रायपुर: राजधानी समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में बुधवार से कड़ाके की ठंड और सर्द मौसम से थोड़ी राहत मिली है. इसके पहले प्रदेश में 4 दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ी थी. इससे बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़े और अलाव का सहारा लिया था. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि का ट्रेंड जारी है. आने वाले 2 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की वृद्धि संभावित है. शुक्रवार को प्रदेश में न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 8 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में गुरुवार से उत्तर से ठंडी और शुष्क हवाओं का आना बंद हो गया है. दक्षिण छत्तीसगढ़ में नमी युक्त हवा के बजाय गर्म हवा का आगमन शुरू हो गया है. जिससे प्रदेश में ठंड कम (Hot winds reducing cold in Chhattisgarh) हुई है. (cold reduced in Chhattisgarh ) शनिवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. आने वाले 2 दिनों में प्रदेश के न्यूनतम तापमान में दो से 4 डिग्री की वृद्धि संभावित है. इसके साथ ही शनिवार को प्रदेश के दक्षिणी भाग में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की भी संभावना जताई है.
Omicron Alert chhattisgarh: नए साल पर धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों पर पाबंदियां
अंबिकापुर और पेंड्रा सबसे ठंडा
प्रदेश के संभाग में ठंड की बात की जाए तो सरगुजा संभाग के अंबिकापुर और पेंड्रा रोड में ठंड पड़ रही है. बात अगर बस्तर संभाग की करें तो कुछ जिलों में ठंड पड़ रही है. उसके बाद बिलासपुर संभाग के जांजगीर, कोरबा जैसे जिलों में भी ठंड पड़ रही है, दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में पहले की तुलना में ठंड में कमी आई है.
छत्तीसगढ़ के जिलों का तापमान (Temperature of chhattisgarh districts)
शुक्रवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री, रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 29.3 और न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री, न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया.