ETV Bharat / city

बृजमोहन अग्रवाल का टेकाम पर वार, शिक्षा मंत्री को वापस स्कूल जा कर शिक्षा लेनी चाहिए - पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रेस वार्ता आयोजित कर राज्य सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने सड़क वाले बयान पर शिक्षा मंत्री को वापस स्कूल जा कर शिक्षा लेने की नसीहत दी है.

brijmohan Agarwal attack on premsai singh tekam
बृजमोहन का टेकाम पर पलटवार
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 10:28 PM IST

Updated : Sep 1, 2022, 10:46 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित अपने निवास में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रेस वार्ता आयोजित की. प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व मंत्री ने सरकारी कर्मचारी और शराब के मुद्दे को लेकर सरकार को जमकर (Brijmohan counterattack on education minister) घेरा है. उन्होंने कहा कि "छत्तीसगढ़ की सरकार पूरी तरह तानाशाह और कंगाल हो गई है. छत्तीसगढ़ के सरकार के पास कर्मचारियों को देने के लिए पैसे नहीं है. फिर भी सरकार झारखंड से आए विधायकों को शराब पिला रही है.

बृजमोहन अग्रवाल का टेकाम पर वार

शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम को लिया आड़े हाथों: पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा " प्रदेश में स्कूलों के बाजू में शराब बिक रही है. गांव गांव में कोचिए बच्चों को कप में शराब पिला रहे हैं. उनको सरकार रोक नहीं पा रही है. दूसरी ओर प्रदेश के शिक्षा मंत्री (education minister premsai singh tekam) लोगों को शराब के फायदे बताने में लगे हैं. तो ऐसे प्रदेश का भगवान ही मालिक है और उस प्रदेश की शिक्षा का भगवान मालिक है. प्रदेश के 70% सरकारी स्कूलें जर्जर हैं. बच्चों को जो फैसिलिटी स्कूलों में मिलनी चाहिए. उन्हें नहीं मिल पा रही है. छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री बोलते हैं कि अच्छे सड़कों पर एक्सीडेंट होते हैं. लोगों को नारकीय जीवन जीने के लिए यह सरकार मजबूर कर रही है. शिक्षा मंत्री को वापस स्कूल जा कर शिक्षा लेनी चाहिए."


यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले तीसरे मोर्चे की तैयारी


सरकार झारखंड के विधायक को शराब परोसने में व्यस्त: पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा "यह बहुत दुर्भाग्यजनक है कि जो सरकार कहती है, हमारे पास पैसों की कमी नहीं है. जो कर्मचारी अधिकारी है, वह सरकार के अंग होते हैं. जब देश के बाकी राज्यों में कर्मचारियों को 34% डीए दे रहे हैं. तो छत्तीसगढ़ की सरकार क्यों नहीं दे रही है. छत्तीसगढ़ के सरकार पूरी तरह तानाशाह और कंगाल हो गई है."

हड़ताल से जनता परेशान: पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा "कर्मचारी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इस वजह से पिछले 1 महीने से छत्तीसगढ़ में जनता के कोई काम नहीं हो. जनता परेशान और बदहाल है. जनता सरकार को गाली दे रही है. परंतु सरकार कर्मचारियों के हड़ताल समाप्त करा कर जनता के काम करने के बजाय झारखंड के विधायक के लिए शराब की व्यवस्था कर रही. क्या छत्तीसगढ़ की सरकार को झारखंड, हरियाणा और आसाम की जनता ने चुना है?" बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश बघेल को कहा "जो सरकार अपने नागरिकों के हितों की रक्षा नहीं कर सकती, उसको एक पल भी सरकार में रहने का हक नही."

रायपुर: राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित अपने निवास में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रेस वार्ता आयोजित की. प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व मंत्री ने सरकारी कर्मचारी और शराब के मुद्दे को लेकर सरकार को जमकर (Brijmohan counterattack on education minister) घेरा है. उन्होंने कहा कि "छत्तीसगढ़ की सरकार पूरी तरह तानाशाह और कंगाल हो गई है. छत्तीसगढ़ के सरकार के पास कर्मचारियों को देने के लिए पैसे नहीं है. फिर भी सरकार झारखंड से आए विधायकों को शराब पिला रही है.

बृजमोहन अग्रवाल का टेकाम पर वार

शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम को लिया आड़े हाथों: पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा " प्रदेश में स्कूलों के बाजू में शराब बिक रही है. गांव गांव में कोचिए बच्चों को कप में शराब पिला रहे हैं. उनको सरकार रोक नहीं पा रही है. दूसरी ओर प्रदेश के शिक्षा मंत्री (education minister premsai singh tekam) लोगों को शराब के फायदे बताने में लगे हैं. तो ऐसे प्रदेश का भगवान ही मालिक है और उस प्रदेश की शिक्षा का भगवान मालिक है. प्रदेश के 70% सरकारी स्कूलें जर्जर हैं. बच्चों को जो फैसिलिटी स्कूलों में मिलनी चाहिए. उन्हें नहीं मिल पा रही है. छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री बोलते हैं कि अच्छे सड़कों पर एक्सीडेंट होते हैं. लोगों को नारकीय जीवन जीने के लिए यह सरकार मजबूर कर रही है. शिक्षा मंत्री को वापस स्कूल जा कर शिक्षा लेनी चाहिए."


यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले तीसरे मोर्चे की तैयारी


सरकार झारखंड के विधायक को शराब परोसने में व्यस्त: पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा "यह बहुत दुर्भाग्यजनक है कि जो सरकार कहती है, हमारे पास पैसों की कमी नहीं है. जो कर्मचारी अधिकारी है, वह सरकार के अंग होते हैं. जब देश के बाकी राज्यों में कर्मचारियों को 34% डीए दे रहे हैं. तो छत्तीसगढ़ की सरकार क्यों नहीं दे रही है. छत्तीसगढ़ के सरकार पूरी तरह तानाशाह और कंगाल हो गई है."

हड़ताल से जनता परेशान: पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा "कर्मचारी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इस वजह से पिछले 1 महीने से छत्तीसगढ़ में जनता के कोई काम नहीं हो. जनता परेशान और बदहाल है. जनता सरकार को गाली दे रही है. परंतु सरकार कर्मचारियों के हड़ताल समाप्त करा कर जनता के काम करने के बजाय झारखंड के विधायक के लिए शराब की व्यवस्था कर रही. क्या छत्तीसगढ़ की सरकार को झारखंड, हरियाणा और आसाम की जनता ने चुना है?" बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश बघेल को कहा "जो सरकार अपने नागरिकों के हितों की रक्षा नहीं कर सकती, उसको एक पल भी सरकार में रहने का हक नही."

Last Updated : Sep 1, 2022, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.