पश्चिम बंगाल, असम समेत पांच राज्यों में मतगणना
देश के चार राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश में मार्च-अप्रैल के महीने में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. आज तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी कि अगले पांच साल के लिए पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में किसका शासन होगा.
![Election results in five states](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11609270_img-1.jpg)
राजस्थान में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की मतगणना
तीन विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद आज जिला मुख्यालयों में कोविड संबंधी सभी दिशा-निर्देशों के पालन के साथ मतगणना होगी. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियोजित सभी सामान्य पर्यवेक्षक की ओर से विधानसभा क्षेत्रों के मतणगणना स्थल का भी दौरा किया जा चुका है.
![Rajasthan by-election results](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11609270_img-2.jpg)
यूपी में पंचायत चुनाव का परिणाम
उत्तर प्रदेश में चार चरणों में संपन्न हुए पंचायत चुनाव की मतगणना रविवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी. चारों चरणों में 12 लाख 89 हजार 830 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य के पदों पर चुनाव हुए हैं.
![UP Panchayat election results](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11609270_img-3.jpg)
दमोह विधानसभा उपचुनाव के परिणाम
मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र की दमोह विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की काउंटिंग की पूरी तैयारियां कर ली गई है. मतगणना का काम तीन कमरों में किया जाएगा. इसके लिए पांच-पांच टेबल लगाई गई है. पोस्टल बैलेट की गणना की व्यवस्था अलग कमरे में की गई है.
![Damoh results](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11609270_img-6.jpg)
वैक्सीनेशन का दूसरा दिन
रायपुर, दुर्ग, कोरबा और बलौदा बाजार में कोरोना वैक्सीनेशन का आज दूसरा दिन है. राजधानी में सुबह 11 बजे से वैक्सीनेशन शुरू होगा. पहले दिन सिर्फ 818 लोगों को टीका लगा था. कई सेंटरों में वैक्सीनेशन के दौरान हंगामे की भी खबरें आई थी. हालांकि आज वैक्सीनेशन के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. छत्तीसगढ़ के 13 जिले में आज से 18+ के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत हो रही है.
![Vaccination in Raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11609270_img-7.jpg)
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में वैक्सीनेशन
आज से छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले कोंडागांव, कांकेर, दंतेवाड़ा समेत बस्तर संभाग के सभी जिलों में वैक्सीनेशन की शुरुआत हो रही है. कोंडागांव में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम टीकाकरण की शुरुआत करेंगे.
![Vaccination in Bastar today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11609270_img-4.jpg)
छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में टोटल लॉकडाउन का 12वां दिन है. कोंडागांव और कांकेर में 13वां दिन. दंतेवाड़ा में 14वां दिन. बीजापुर और बस्तर में 17वां दिन. बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली और बलरामपुर में लॉकडाउन का 18वां दिन. सरगुजा, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा और सूरजपुर, कोरबा और धमतरी, कोरिया, जशपुर और बलौदाबाजार में लॉकडाउन का 20वां दिन. रायपुर, राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा में लॉकडाउन का 23वां दिन. दुर्ग में लॉकडाउन का 26वां दिन. इन सबके बीच खबर आ रही है कि कई जिलों में 5 मई के बाद भी लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है.
![Lockdown in Chhattisgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11609270_img-9.jpg)
ऑक्सीजन एक्सप्रेस से सप्लाई
ऑक्सीजन एक्सप्रेस से आज हरियाणा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश को 340 टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी. विभिन्न राज्यों को ऑक्सीजन वितरण की गति तेज करते हुए भारतीय रेलवे ने देशभर में राज्यों को 56 टैंकरों के जरिए 841 टन से अधिक तरल मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाई है.
![Oxygen Express](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11609270_img-8.jpg)
राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर
आईपीएल-2021 का 28वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज देपहर 03:30 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने नए कप्तान केन विलियमसन के नेतृत्व में पहला मैच खेलेगी.
![Today match in IPL](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11609270_img-5.jpg)
ड्वेन जॉनसन का जन्मदिन आज
ड्वेन जॉनशन जिन्हें द रॉक के नाम से भी जाना जाता है. एक अमेरिकी अभिनेता, फिल्म प्रोड्यूसर और प्रोफेशनल रेसलर हैं. वह WWE में भी प्रोफशनल रेसलर रह चुके हैं. जॉनशन मियामी युनिवर्सिटी के लिये एक फुटबाल प्लेयर भी रह चुके हैं.
![The Rock birthday today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11609270_img-10.jpg)