रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोनाखान भवन में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष गिरीश देवांगन के कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने देवांगन को नया दायित्व मिलने और उनके जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं दी.
कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक, राज्य खाद्य एवं आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा, प्रदीप शर्मा, राजेश तिवारी, रुचिर गर्ग और छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के प्रबंध संचालक समीर विश्नोई उपस्थित रहे.
![chairman of Chhattisgarh State Mineral Development Corporation Girish Dewangan taken charge in raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-02-cmgirishbadhai-avb-7204363_25072020145209_2507f_1595668929_330.jpg)
किरणमयी नायक और राजेन्द्र तिवारी ने भी संभाला पदभार
छत्तीसगढ़ खादी और ग्रामोद्योग के नवनियुक्त अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने मंगलवार यानी 21 जुलाई को ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार की उपस्थिति में राजधानी स्थित केयूर भूषण स्मृति परिसर स्थित बोर्ड के कार्यालय में पदभार ग्रहण किया था. वहीं मंगलवार को ही छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष किरणमयी नायक ने भी जल विहार स्थित कार्यालय में विधिवत पूजा-अर्चना कर पदभार ग्रहण किया था. इस दौरान महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष पद का प्रभार किरणमयी नायक को सौंपा था. इसके साथ ही उन्होंने नवनियुक्त अध्यक्ष किरणमयी नायक को बधाई और उनके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी थी.
लंबित केसों की समीक्षा की जाएगी
नवनियुक्त अध्यक्ष किरणमयी नायक ने कहा था कि महिला आयोग में कार्यभार ग्रहण करने के बाद उनकी प्राथमिकता मामलों के तुरंत निराकरण की होगी. यहां के सभी लंबित केसों की सूची बनाकर समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा था कि किसी भी प्रताड़ना से पीड़ित महिलाएं आयोग में आकर शिकायत कर सकती हैं. यहां घरेलू, सामाजिक या कार्यस्थल पर प्रताड़ना जैसे सभी अपराधों पर सुनवाई की जाएगी.
पढ़ें: करुणा शुक्ला EXCLUSIVE: 'रमन सिंह को सत्ता जाने का ऐसा सदमा लगा कि बर्दाश्त नहीं कर पा रहे'
16 जुलाई को हुई थी निगम, मंडल और आयोग के अध्यक्ष-उपाध्यक्षों के नाम की घोषणा
बता दें, 16 जुलाई को INC छत्तीसगढ़ ने ट्विटर हैंडल पर निगम, मंडल, आयोग के पदाधिकारियों की सूची जारी की थी. इस सूची में 32 लोगों को निगम, मंडल में स्थान दिया गया था. रायपुर संभाग से 14, सरगुजा संभाग से 4, बिलासपुर संभाग से 4, दुर्ग संभाग से 4, बस्तर संभाग से 6 नेताओं को लिस्ट में जगह मिली थी.