रायपुर: छत्तीसगढ़ में जून महीने में मानसून ने दस्तक दे दी है. कई जगहों पर हल्की से मध्यम के साथ ही भारी बारिश भी हो रही है. लेकिन कई जगहों पर औसत से कम बारिश दर्ज की गई है. सोमवार को मौसम विभाग ने रायपुर बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग संभाग के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश को लेकर 48 घंटे का ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया है. सोमवार को राजधानी सहित कई इलाकों में सुबह से लेकर शाम तक रुक-रुक कर बारिश हुई. मंगलवार को राजधानी में बादल छाए हुए हैं, लेकिन बारिश बंद है.
छत्तीसगढ़ में औसत बारिश: 1 जून से 4 जुलाई तक छत्तीसगढ़ में औसत से 21% कम बारिश दर्ज की गई है. औसत बारिश 236.1 मिलीमीटर होनी चाहिए थी. लेकिन प्रदेश में अब तक 186.7 मिलीमीटर बारिश ही हो पाई है.
छत्तीसगढ़ मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक एसपी चंद्र (Chhattisgarh Meteorologist HP Chandra ) ने बताया "एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर छत्तीसगढ़ और उसके आसपास स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. मानसून द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, गुना निम्न दाब का क्षेत्र झारसुगुड़ा, पुरी और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से मंगलवार को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं. एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही भारी वर्षा भी हो सकती है.''
बस्तर के रेल रूट पर दौड़ेगी विस्टाडोम कोच, इस ट्रेन से होगी शुरुआत !
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री, माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 22 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री और राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 26 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री दर्ज किया गया.
1 जून से लेकर 4 जुलाई तक जिलों में बारिश के आंकड़े
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में 1 जून से 4 जुलाई तक बारिश के आंकड़े की बात करें तो सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर जिले में 310 मिलीमीटर बारिश हुई. सबसे कम जशपुर जिले में 100 मिलीमीटर बारिश हुई है. जांजगीर जिले में 309.4 मिलीमीटर, मुंगेली में 252 मिलीमीटर बारिश हुई है. सरगुजा में भी अब तक 109.2 मिलीमीटर ही बारिश हुई है. यह चिंता का विषय है.