACHA जल्द ही छत्तीसगढ़ के स्कूली बच्चों के लिए शुरू करेगा। नाचा के ट्रेजरी नितिन विश्वकर्मा ने संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में कॉलेज के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति कार्यक्रम को साझा किया। संस्थापक दीपाली सरावगी और महासचिव सोनल अग्रवाल दोनों ने NACHA, छत्तीसगढ़ के बारे में जानकारी दी।
Conclusion:अधिवेशन में छत्तीसगढ़ के सैकड़ों एनआरआई शामिल :
अधिवेशन में छत्तीसगढ़ के सैकड़ों एनआरआई शामिल हुए. सैकड़ों परिवार इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क, मिशिगन, कैलिफोर्निया, टेक्सास, सिएटल, ओहियो, कनाडा और अमेरिका के विभिन्न हिस्सों से आए हुए थे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे :
पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे इस समारोह के अतिथि थे। वह रायपुर से शिकागो इस कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। डॉ. दुबे बहुत उत्साहित थे और उन्होंने एनएसीएचए के प्रति उनके योगदान के लिए कई व्यक्तियों को सम्मानित किया। एनएसीएचए ने शाम को कवि समेलन की मेजबानी की, जहां डॉ. सुरेंद्र दुबे अपने कविताओं से हर एनआरआई को हंसाया।

छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य और गीतों पर झूमे लोग एनआआई :
कार्यक्रम में मौजूद एनआआई का पूरा परिवार छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य और गीतों पर प्रस्तुति दी। मिस्टर और मिस एनआरआई छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता पूरी स्विंग के साथ संपन्न हुई, मिस्टर- मुथि पटुरी ने मिस्टर एनआरआई छत्तीसगढ़ का खिताब जीता और सुश्री आरती तिवारी ने मिस छत्तीसगढ़ एनआरआई का खिताब जीता।

कार्यक्रम में ये भी रहे मौजूद:
कार्यक्रम को अमन तिवारी, नील जोसेफ, पंकज अग्रवाल, उमा जोशी, मनोज सिन्हा, चमन साहू, राहुल अग्रवाल, आत्म सिंह, अशोक उपाध्याय और दीपाली सरावगी ने संबोधित किया। वहीं संस्थापक और शिकागो अध्यक्ष आईसीओएन दीपाली सरावगी को उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण के लिए सम्मानित किया गया।
इन्हें भी मिला पुरस्कार :
NACHA के महासचिव सोनल अग्रवाल ने सभी सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाने और सभी एनआरआई से संवाद करने के लिए स्टार अचीवर, CON पुरस्कार जीता। सर्वश्रेष्ठ योगदानकर्ता का पुरस्कार निर्मल साहू, शोभा देल्डुरी, तिजेंद्र साहू, रागिनी साहू, सोनू जोशी, शशि साहू, विजय डडसेना, मनोज और योगिता सिन्हा को दिया गया।

नाचा के अध्यक्ष गणेश कर ने कहा कि इस सम्मेलन की दिशा में योजना और जमीनी कार्य दिसंबर 2018 में शुरू हुआ। उन्होंने कार्यक्रम में सहयोग करने वाले शंकर फतवानी, तिजेंद्र साहू, निर्मल साहू, शशि साहू, विजय डडसेना, सोनल अग्रवाल, दीपाली सरावगी आदि को सफल आयोजन धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन पद्मश्री सुरेन्द्र दुबे को उनके समर्थन और इस कार्यक्रम में उपस्थित होने अभार प्रकट की। उन्होंने कहा कि हमारे समुदाय के लिए अमेरिका से हर एक हमारे संघ का सदस्य होने पर गर्व है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.