रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पूरे देश में भाजपा की तरफ से 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस विशेष अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के भाजपा कार्यकर्ता विशेष अभियान चलाकर 15 दिनों में हर बूथ में रक्तदान शिविर, तालाब सफाई, स्वच्छता, जल संरक्षण जैसे विभिन्न कार्यक्रम चलाएंगे. इस अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम भी किया जाएगा.BJP special campaign September 17 to October 2
सेवा और गरीब कल्याण का काम करेगी भाजपा: भाजपा वरिष्ठ नेता संजय श्रीवास्तव ने कहा " 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन, 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती, 2 अक्टूबर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को भारतीय जनता पार्टी द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने की तैयारी की जा रही है. भाजपा द्वारा 15 दिन का विशेष कार्यक्रम चलाया जाएगा. हम इसमें सेवा के काम करेंगे. गरीबों के बीच जाकर गरीब कल्याण के काम करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी का यह आवाहन है कि या 15 दिन हम लोगों के बीच जाकर विभिन्न माध्यम से लोगों की सेवा करें . इस कार्यक्रम में पूरे देश का हर एक कार्यकर्ता शामिल होगा.
जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के बाद क्रेडिट लेने की राजनीति शुरू
लोगों तक पहुंचेगा सकारात्मक संदेश: संजय श्रीवास्तव ने कहा "17 सितंबर को युवा मोर्चा के माध्यम से रक्तदान शिविर, पौधारोपण का कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व को लेकर प्रदर्शनी, जल संरक्षण , स्वच्छता, तालाब सफाई ऐसे विभिन्न तरह के कार्यक्रम भाजपा की तरफ से चलाए जा रहे हैं. मुझे लगता है एक सकारात्मक संदेश इन 15 दिनों में हमारे द्वारा आम जनता तक पहुंचेगा. "