ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ की आज की बड़ी खबर - Promise to provide free electricity to farmers

रायपुर में मंत्रिपरिषद की बैठक आज. शिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई बड़ी घोषणाएं की. जेपी नड्डा के छत्तीसगढ़ दौरे की तैयारी हुई तेज. उधर दिल्ली में राहुल गांधी और नीतीश कुमार की मुलाकात हुई. इधर हैदराबाद में केसीआर ने 2024 में देशभर के किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा किया. पढ़िए छत्तीसगढ़ और देश की सुबह की ताजा खबर

chhattisgarh morning news today
छत्तीसगढ़ की आज की बड़ी खबर
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 7:10 AM IST

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बालवाड़ी योजना का शुभारंभ किया है. 'जाबो बालवाड़ी बढ़ाबो शिक्षा के गाड़ी' की थीम पर बालवाड़ी की स्थापना की गई है. इस योजना से पांच से छह साल आयु वर्ग के बच्चों को खेल खेल में सीखने का अवसर मिलेगा. नई शिक्षा नीति के अनुरूप बालवाड़ियां संचालित होंगी. 5 हजार 173 बालवाड़ियों के साथ योजना का शुभारंभ किया गया है.

छत्तीसगढ़ में बालवाड़ी योजना का शुभारंभ, 'जाबो बालवाड़ी बढ़ाबो शिक्षा के गाड़ी' पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रायपुर दौरे पर आईं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा से ईटीवी भारत ने भारत जोड़ो यात्रा के उद्देश्य, जरूरत और कांग्रेस की रणनीति को लेकर खास बातचीत की. कुमारी शैलजा के मुताबिक हर नागरिक की आवाज सुनने और आवाज बनने के लिए कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है. भारत जोड़ो यात्रा को चुनाव से जोड़ना गलत होगा. यह देश को जोड़ने की बात है. उन्होंने जोर देकर यह भी कहा कि कांग्रेस में कोई डर नहीं है.

Etv Bharat Exclusive : हर नागरिक की आवाज सुनने और आवाज बनने के लिए भारत जोड़ो यात्रा: कुमारी शैलजा पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. पहले प्रदेशाध्यक्ष उसके बाद नेता प्रतिपक्ष की कमान पार्टी ने ओबीसी वर्ग के बड़े नेताओं को सौंप दी है. वहीं आगामी दिनों में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का रायपुर दौरा प्रस्तावित है.ऐसे में प्रदेश बीजेपी के बड़े नेताओं ने जेपी नड्डा के स्वागत के लिए बड़ी तैयारी की है.BJP mega show in Raipur

रायपुर में होगा बीजेपी का मेगा शो, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के भव्य स्वागत की तैयारी पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने शिक्षक दिवस के मौके पर छात्र हित में बड़े फैसले लिए हैं. इन फैसलों को दूरगामी माना जा रहा है. प्रदेश में छत्तीसगढ़ भाषा को स्थान देने के लिए सीएम भूपेश ने सप्ताह के एक दिन स्थानीय बोली में पढ़ाई कराने को कहा है. साथ ही इंग्लिश मीडियम आत्मानंद स्कूलों में कंम्प्यूटर शिक्षा के साथ संस्कृत भाषा की पढ़ाई अनिवार्य कर दी गई है.

छत्तीसगढ़ में छात्र हित के तीन बड़े फैसले : आत्मानंद में संस्कृत,कंम्प्यूटर अनिवार्य, वहीं स्कूलों में एक दिन छत्तीसगढ़ी के नाम पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

नेतराम नाकतोड़े को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य शिक्षक सम्मान डॉक्टर मुकुटधर पांडेय स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. वह रायपुर केंद्रीय जेल में सहायक शिक्षक हैं. जेल में कैदियों को पढ़ाना चुनौतीपूर्ण होता है. लेकिन रायपुर केंद्रीय जेल में सहायक शिक्षक नेतराम नाकतोड़े बखूबी यह काम कर रहे हैं. साल 2008 से वे बंदियों को शिक्षा और मार्गदर्शन दे रहे हैं.

कैदियों को पढ़ाना चैलेंजिंग, अपराध से घृणा करें लेकिन अपराधी से नहीं पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हिंदु धर्म में सबसे प्रचीन मानी जाने वाली भाषा जो विलुप्त होने के कगार पर जा रही है. उसी संस्कृत भाषा को एक मुस्लिम शिक्षिका जीवित रखे हुए है. शीतला पारा में रहने वाली रूबी खान, एक मुस्लिम महिला होने के बावजूद उन्होंने संस्कृत भाषा में एमए किया. वह एक निजी स्कूल में संस्कृत शिक्षिका (Muslim teacher teaching Sanskrit language) के तौर पर काम कर रहीं हैं. साथ ही बच्चों को बखूबी संस्कृत भी पढ़ा रही हैं.

कांकेर में संस्कृत भाषा की अलख जगा रही मुस्लिम शिक्षिका पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रायपुर के माना में युवक की हत्या के बाद हंगामा खड़ा हो गया है. युवक को कुछ लोगों ने सोमवार सुबह चाकू मार दिया था. जिसे अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. परिजनों ने जगदलपुर नेशनल हाईवे में टायर जलाकर चक्काजाम कर दिया. साथ ही चाकूबाजी के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. वहीं स्थानीय विधायक सत्यनारायण शर्मा के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा रहे हैं.

रायपुर के माना में चाकू मारकर युवक की हत्या, परिजनों का हंगामा पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में स्थित ऐतिहासिक राजपथ का नाम बदलकर 'कर्तव्यपथ' करने का फैसला किया है. सूत्रों ने सोमवार को बताया कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलकर 'कर्तव्यपथ' करने के संबंध में सात सितंबर को एक विशेष बैठक बुलाई है और प्रस्ताव को परिषद के समक्ष रखा जाएगा. उन्होंने कहा, 'इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक पूरा मार्ग और क्षेत्र कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा.' ब्रिटिश काल में राजपथ को किंग्सवे कहा जाता था.

राजपथ का नाम बदलकर 'कर्तव्यपथ' करने का फैसला किया ! पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की. तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे नीतीश कुमार ने एयरपोर्ट पर ही कहा था कि वह राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. शाम ढलते-ढलते नीतीश राहुल गांधी से मिलने (Nitish Kumar Rahul Gandhi Meeting) पहुंचे.

दिल्ली में सियासी हलचल : राहुल गांधी से मिले CM नीतीश कुमार पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (Telangana CM KCR) ने सोमवार को घोषणा की कि अगर 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections 2024) में गैर-भाजपा सरकार सत्ता में आती है तो देश भर के किसानों को मुफ्त बिजली-पानी की आपूर्ति की जाएगी. सीएम केसीआर ने निजामाबाद में एकीकृत जिला कार्यालय परिसर और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के जिला मुख्यालय का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर किसानों को खेतों में पंप सेंटों पर मीटर लगाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया.

KCR का 2024 में गैर-भाजपा सरकार बनने पर देशभर के किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बालवाड़ी योजना का शुभारंभ किया है. 'जाबो बालवाड़ी बढ़ाबो शिक्षा के गाड़ी' की थीम पर बालवाड़ी की स्थापना की गई है. इस योजना से पांच से छह साल आयु वर्ग के बच्चों को खेल खेल में सीखने का अवसर मिलेगा. नई शिक्षा नीति के अनुरूप बालवाड़ियां संचालित होंगी. 5 हजार 173 बालवाड़ियों के साथ योजना का शुभारंभ किया गया है.

छत्तीसगढ़ में बालवाड़ी योजना का शुभारंभ, 'जाबो बालवाड़ी बढ़ाबो शिक्षा के गाड़ी' पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रायपुर दौरे पर आईं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा से ईटीवी भारत ने भारत जोड़ो यात्रा के उद्देश्य, जरूरत और कांग्रेस की रणनीति को लेकर खास बातचीत की. कुमारी शैलजा के मुताबिक हर नागरिक की आवाज सुनने और आवाज बनने के लिए कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है. भारत जोड़ो यात्रा को चुनाव से जोड़ना गलत होगा. यह देश को जोड़ने की बात है. उन्होंने जोर देकर यह भी कहा कि कांग्रेस में कोई डर नहीं है.

Etv Bharat Exclusive : हर नागरिक की आवाज सुनने और आवाज बनने के लिए भारत जोड़ो यात्रा: कुमारी शैलजा पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. पहले प्रदेशाध्यक्ष उसके बाद नेता प्रतिपक्ष की कमान पार्टी ने ओबीसी वर्ग के बड़े नेताओं को सौंप दी है. वहीं आगामी दिनों में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का रायपुर दौरा प्रस्तावित है.ऐसे में प्रदेश बीजेपी के बड़े नेताओं ने जेपी नड्डा के स्वागत के लिए बड़ी तैयारी की है.BJP mega show in Raipur

रायपुर में होगा बीजेपी का मेगा शो, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के भव्य स्वागत की तैयारी पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने शिक्षक दिवस के मौके पर छात्र हित में बड़े फैसले लिए हैं. इन फैसलों को दूरगामी माना जा रहा है. प्रदेश में छत्तीसगढ़ भाषा को स्थान देने के लिए सीएम भूपेश ने सप्ताह के एक दिन स्थानीय बोली में पढ़ाई कराने को कहा है. साथ ही इंग्लिश मीडियम आत्मानंद स्कूलों में कंम्प्यूटर शिक्षा के साथ संस्कृत भाषा की पढ़ाई अनिवार्य कर दी गई है.

छत्तीसगढ़ में छात्र हित के तीन बड़े फैसले : आत्मानंद में संस्कृत,कंम्प्यूटर अनिवार्य, वहीं स्कूलों में एक दिन छत्तीसगढ़ी के नाम पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

नेतराम नाकतोड़े को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य शिक्षक सम्मान डॉक्टर मुकुटधर पांडेय स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. वह रायपुर केंद्रीय जेल में सहायक शिक्षक हैं. जेल में कैदियों को पढ़ाना चुनौतीपूर्ण होता है. लेकिन रायपुर केंद्रीय जेल में सहायक शिक्षक नेतराम नाकतोड़े बखूबी यह काम कर रहे हैं. साल 2008 से वे बंदियों को शिक्षा और मार्गदर्शन दे रहे हैं.

कैदियों को पढ़ाना चैलेंजिंग, अपराध से घृणा करें लेकिन अपराधी से नहीं पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हिंदु धर्म में सबसे प्रचीन मानी जाने वाली भाषा जो विलुप्त होने के कगार पर जा रही है. उसी संस्कृत भाषा को एक मुस्लिम शिक्षिका जीवित रखे हुए है. शीतला पारा में रहने वाली रूबी खान, एक मुस्लिम महिला होने के बावजूद उन्होंने संस्कृत भाषा में एमए किया. वह एक निजी स्कूल में संस्कृत शिक्षिका (Muslim teacher teaching Sanskrit language) के तौर पर काम कर रहीं हैं. साथ ही बच्चों को बखूबी संस्कृत भी पढ़ा रही हैं.

कांकेर में संस्कृत भाषा की अलख जगा रही मुस्लिम शिक्षिका पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रायपुर के माना में युवक की हत्या के बाद हंगामा खड़ा हो गया है. युवक को कुछ लोगों ने सोमवार सुबह चाकू मार दिया था. जिसे अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. परिजनों ने जगदलपुर नेशनल हाईवे में टायर जलाकर चक्काजाम कर दिया. साथ ही चाकूबाजी के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. वहीं स्थानीय विधायक सत्यनारायण शर्मा के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा रहे हैं.

रायपुर के माना में चाकू मारकर युवक की हत्या, परिजनों का हंगामा पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में स्थित ऐतिहासिक राजपथ का नाम बदलकर 'कर्तव्यपथ' करने का फैसला किया है. सूत्रों ने सोमवार को बताया कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलकर 'कर्तव्यपथ' करने के संबंध में सात सितंबर को एक विशेष बैठक बुलाई है और प्रस्ताव को परिषद के समक्ष रखा जाएगा. उन्होंने कहा, 'इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक पूरा मार्ग और क्षेत्र कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा.' ब्रिटिश काल में राजपथ को किंग्सवे कहा जाता था.

राजपथ का नाम बदलकर 'कर्तव्यपथ' करने का फैसला किया ! पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की. तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे नीतीश कुमार ने एयरपोर्ट पर ही कहा था कि वह राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. शाम ढलते-ढलते नीतीश राहुल गांधी से मिलने (Nitish Kumar Rahul Gandhi Meeting) पहुंचे.

दिल्ली में सियासी हलचल : राहुल गांधी से मिले CM नीतीश कुमार पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (Telangana CM KCR) ने सोमवार को घोषणा की कि अगर 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections 2024) में गैर-भाजपा सरकार सत्ता में आती है तो देश भर के किसानों को मुफ्त बिजली-पानी की आपूर्ति की जाएगी. सीएम केसीआर ने निजामाबाद में एकीकृत जिला कार्यालय परिसर और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के जिला मुख्यालय का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर किसानों को खेतों में पंप सेंटों पर मीटर लगाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया.

KCR का 2024 में गैर-भाजपा सरकार बनने पर देशभर के किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.