रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीते कुछ कुछ दिन कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद एक बार फिर राहत की खबर है. रविवार को प्रदेश में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है. छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर 0.00 प्रतिशत है. रविवार को प्रदेश में 1 हजार 209 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला. किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई. (chhattisgarh corona update)
छत्तीसगढ़ में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 20 है. रायपुर में 12, राजनांदगांव में 2, धमतरी, बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली, बलरामपुर, जशपुर में 1-1 कोरोना संक्रमित मरीज मिला. प्रदेश के 20 जिलों में एक भी एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है.
भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 17,692 हुई
भारत में कोरोना अपडेट: भारत में शनिवार को 2,487 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के कुल मामलों की संख्या 4,31,21,599 हुई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 17,692 हो गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 से 13 और मरीजों की मृत्यु के बाद देश में मृतकों की संख्या 5,24,214 पर पहुंची. उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत दर्ज की गयी. (corona update in india)
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी: रविवार तक कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 404 मामलों की कमी दर्ज की गयी. संक्रमण की दैनिक दर 0.61 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.62 प्रतिशत दर्ज की गयी. मंत्रालय के अनुसार, इस बीमारी से अब तक उबरने वाले मरीजों की संख्या 4,25,79,693 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 191.32 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.
केरल में सबसे ज्यादा मौतें: आंकड़ों के अनुसार, देश में जिन 13 और मरीजों ने जान गंवाई है, उनमें से आठ की मौत केरल, चार की दिल्ली और एक मरीज की मौत महाराष्ट्र में हुई. इस महामारी से देश में अब तक कुल 5,24,214 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 1,47,854 की महाराष्ट्र में, 69,363 की केरल, 40,105 की कर्नाटक, 38,025 की तमिलनाडु, 26,192 की दिल्ली, 23,513 की उत्तर प्रदेश और 21,203 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई.