मुख्यमंत्री का ताबड़तोड़ कार्यक्रम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सीएम बघेल आज सुबह 11.30 बजे रायपुर से नगर पालिक निगम बीरगांव के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां बुधवारी बाजार में दोपहर 12 बजे आयोजित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे.
'वॉक फॉर कॉस रेस' का आयोजन
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज walk for cause कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा और समस्याओं का निराकरण करना है. कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक महिलाओं को पुलिस के साथ जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. जिससे महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए पुलिस की तरफ से पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाया जा सके.
"हमर ग्रामसभा'’ की 32वीं कड़ी का प्रसारण आज
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज अंबिकापुर से रायपुर पहुंचेगे. यहां वे 'हमर ग्रामसभा'’ की 32वीं कड़ी के प्रसारण में श्रोताओं के सवालों के देंगे जवाब.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का दमोह दौरा
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश आए हुए हैं. राष्ट्रपति आज दमोह जाएंगे. यहां वे विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम को दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
कोलकाता में पीएम मोदी की रैली
पश्चिम बंगाल में चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासी सरगर्मियां बढ़ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के ब्रिगेड परेड मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. माना जा राह है कि पीएम मोदी की इस रैली के दौरान अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी मौजूद रहेंगे.
PM मोदी आज 7,500वें जनऔषधि केंद्र राष्ट्र को करेंगे समर्पित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शिलांग के उत्तर पूर्वी इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य और चिकित्सा संस्थान में 7,500वें जन औषधि केंद्र को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना का उद्देश्य किफायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराना है.
गृह मंत्री अमित शाह का तमिलनाडु-केरल दौरा
गृह मंत्री अमित शाह आज तमिलनाडु और केरल दौरे पर रहेंगे. यहां वे चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. शाह कार्यक्रम की शुरुआत कन्याकुमारी से करेंगे. इसके बाद वे सुचिंद्रम मंदिर जाएंगे.
मेरठ में प्रियंका गांधी
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज मेरठ में किसान महापंचायत को संबोधित करेंगी.
इंग्लैंड और बांग्लादेश लीजेंड्स की टक्कर आज
रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज का आज तीसरा मैच खेला जाएगा. आज का मैच इंग्लैंड लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा. शनिवार को श्रीलंका लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच मुकाबला हुआ था.
अभिनेता अनुपम खेर का आज जन्मदिन
बॉलीवुड के मशहुर अभिनेता और फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष अनुपम खेर का आज जन्मदिन है. उनका जन्म 7 मार्च 1955 को हुआ था. अनुपम ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और आठ फिल्मफेयर पुरस्कार जीता है. उन्होंने मुख्य रूप से हिंदी भाषा में 500 से ज्यादा फिल्म में अभिनय किया है. अनुपम को साल 2004 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.