रायपुर : कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सेवा की मुख्य परीक्षा स्थगित कर दी गई है. पीएससी की मुख्य परीक्षा 2020 का आयोजन 18 से 21 जून तक होना था. गुरुवार को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने इस संबंध में सूचना जारी कर दी है. आयोग ने नई तारीख की घोषणा 15 दिन पहले किए जाने की बात कही है.
आवेदन की बढ़ी तारीख
मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. अब मेन्स के लिए परीक्षार्थी 20 मई की रात 11.59 तक आवेदन कर सकते हैं.आवेदन में त्रुटि सुधार 21 मई से 27 मई की रात 11:59 तक किया जा सकता है. 175 पदों के लिए आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि पहले 8 मई रखी गई थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते आयोग द्वारा आवेदन की तिथि बढ़ाई है.
आयुष यूनिवर्सिटी की ऑफलाइन परीक्षा पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने लगाई रोक
ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य
मुख्य परीक्षा के लिए चिन्हांकित अभ्यर्थियों का ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है. CGPSC ने 14 फरवरी 2021 को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी. प्रदेश के 17 जिलों के 347 केंद्रों में यह परीक्षा आयोजित की गई थी. आईएएस परीक्षा के लिए 1 लाख 15 हजार 973 आवेदन आए थे.
175 पदों के लिए आयोजित होगी मुख्य परीक्षा
राज्य सरकार के विभिन्न 21 सेवाओं की कुल 175 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया गया था. राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के लिए लिखित परीक्षा परिणाम के आधार पर मुख्य परीक्षा 2020 के लिए रिक्तियों की कुल संख्या के 15 गुणा अभ्यर्थियों को चिन्हित किया जाना था, लेकिन वर्गवार और उप वर्गवार अंतिम चिन्हांकित अभ्यर्थियों के समान प्राप्त अंकों की पुनरावृत्ति होने के कारण कुल 2763 अभ्यर्थियों को चिन्हित किया गया.