रायपुर: राजधानी रायपुर में अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले कर्मचारी अधिकारी ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है. मंत्री रविंद्र चौबे से कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की एरियर्स की राशि महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता को लेकर विस्तार से चर्चा के बाद हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया गया है. CG Employees Officers Federation ends strike
छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों अधिकारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त
कब से चल रही थी हड़ताल: छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर पिछले महीने 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे. जिसके कारण सभी सरकारी दफ्तरों में कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया था. कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया के जरिए कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन को हड़ताल वापस लेने की अपील की थी. उन्होंने 1 या 2 सितंबर को हड़ताल खत्म कर काम पर वापस लौटने का आग्रह किया था. जिसके बाद कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की बैठक गुरुवार को लगभग 4 घंटे तक चली. बैठक में मंत्री रविंद्र चौबे से मुलाकात के बाद ही किसी भी नतीजे पर पहुंचने को लेकर बातचीत हुई. शुक्रवार को मंत्री रविंद्र चौबे से मुलाकात के बाद कर्मचारियों और अधिकारियों ने अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस ले ली. Ends strike after talks with Ravindra Choubey
छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारियों की छुट्टियों की पड़ताल, जानिए मिलती है कितनी छुट्टियां
डीए एचआरए को लेकर हुई चर्चा: कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के पदाधिकारियों ने बताया "मंत्री रविंद्र चौबे से तीन मांगों को लेकर सहमति बनी है. जिसमें 6 प्रतिशत डीए सरकार ने बढ़ाया है. उसके एक साल की एरियर्स की राशि उनके GPF खाते में डाला जाए. दिवाली के पहले बचा हुआ महंगाई भत्ता जारी किया जाए. एचआरए के लिए कमेटी का गठन किया जाए.''