रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिल्ली दौरे का आज दूसरा दिन है. सीएम भूपेश बघेल आज केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर सकते हैं. साथ ही पार्टी के कई बड़े नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं. भूपेश बघेल सोमवार दोपहर 2:30 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से रवाना होकर शाम 4:15 बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट नई दिल्ली पहुंचे थे.
दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम बघेल बलरामपुर के रामानुजगंज के श्रीकोट गांव में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मंदिरों में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की जनता की खुशहाली और समृद्धि की कामना की थी. इस दौरान संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और विधायक रामानुजगंज बृहस्पत सिंह भी उपस्थित रहे.
पढ़ें: रामानुजगंज के शिव मंदिर में सीएम भूपेश बघेल ने की पूजा-अर्चना
लगातार कर रहे दौरे
सीएम भूपेश बघेल लगातार राज्य के कई जिलों के साथ ही अन्य प्रदेशों का दौरा कर रहे हैं. असम विधानसभा चुनाव को लेकर भी उन्हें अहम जिम्मेदारी दी गई है. जिसके बाद वे असम का भी दौरा कर रहे हैं. उनका दिल्ली प्रवास भी अहम माना जा रहा है. रविवार को सीएम ने राहुल गांधी के साथ असम के शिवसागर में मंच साझा किया था.