रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है. पॉजिटिविटी दर 1.75 प्रतिशत है. प्रदेश में हुए 6898 सैंपलों की जांच में 18 जिलों में 121 कोरोना संक्रमित मिले. एक की मौत कोरोना से हुई. प्रदेश में टोटल एक्टिव मरीज की संख्या 752 है. सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज 113 रायपुर में है. दुर्ग में 105, राजनांदगांव में 60 एक्टिव मरीज है. शुक्रवार को सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज 38 रायपुर में मिले. दुर्ग में 12, बालोद में 11 कोरोना मरीज मिले. chhattisgarh corona update today
छत्तीसगढ़ के जिलों में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या
जिला | एक्टिव मरीज | जिला | एक्टिव मरीज |
दुर्ग | 105 | रायगढ़ | 25 |
रायपुर | 113 | कोरबा | 10 |
राजनांदगांव | 60 | जांजगीर चांपा | 12 |
बालोद | 42 | सरगुजा | 61 |
बेमेतरा | 34 | जशपुर | 14 |
धमतरी | 48 | कांकेर | 9 |
बलौदा बाजार | 19 | नारायणपुर | 26 |
महासमुंद | 29 | गौरेला पेंड्रा मरवाही | 10 |
बिलासपुर | 16 | बस्तर | 6 |
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,417 नए मामले, पिछले 3 माह में सबसे कम
भारत में कोरोना: भारत में 6 सितंबर तक कोरोना के 5,910 नए मामले सामने आए. संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 4,44,62,445 हो गयी है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 53,974 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Central Health Ministry) की तरफ से अपडेटेड आंकड़े जारी किए हैं, जिसमें बताया गया है कि संक्रमण के चलते 16 और मरीजों के जान गंवाई है.
देश में कम हो रही कोरोना मरीजों की संख्या: संक्रमण की दैनिक दर 2.60 प्रतिशत दर्ज की गई है और साप्ताहिक संक्रमण दर 2.15 प्रतिशत रही. इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,38,80,464 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक टीके की 213.52 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है. गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.
संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.