कोरबा पुलिस विभाग में आठ टीआई और दो एसआई का ट्रांसफर किया गया है. इंस्पेक्टर रूपक शर्मा को कोतवाली थाना का नया टीआई बनाया गया है. कोरबा एसपी संतोष सिंह ने यह ट्रांसफर किया है.
BREAKING NEWS: कोरबा पुलिस विभाग में ट्रांसफर
23:29 September 13
कोरबा पुलिस विभाग में ट्रांसफर
19:26 September 13
रायपुर में कल शाम 36 पानी टंकीयो से नहीं होगी पानी की सप्लाई
रायपुर में कल शाम रायपुर नगर निगम की 36 पानी टंकीयो से कुछ देर के लिए पानी की सप्लाई बंद की जाएगी. निगम के इस फैसले से शहर की आधी आबादी प्रभावित होगी.14 सितंबर की शाम आंशिक रूप से जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी.15 सितंबर सुबह से पेयजल की आपूर्ति नियमित रूप से होगी.
19:16 September 13
कोरबा के सीएसईबी चौकी क्षेत्र में कुख्यात चोर का पुलिस ने निकाला जुलूस
कोरबा के बुधवारी क्षेत्र से पुलिस ने बुधवारी के गिरफ्तार कुख्यात चोर सूरज हाथठेल का जुलूस निकाला है. पुलिस ने बताया कि "आपराधी 50 से अधिक चोरी कर चुका है. पुलिस उसे लंबे समय से तलाश कर रही थी. बीती रात पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. चोर को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने मोहल्ले में इस का जुलूस निकाला है. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है.
19:11 September 13
गरियाबंद कलेक्टर ने राजस्व विभाग में किया फेरबदल
गरियाबंद के कलेक्टर ने राजस्व विभाग बड़ा फेरबदल किया है. राजस्व विभाग में 11 पटवारियों, 2 राजस्व निरीक्षक और 6 लिपिकों के तबादला किया गया है. यह तबादला प्रशासनिक दृष्टिकोण से किया गया है.
19:05 September 13
रायपुर राजधानी रायपुर में बियर भरी मेटाडोर पलटी
राजधानी रायपुर में बियर भरी मेटाडोर पलटी है. गाड़ी सिलतरा वेयर हाउस से डूमर तराई शराब दुकान के लिए निकली थी. तेलीबांधा के पास अचानक गाड़ी का टायर फट गया. टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. गाड़ी में प्रसिध्द ब्रांड के शराब और 400 पेटी बियर भरी हुई थी. घटना रायपुर के आमानाका थाना क्षेत्र का है.
18:08 September 13
शिक्षक पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, 18 सितम्बर को होगी परीक्षा
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 18 सितम्बर को आयोजित छत्तीगसढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET-22) के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. अभ्यर्थी एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. इस परीक्षा में करीब 4.5 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है.
18:01 September 13
रायपुर नगर निगम के सभी जोन कमिश्नर बदले गए
नगर निगम रायपुर कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी ने बड़ा फैसला लिया है. निगम कमिश्नर ने रायपुर के सभी 8 जोन कमिश्नरों का फेरबदल कर दिया है. निगम कमिश्नर के आदेश पर नवीन पदस्थापना तत्काल प्रभाव से लागू किया जायेगा.
17:41 September 13
मनेन्द्रगढ़ में मवेशी के हत्या के आरोप में पूरा परिवार गिरफ्तार
मनेंद्रगढ़ के कब्रिस्तान मोहल्ला में निर्ममता पूर्वक मवेशी की हत्या किये जाने को लेकर मामला गरमा गया है. हिन्दू संगठन व गौरक्षा संगठन के लोग थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने मवेशी की हत्या करने पर परिवार के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है.
17:33 September 13
रायगढ़ के चपले भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने दी सौगात
मुख्यमंत्री ने चपले में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने का ऐलान किया है. काली माता मेला के प्रतिवर्ष आयोजन हेतु सीएम ने10 लाख रूपए की स्वीकृति दी है. पुलिस सहायता केंद्र चपले का पुलिस चौकी में उन्नयन करने की घोषणा की गई है. कोतरा में भी पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना की जाएगी. चपले में नवीन सामुदायिक भवन एवं पीडीएस भवन का निर्माण किया जायेगा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरसिया में सोनोग्राफी एवं सीटी स्कैन जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराने सीएम ने ऐलान किया है. खरसिया में बालक बालिक ओबीसी छात्रावास का निर्माण भी किया जायेगा. नहरपाली समपार में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति दी गई है.
17:05 September 13
सरगुजा में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से महिला की मौत पर हुई कार्रवाई
सरगुजा में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से महिला की मौत होने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. बलरामपुर जिले की बसंतपुर पुलिस ने आरोपी झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. झोलाछाप डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. ईलाज के दौरान झोलाछाप डॉक्टर ने महिला की स्थिति गंभीर होने पर भी अपने क्लीनिक में रोके रखा. जिसके बाद सही ईलाज न मिलने से महिला की मौत हो गई थी. परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस में की थी.
16:24 September 13
रायपुर के सदर बाजार स्थित SBI एटीएम में भीषण आग
रायपुर के सदर बाजार स्थित SBI एटीएम में भीषण आग लग गई है. आग लगने से एटीएम जलकर स्वाहा हो गया है. ATM से धीरे धीरे आग ने आस पास के बिल्डिंग को भी अपने जद में लिया है. मौके पर दमकल के वाहन मौजूद हैं और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी है. अभी आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. मामला रायपुर के कोतवाली इलाके का है.
15:45 September 13
कोरबा में हरदेव दर्री बराज पर बने समानांतर पुल का मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने की शुरुआत
हसदेव बराज दर्री पर 8 साल से निर्माणाधीन 22 करोड़ रुपए के समानांतर पुल का मंगलवार को राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने शुरुआत किया है. मंत्री ने कहा कि "हरदेव बैराज दर्री का अपना पुल 50 साल पुराना है. इस पर ट्रैफिक का बहुत बोझ है और यह जर्जर भी है. इस बोझ को कम करने के लिए ही समानांतर पुल का निर्माण किया जा रहा था. कुछ काम बाकी है, जिसके पूरा हो जाने के बाद मुख्यमंत्री इसका लोकार्पण करेंगे. लेकिन लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए फिलहाल इसे खोल दिया गया है. जिससे ट्रैफिक का आवागमन आज से शुरू किया जा रहा है. यह जिलेवासियों के लिए एक बड़ी सौगात है."
15:21 September 13
मुख्यमंत्री भूपेश पहुंचे ग्राम चपले भेंट मुलाकात स्थल
मुख्यमंत्री भूपेश खरसिया विधानसभा के ग्राम चपले पहुंचे हैं. इस दौरान हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. स्थानीय महिलाओं ने छिंद पत्ते से बने मुकुट को पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. इस दौरान महिलाओं को साड़ी देकर मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया. सर्व आदिवासी समाज ने मुख्यमंत्री को बांस से बने मुकुट पहनाकर और मांदर भेंट कर सम्मानित किया. हरदिया मरार पटेल समाज के लोगों द्वारा मुख्यमंत्री को सब्जियों से तौला गया. जनकल्याकारी योजनाओं के लिए लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है. मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा कर आम लोगों से संवाद शुरू किया. साथ में प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह और उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल भी मौजूद हैं.
15:14 September 13
तमनार में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुंजेमुरा गांव के लोगों को दी सौगात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम तमनार में लोगों के लिए कई घोषणाएं की. सीएम ने ग्राम तमनार से उरबा होते हुए लैलूंगा तक 28 किमी सड़क का निर्माण को मंतूरी दी है. ग्राम तमनार में नवीन ग्रामीण जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा खोलने का भी ऐलान सीएम ने किया है. साथ ही ग्राम तमनार में उप कोषालय खोलने की घोषणा सीएम ने की है.
14:42 September 13
रायपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे कौशल्या माता मंदिर और राम मंदिर
रायपुर में कांग्रेस के निमंत्रण पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कौशल्या माता मंदिर और राम मंदिर पहुंचे. डॉ मोहन भागवत ने कौशल्या माता और राम भगवान का दर्शन किये. संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ संघ के प्रांत संघचालक डॉ पूर्णेन्दु सक्सेना एवं महानगर संघचालक महेश बिड़ला ने भी कौशल्या माता और राम जी के दर्शन किये.
13:01 September 13
कोरबा: लगातार बारिश से हसदेव नदी का जलस्तर बढ़ा, दर्री बराज का एक गेट खोलना पड़ा
कोरबा जिले में लगातार बारिश से हसदेव नदी का जलस्तर बढ़ा है. यहां दर्री बराज का एक गेट खोलना पड़ा है. जिले में पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. सोमवार और मंगलवार को भी जिले में जमकर बारिश हुई. बारिश अब भी जारी है. जिसके बाद हसदेव नदी का जलस्तर बढ़ गया है. दर्री बैराज का एक गेट , गेट नंबर 11 को खोलकर नदी में पानी छोड़ा गया है. फिलहाल दर्री बैराज से 2700 क्यूसेक पानी हसदेव नदी में छोड़ा जा रहा है.
12:35 September 13
कांकेर: दंतैल हाथी के पास पहुंच रहे ग्रामीण, वन विभाग बेखबर
कांकेर ब्रेकिंग: चारामा वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहे दंतैल हाथी को लेकर वन विभाग की लापरवाही सामने आई है. ग्रामीण हाथी के हाथी के नजदीक पहुंच रहे हैं. एक ग्रामीण को हाथी के दौड़ाने का वीडियो भी सामने आया है. मौके पर वन अमला मौजूद नहीं है. कभी भी बड़ी घटना हो सकती है.
09:50 September 13
पश्चिम बंगाल: रानीगंज रेलवे स्टेशन के बाहर भाजपा कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प
पश्चिम बंगाल: रानीगंज रेलवे स्टेशन के बाहर भाजपा कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प हुई है. भाजपा के नबन्ना मार्च में शामिल होने के लिए सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता ट्रेनों के जरिए कोलकाता की ओर जा रहे हैं. पुलिस ने रेलवे स्टेशनों तक बैरिकेड्स लगा दिए हैं. जिन्हें हटाने की कोशिश भाजपा कार्यकर्ताओं ने की. इस दौरान पुलिस के साथ झड़प हुई.
09:04 September 13
आज से शुरू हो रहा है मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र
मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू
17 सितंबर तक चलेगा मानसून सत्र
विधानसभा के आसपास के 5 किमी के दायरे में धारा 144 लागू
08:16 September 13
मरवाही एकलव्य आवासीय विद्यालय में केमिकल मिला जहरीला पानी पीने से बच्चों की तबीयत बिगड़ी
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही: मरवाही एकलव्य आवासीय विद्यालय में केमिकल युक्त जहरीला पानी पीने से 2 बच्चों की तबीयत गंभीर रूप से बिगड़ गई है. विद्यालय प्रबंधन पर मामले को दबाने का आरोप लगा है. मीडिया की सक्रियता के बाद जिला प्रशासन ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. अधीक्षकों से पैसा लेकर पदस्थापना किये जाने से उपजे विवाद के बाद बच्चों के पीने के पानी में जहरीला पदार्थ मिलाने की आशंका जताई जा रही है. मामला एकलव्य आवासीय विद्यालय डोंगरिया का है.
06:32 September 13
BREAKING NEWS
तेलंगाना: सिकंदराबाद में सोमवार रात भीषण आग लग गई. जिससे रूबी लॉज में ठहरे सात पर्यटकों की घने धुएं के कारण दम घुटने से मौत हो गई. तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मरने वालों में छह पुरुष और एक महिला शामिल हैं. मृतकों की उम्र 35 से 40 साल के बीच है. दस अन्य गंभीर है.
23:29 September 13
कोरबा पुलिस विभाग में ट्रांसफर
कोरबा पुलिस विभाग में आठ टीआई और दो एसआई का ट्रांसफर किया गया है. इंस्पेक्टर रूपक शर्मा को कोतवाली थाना का नया टीआई बनाया गया है. कोरबा एसपी संतोष सिंह ने यह ट्रांसफर किया है.
19:26 September 13
रायपुर में कल शाम 36 पानी टंकीयो से नहीं होगी पानी की सप्लाई
रायपुर में कल शाम रायपुर नगर निगम की 36 पानी टंकीयो से कुछ देर के लिए पानी की सप्लाई बंद की जाएगी. निगम के इस फैसले से शहर की आधी आबादी प्रभावित होगी.14 सितंबर की शाम आंशिक रूप से जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी.15 सितंबर सुबह से पेयजल की आपूर्ति नियमित रूप से होगी.
19:16 September 13
कोरबा के सीएसईबी चौकी क्षेत्र में कुख्यात चोर का पुलिस ने निकाला जुलूस
कोरबा के बुधवारी क्षेत्र से पुलिस ने बुधवारी के गिरफ्तार कुख्यात चोर सूरज हाथठेल का जुलूस निकाला है. पुलिस ने बताया कि "आपराधी 50 से अधिक चोरी कर चुका है. पुलिस उसे लंबे समय से तलाश कर रही थी. बीती रात पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. चोर को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने मोहल्ले में इस का जुलूस निकाला है. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है.
19:11 September 13
गरियाबंद कलेक्टर ने राजस्व विभाग में किया फेरबदल
गरियाबंद के कलेक्टर ने राजस्व विभाग बड़ा फेरबदल किया है. राजस्व विभाग में 11 पटवारियों, 2 राजस्व निरीक्षक और 6 लिपिकों के तबादला किया गया है. यह तबादला प्रशासनिक दृष्टिकोण से किया गया है.
19:05 September 13
रायपुर राजधानी रायपुर में बियर भरी मेटाडोर पलटी
राजधानी रायपुर में बियर भरी मेटाडोर पलटी है. गाड़ी सिलतरा वेयर हाउस से डूमर तराई शराब दुकान के लिए निकली थी. तेलीबांधा के पास अचानक गाड़ी का टायर फट गया. टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. गाड़ी में प्रसिध्द ब्रांड के शराब और 400 पेटी बियर भरी हुई थी. घटना रायपुर के आमानाका थाना क्षेत्र का है.
18:08 September 13
शिक्षक पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, 18 सितम्बर को होगी परीक्षा
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 18 सितम्बर को आयोजित छत्तीगसढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET-22) के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. अभ्यर्थी एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. इस परीक्षा में करीब 4.5 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है.
18:01 September 13
रायपुर नगर निगम के सभी जोन कमिश्नर बदले गए
नगर निगम रायपुर कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी ने बड़ा फैसला लिया है. निगम कमिश्नर ने रायपुर के सभी 8 जोन कमिश्नरों का फेरबदल कर दिया है. निगम कमिश्नर के आदेश पर नवीन पदस्थापना तत्काल प्रभाव से लागू किया जायेगा.
17:41 September 13
मनेन्द्रगढ़ में मवेशी के हत्या के आरोप में पूरा परिवार गिरफ्तार
मनेंद्रगढ़ के कब्रिस्तान मोहल्ला में निर्ममता पूर्वक मवेशी की हत्या किये जाने को लेकर मामला गरमा गया है. हिन्दू संगठन व गौरक्षा संगठन के लोग थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने मवेशी की हत्या करने पर परिवार के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है.
17:33 September 13
रायगढ़ के चपले भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने दी सौगात
मुख्यमंत्री ने चपले में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने का ऐलान किया है. काली माता मेला के प्रतिवर्ष आयोजन हेतु सीएम ने10 लाख रूपए की स्वीकृति दी है. पुलिस सहायता केंद्र चपले का पुलिस चौकी में उन्नयन करने की घोषणा की गई है. कोतरा में भी पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना की जाएगी. चपले में नवीन सामुदायिक भवन एवं पीडीएस भवन का निर्माण किया जायेगा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरसिया में सोनोग्राफी एवं सीटी स्कैन जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराने सीएम ने ऐलान किया है. खरसिया में बालक बालिक ओबीसी छात्रावास का निर्माण भी किया जायेगा. नहरपाली समपार में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति दी गई है.
17:05 September 13
सरगुजा में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से महिला की मौत पर हुई कार्रवाई
सरगुजा में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से महिला की मौत होने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. बलरामपुर जिले की बसंतपुर पुलिस ने आरोपी झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. झोलाछाप डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. ईलाज के दौरान झोलाछाप डॉक्टर ने महिला की स्थिति गंभीर होने पर भी अपने क्लीनिक में रोके रखा. जिसके बाद सही ईलाज न मिलने से महिला की मौत हो गई थी. परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस में की थी.
16:24 September 13
रायपुर के सदर बाजार स्थित SBI एटीएम में भीषण आग
रायपुर के सदर बाजार स्थित SBI एटीएम में भीषण आग लग गई है. आग लगने से एटीएम जलकर स्वाहा हो गया है. ATM से धीरे धीरे आग ने आस पास के बिल्डिंग को भी अपने जद में लिया है. मौके पर दमकल के वाहन मौजूद हैं और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी है. अभी आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. मामला रायपुर के कोतवाली इलाके का है.
15:45 September 13
कोरबा में हरदेव दर्री बराज पर बने समानांतर पुल का मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने की शुरुआत
हसदेव बराज दर्री पर 8 साल से निर्माणाधीन 22 करोड़ रुपए के समानांतर पुल का मंगलवार को राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने शुरुआत किया है. मंत्री ने कहा कि "हरदेव बैराज दर्री का अपना पुल 50 साल पुराना है. इस पर ट्रैफिक का बहुत बोझ है और यह जर्जर भी है. इस बोझ को कम करने के लिए ही समानांतर पुल का निर्माण किया जा रहा था. कुछ काम बाकी है, जिसके पूरा हो जाने के बाद मुख्यमंत्री इसका लोकार्पण करेंगे. लेकिन लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए फिलहाल इसे खोल दिया गया है. जिससे ट्रैफिक का आवागमन आज से शुरू किया जा रहा है. यह जिलेवासियों के लिए एक बड़ी सौगात है."
15:21 September 13
मुख्यमंत्री भूपेश पहुंचे ग्राम चपले भेंट मुलाकात स्थल
मुख्यमंत्री भूपेश खरसिया विधानसभा के ग्राम चपले पहुंचे हैं. इस दौरान हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. स्थानीय महिलाओं ने छिंद पत्ते से बने मुकुट को पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. इस दौरान महिलाओं को साड़ी देकर मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया. सर्व आदिवासी समाज ने मुख्यमंत्री को बांस से बने मुकुट पहनाकर और मांदर भेंट कर सम्मानित किया. हरदिया मरार पटेल समाज के लोगों द्वारा मुख्यमंत्री को सब्जियों से तौला गया. जनकल्याकारी योजनाओं के लिए लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है. मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा कर आम लोगों से संवाद शुरू किया. साथ में प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह और उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल भी मौजूद हैं.
15:14 September 13
तमनार में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुंजेमुरा गांव के लोगों को दी सौगात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम तमनार में लोगों के लिए कई घोषणाएं की. सीएम ने ग्राम तमनार से उरबा होते हुए लैलूंगा तक 28 किमी सड़क का निर्माण को मंतूरी दी है. ग्राम तमनार में नवीन ग्रामीण जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा खोलने का भी ऐलान सीएम ने किया है. साथ ही ग्राम तमनार में उप कोषालय खोलने की घोषणा सीएम ने की है.
14:42 September 13
रायपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे कौशल्या माता मंदिर और राम मंदिर
रायपुर में कांग्रेस के निमंत्रण पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कौशल्या माता मंदिर और राम मंदिर पहुंचे. डॉ मोहन भागवत ने कौशल्या माता और राम भगवान का दर्शन किये. संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ संघ के प्रांत संघचालक डॉ पूर्णेन्दु सक्सेना एवं महानगर संघचालक महेश बिड़ला ने भी कौशल्या माता और राम जी के दर्शन किये.
13:01 September 13
कोरबा: लगातार बारिश से हसदेव नदी का जलस्तर बढ़ा, दर्री बराज का एक गेट खोलना पड़ा
कोरबा जिले में लगातार बारिश से हसदेव नदी का जलस्तर बढ़ा है. यहां दर्री बराज का एक गेट खोलना पड़ा है. जिले में पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. सोमवार और मंगलवार को भी जिले में जमकर बारिश हुई. बारिश अब भी जारी है. जिसके बाद हसदेव नदी का जलस्तर बढ़ गया है. दर्री बैराज का एक गेट , गेट नंबर 11 को खोलकर नदी में पानी छोड़ा गया है. फिलहाल दर्री बैराज से 2700 क्यूसेक पानी हसदेव नदी में छोड़ा जा रहा है.
12:35 September 13
कांकेर: दंतैल हाथी के पास पहुंच रहे ग्रामीण, वन विभाग बेखबर
कांकेर ब्रेकिंग: चारामा वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहे दंतैल हाथी को लेकर वन विभाग की लापरवाही सामने आई है. ग्रामीण हाथी के हाथी के नजदीक पहुंच रहे हैं. एक ग्रामीण को हाथी के दौड़ाने का वीडियो भी सामने आया है. मौके पर वन अमला मौजूद नहीं है. कभी भी बड़ी घटना हो सकती है.
09:50 September 13
पश्चिम बंगाल: रानीगंज रेलवे स्टेशन के बाहर भाजपा कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प
पश्चिम बंगाल: रानीगंज रेलवे स्टेशन के बाहर भाजपा कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प हुई है. भाजपा के नबन्ना मार्च में शामिल होने के लिए सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता ट्रेनों के जरिए कोलकाता की ओर जा रहे हैं. पुलिस ने रेलवे स्टेशनों तक बैरिकेड्स लगा दिए हैं. जिन्हें हटाने की कोशिश भाजपा कार्यकर्ताओं ने की. इस दौरान पुलिस के साथ झड़प हुई.
09:04 September 13
आज से शुरू हो रहा है मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र
मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू
17 सितंबर तक चलेगा मानसून सत्र
विधानसभा के आसपास के 5 किमी के दायरे में धारा 144 लागू
08:16 September 13
मरवाही एकलव्य आवासीय विद्यालय में केमिकल मिला जहरीला पानी पीने से बच्चों की तबीयत बिगड़ी
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही: मरवाही एकलव्य आवासीय विद्यालय में केमिकल युक्त जहरीला पानी पीने से 2 बच्चों की तबीयत गंभीर रूप से बिगड़ गई है. विद्यालय प्रबंधन पर मामले को दबाने का आरोप लगा है. मीडिया की सक्रियता के बाद जिला प्रशासन ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. अधीक्षकों से पैसा लेकर पदस्थापना किये जाने से उपजे विवाद के बाद बच्चों के पीने के पानी में जहरीला पदार्थ मिलाने की आशंका जताई जा रही है. मामला एकलव्य आवासीय विद्यालय डोंगरिया का है.
06:32 September 13
BREAKING NEWS
तेलंगाना: सिकंदराबाद में सोमवार रात भीषण आग लग गई. जिससे रूबी लॉज में ठहरे सात पर्यटकों की घने धुएं के कारण दम घुटने से मौत हो गई. तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मरने वालों में छह पुरुष और एक महिला शामिल हैं. मृतकों की उम्र 35 से 40 साल के बीच है. दस अन्य गंभीर है.