रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन मंगलवार सुबह एक दिवसीय दौरे पर राजधानी रायपुर पहुंच रहे हैं. सुबह 8:30 बजे सह प्रभारी नितिन नवीन रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. रायपुर एयरपोर्ट से सह प्रभारी सीधा भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे के लिए रवाना होंगे. भाजपा प्रदेश कार्यालय में 9:30 से 11:00 तक सह प्रभारी नितिन नवीन प्रदेश महामंत्री एवं संभागीय प्रभारी की बैठक लेंगे.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में विधानसभा चुनाव के पहले घमासान के आसार !
11:00 बजे से 2:00 बजे तक प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक है. 4:00 से 4:30 तक मुख्य प्रवक्ता प्रवक्ता , मीडिया प्रभारी एवं प्रभारियों की बैठक है. 4:30 से 5:00 सोशल मीडिया एवं आईटी सेल की बैठक है. 5:00 बजे से 7:00 बजे तक कोर कमेटी की बैठक लेंगे. 7:30 बजे नितिन नवीन रायपुर एयरपोर्ट पहुंचकर वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.