ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज, अस्पतालों में बेड खाली - corona in chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में अब तक 1 करोड़ 5 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. रविवार को 22 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की गई. जिसमें 188 मरीज कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं.

chhattisgarh corona and available bed update for corona patients
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 10:48 AM IST

Updated : Jul 12, 2021, 11:26 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में रविवार को 22 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की गई. जिसमें 188 मरीज कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं. वहीं 3 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 263 है. रविवार को सबसे ज्यादा सुकमा में 24 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. रविवार को पॉजिटिविटी दर 0.8 प्रतिशत रही.

बस्तर संभाग में सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस हैं. बीजापुर में 554, सुकमा में 506, बस्तर में 249, दंतेवाड़ा में 245, कांकेर में 140, कोंडागांव में 104 और नारायणपुर 60 एक्टिव मरीज वर्तमान में हैं. 3 जिलों बेमेतरा, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में रविवार को एक भी संक्रमित नहीं मिले हैं.

छत्तीसगढ़ में अब तक 1 करोड़ 5 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. प्रदेश के 86 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है. 18 लाख से ज्यादा लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन की कमी पर बोलीं इंदु बाला गोस्वामी, 'निकम्मी है बघेल सरकार'

अस्पताल में खाली बेड-

स्वास्थ विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल , प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर 30327 बेड हैं. टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड - 30327, नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट - 10312, खाली बेड विथ O2 सपोर्ट - 8413, नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट- 15705, खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट - 14417, टोटल एचडीयू बेड - 1509, खाली एचडीयू बेड - 1075, टोटल आईसीयू बेड - 2687, खाली आईसीयू बेड - 1698, टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर - 1014, खाली वेंटिलेटर - 573, टोटल बेड अवेलेबल - 25679.

रायपुर में कितने बेड खाली

बेड टोटल फुल खाली
नार्मल बेड1994211973
ऑक्सीजन बेड291094 2816
एचडीयू बेड52704523
आईसीयू बेड77125746
वेंटिलेटर बेड415 27388

रायपुर: छत्तीसगढ़ में रविवार को 22 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की गई. जिसमें 188 मरीज कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं. वहीं 3 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 263 है. रविवार को सबसे ज्यादा सुकमा में 24 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. रविवार को पॉजिटिविटी दर 0.8 प्रतिशत रही.

बस्तर संभाग में सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस हैं. बीजापुर में 554, सुकमा में 506, बस्तर में 249, दंतेवाड़ा में 245, कांकेर में 140, कोंडागांव में 104 और नारायणपुर 60 एक्टिव मरीज वर्तमान में हैं. 3 जिलों बेमेतरा, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में रविवार को एक भी संक्रमित नहीं मिले हैं.

छत्तीसगढ़ में अब तक 1 करोड़ 5 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. प्रदेश के 86 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है. 18 लाख से ज्यादा लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन की कमी पर बोलीं इंदु बाला गोस्वामी, 'निकम्मी है बघेल सरकार'

अस्पताल में खाली बेड-

स्वास्थ विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल , प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर 30327 बेड हैं. टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड - 30327, नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट - 10312, खाली बेड विथ O2 सपोर्ट - 8413, नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट- 15705, खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट - 14417, टोटल एचडीयू बेड - 1509, खाली एचडीयू बेड - 1075, टोटल आईसीयू बेड - 2687, खाली आईसीयू बेड - 1698, टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर - 1014, खाली वेंटिलेटर - 573, टोटल बेड अवेलेबल - 25679.

रायपुर में कितने बेड खाली

बेड टोटल फुल खाली
नार्मल बेड1994211973
ऑक्सीजन बेड291094 2816
एचडीयू बेड52704523
आईसीयू बेड77125746
वेंटिलेटर बेड415 27388
Last Updated : Jul 12, 2021, 11:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.