रायपुरः राजधानी में आए दिन हो रही हत्या (murder) चाकूबाजी जैसी दूसरी वारदातों को देखते हुए राजधानी पुलिस (capital police) अचानक सक्रिय हो उठी है. पुलिस अपने रात के गश्त में सार्वजनिक स्थानों पर छापे मार (raids on public places) रही है. पुलिस ऐसे लोगों को पकड़ रही है जो खुद तो शराब पी ही रहे हैं, दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं. पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने ऐसे कुल 142 लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.
पुलिस ने सार्वजनिक और आउटर इलाकों में रात के समय दबिश दिया. इन जगहों में पार्क, खेल का मैदान, चौक-चौराहों (park, playground, squares) एवं दूसरे जगहों पर दबिश दी गई. जहां बड़ी संख्या में शराबखोरी करने वालों को दबोचा गया. बताया जा रहा है कि इसी क्रम में एसपी प्रशांत अग्रवाल को शिकायत मिली की कुछ लोग चार पहिया वाहनों में बैठकर शराब का सेवन कर रहे हैं.
नये डीजीपी अशोक जुनेजा ने ग्रहण किया पदभार
एसपी कीआदेश के बाद सक्रिय हुए थानों के जिम्मेवार
उन्होंने रायपुर पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आम स्थानों पर शराब पीने और पिलाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए. थाना डी.डी. नगर के विसर्जन कुण्ड, महादेव घाट, सुंदर नगर, थाना उरला के सरोरा, सिंघानिया चैक, थाना खम्हारडीह के खम्हारडीह बस्ती, थाना गोलबाजार के शास्त्री बाजार पार्किंग, थाना टिकरापारा के सिरत मैदान, थाना आजाद चौक के रामकुण्ड, थाना पंडरी के दलदलसिवनी, थाना पुरानी बस्ती के भाठागांव, थाना सिविल लाईन के मेन रोड पंडरी, थाना कोतवाली के नेहरू नगर ढ़ाल, थाना देवेन्द्र नगर के महामाया मंदिर पास, समलेश्वरी नगर के इलाके में पुलिस ने गहन दबिश दी और इस दबिश में कुल 142 के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.