रायपुर: छत्तीसगढ़ में रविवार को 22 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की गई. जिसमें 188 मरीज कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं. वहीं 3 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 263 है. रविवार को सबसे ज्यादा सुकमा में 24 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. रविवार को पॉजिटिविटी दर 0.8 प्रतिशत रही.
बस्तर संभाग में सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस हैं. बीजापुर में 554, सुकमा में 506, बस्तर में 249, दंतेवाड़ा में 245, कांकेर में 140, कोंडागांव में 104 और नारायणपुर 60 एक्टिव मरीज वर्तमान में हैं. 3 जिलों बेमेतरा, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में रविवार को एक भी संक्रमित नहीं मिले हैं.
छत्तीसगढ़ में अब तक 1 करोड़ 5 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. प्रदेश के 86 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है. 18 लाख से ज्यादा लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन की कमी पर बोलीं इंदु बाला गोस्वामी, 'निकम्मी है बघेल सरकार'
अस्पताल में खाली बेड-
स्वास्थ विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल , प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर 30327 बेड हैं. टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड - 30327, नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट - 10312, खाली बेड विथ O2 सपोर्ट - 8413, नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट- 15705, खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट - 14417, टोटल एचडीयू बेड - 1509, खाली एचडीयू बेड - 1075, टोटल आईसीयू बेड - 2687, खाली आईसीयू बेड - 1698, टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर - 1014, खाली वेंटिलेटर - 573, टोटल बेड अवेलेबल - 25679.
रायपुर में कितने बेड खाली
बेड | टोटल | फुल | खाली |
नार्मल बेड | 1994 | 21 | 1973 |
ऑक्सीजन बेड | 2910 | 94 | 2816 |
एचडीयू बेड | 527 | 04 | 523 |
आईसीयू बेड | 771 | 25 | 746 |
वेंटिलेटर बेड | 415 | 27 | 388 |