ETV Bharat / city

BIG BREAKING: CGPSC 2020 के फाइनल का रिजल्ट जारी, 174 उम्मीदवारों का हुआ चयन - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

big-breaking-news-cg-update-samachar-taza-khabar-top-headlines-today-big-news
बड़ी खबर
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 7:31 AM IST

Updated : Oct 29, 2021, 10:59 PM IST

22:58 October 29

महिला की हत्या केस में गृह मंत्री ने जांच टीम के गठन का दिया निर्देश

रायपुर के टिकरापारा में शकुंतला यादव नामक महिला की हत्या (murder of woman) और उसके बालक के लापता होने के मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu) ने एसपी रायपुर को विशेष टीम गठित करने का निर्देश दिया. उन्होंने इस मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए कहा है.

21:54 October 29

CGPSC 2020 के फाइनल का रिजल्ट जारी, 174 उम्मीदवारों का हुआ चयन

CGPSC 2020 के फाइनल का रिजल्ट जारी हो गया है. इस परीक्षा में 174 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. आस्था बोरकर ने टॉप किया है. आकाश शुक्ला दूसरे स्थान पर रहे हैं. शिल्पा देवांगन को तीसरा स्थान मिला है. जबकि मीशा कोसले चौथे स्थान पर रहीं. आशुतोष कुमार देवांगन पांचवे स्थान पर हैं. नितिन तिवारी को छठा स्थान मिला है. तो वहीं पीयूष तिवारी आठवें स्थान पर रहे. विकास कुमार चौधरी ने नौवां स्थान प्राप्त किया है. दसवें स्थान पर 4 महिला कैंडिडेट रहीं हैं. टॉप टेन में 4 महिला उम्मीदवार शामिल हैं 

21:31 October 29

रायपुर के सदर बाजार में हादसा, टंकी सफाई के दौरान तीन मजदूरों की मौत

रायपुर के सदर बाजार में शर्मा गुड़ाखु उद्योग में हादसा हुआ है. यहां टंकी सफाई के दौरान 3 मजदूरों की संदिग्ध मौत हो गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

17:06 October 29

कोरिया में यात्री बस हादसे का शिकार, 8 लोग घायल

कोरिया में एक यात्री बस पलट गई है. इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए हैं. जिसमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह बस सोनहत से बैकुंठपुर की ओर आ रही थी. सोनहत घाट के पास बस बेकाबू होकर पलट गई. मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई है. 

15:48 October 29

राज्य शासन ने राजपत्र में घोषित की लेमरू हाथी रिजर्व की सीमाएं

राज्य शासन ने राजपत्र में लेमरू हाथी रिजर्व की सीमाएं कर दी हैं. अब इसमें 3 जिलों के 4 वनमंडल और 11 वन परिक्षेत्र शामिल होंगे. 1995. 48 वर्ग किलोमीटर का लेमरू हाथी रिजर्व का संपूर्ण क्षेत्रफल होगा. इसी के साथ लंबे समय से लेमरू हाथी रिजर्व के क्षेत्रफल को लेकर चली आ रही अटकलों पर लगा विराम लग गया है. राजपत्र में शासन ने कहा है कि हाथी मानव द्वंद को कम करने और हाथियों के लिए बेहतर रहवास विकसित करने के उद्देश्य से तय लेमरू हाथी रिजर्व की सीमाएं तय की गई हैं.

15:44 October 29

कवर्धा पहुंचे विष्णुदेव साय, जेल में बंद भाजपा महामंत्री से करेंगे मुलाकात

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय जेल में बंद लोगों को मिलने कवर्धा पहुंच गए हैं. उनके साथ सांसद संतोष पांडेय और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह भी हैं. साय कवर्धा जेल में बंद भाजपा महामंत्री विजय शर्मा व कैलाश चन्द्रवंशी से मुलाकात करने पहुंचे हैं. वे सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता भी करेंगे.

15:12 October 29

जशपुर के बाद सरगुजा में भी पत्रकार पर FIR को लेकर हुई शिकायत

जशपुर के बाद सरगुजा में भी पत्रकार के खिलाफ FIR करने की शिकायत हुई है. बताया जा रहा है कि खुद को प्रदेश सचिव बातकर प्रदेश कांग्रेस के लेटर पैड पर इरफान सिद्दीकी ने शिकायत की है. टीवी पत्रकार सुशील बखला पर FIR करने की मांग की हुई है. जिला कांग्रेस ने लेटर पैड पर इरफान सिद्दीकी के नाम को अवैध बताया है. फर्जी लेटर पैड के उपयोग की बात सामने आई है.

15:03 October 29

धान खरीदी में देरी पर अजय चंद्राकर ने बघेल सरकार को घेरा

धान खरीदी में देरी के मुद्दे पर अजय चंद्राकर ने बघेल सरकार को घेरा है. चंद्राकर ने कहा कि इस राज में सब दिक्कत में है. किसान औने-पौने दामों में सामान बेचने को मजबूर हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार नृत्य महोत्सव में नाच रही है. सरकार का काम नाचना है. किसानों के दुख दर्द से सरकार को कोई मतलब नहीं है. 

15:00 October 29

बिलासपुर शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष अकबर खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत

बिलासपुर शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष अकबर खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत पहुंची है. अकबर खान ने कांग्रेस विधायक शैलेष पांडेय के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. इस मामले में विधायकों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की और कार्रवाई की मांग की है. 

14:55 October 29

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय का बेमेतरा दौरा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय बेमेतरा दौरे पर पहुंचे हैं वह कवर्धा जा रहे थे इस दौरान बेमेतरा पहुंचे. कवर्धा झंडा विवाद मामले में जेल में बंद युवकों और उनके परिजनों से करेंगे मुलाकात. साय ने प्रदेश की पुलिस पर सरकार के इशारों पर कार्य करने का आरोप लगाया है. 

14:29 October 29

बिलासपुर: मिठाई दुकानों में छापा

बिलासपुर: मिठाई दुकान में छापा

खाद्य एवं औषधि विभाग ने तारबाहर के मिठाई दुकानों में मारा छापा

मिठाइयों का लिया सैंपल

 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा रायपुर 

14:09 October 29

भारतीय नौसेना का स्टील्थ युद्धपोत रूस में लॉन्च 

12:39 October 29

अमित शाह ने लखनऊ में बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की

उत्तर प्रदेश: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में भाजपा का मेगा सदस्यता अभियान 'मेरा परिवार-भाजपा परिवार' का उद्घाटन किया. सीएम योगी भी मौजूद रहें.

11:04 October 29

शाम तक रिहा हो सकते हैं आर्यन खान

आर्यन खान के आज शाम तक जेल से बाहर होने की संभावना

09:56 October 29

G20 समिट में शामिल होने रोम पहुंचे पीएम मोदी

09:30 October 29

कोरबा: मेडिकल कॉलेज का आवेदन राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने किया अमान्य

कोरबा: मेडिकल कॉलेज का आवेदन राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने किया अमान्य

फैकल्टी, इंफ्रास्ट्रक्चर और इक्विपमेंट्स की मौजूदगी को बताया नाकाफी

शैक्षणिक सत्र 2021- 22 से प्रस्तावित थी 100 सीटों पर MBBS पाठ्यक्रम की पढ़ाई

इस साल से MBBS  की पढ़ाई शुरू होने को लेकर NMC ने नहीं दी मंजूरी

13 और 20 अक्टूबर को हुई वर्चुअल हियरिंग के बाद NMC का फैसला

07:47 October 29

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल बढ़ा

केंद्र ने आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल तीन साल के लिए बढ़ाया

07:05 October 29

Big Breaking

2022 चुनाव: ममता बनर्जी आज गोवा जाएंगी, TMC कार्यकर्ताओं और मछुआरा समुदाय से मिलेंगी.

22:58 October 29

महिला की हत्या केस में गृह मंत्री ने जांच टीम के गठन का दिया निर्देश

रायपुर के टिकरापारा में शकुंतला यादव नामक महिला की हत्या (murder of woman) और उसके बालक के लापता होने के मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu) ने एसपी रायपुर को विशेष टीम गठित करने का निर्देश दिया. उन्होंने इस मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए कहा है.

21:54 October 29

CGPSC 2020 के फाइनल का रिजल्ट जारी, 174 उम्मीदवारों का हुआ चयन

CGPSC 2020 के फाइनल का रिजल्ट जारी हो गया है. इस परीक्षा में 174 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. आस्था बोरकर ने टॉप किया है. आकाश शुक्ला दूसरे स्थान पर रहे हैं. शिल्पा देवांगन को तीसरा स्थान मिला है. जबकि मीशा कोसले चौथे स्थान पर रहीं. आशुतोष कुमार देवांगन पांचवे स्थान पर हैं. नितिन तिवारी को छठा स्थान मिला है. तो वहीं पीयूष तिवारी आठवें स्थान पर रहे. विकास कुमार चौधरी ने नौवां स्थान प्राप्त किया है. दसवें स्थान पर 4 महिला कैंडिडेट रहीं हैं. टॉप टेन में 4 महिला उम्मीदवार शामिल हैं 

21:31 October 29

रायपुर के सदर बाजार में हादसा, टंकी सफाई के दौरान तीन मजदूरों की मौत

रायपुर के सदर बाजार में शर्मा गुड़ाखु उद्योग में हादसा हुआ है. यहां टंकी सफाई के दौरान 3 मजदूरों की संदिग्ध मौत हो गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

17:06 October 29

कोरिया में यात्री बस हादसे का शिकार, 8 लोग घायल

कोरिया में एक यात्री बस पलट गई है. इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए हैं. जिसमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह बस सोनहत से बैकुंठपुर की ओर आ रही थी. सोनहत घाट के पास बस बेकाबू होकर पलट गई. मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई है. 

15:48 October 29

राज्य शासन ने राजपत्र में घोषित की लेमरू हाथी रिजर्व की सीमाएं

राज्य शासन ने राजपत्र में लेमरू हाथी रिजर्व की सीमाएं कर दी हैं. अब इसमें 3 जिलों के 4 वनमंडल और 11 वन परिक्षेत्र शामिल होंगे. 1995. 48 वर्ग किलोमीटर का लेमरू हाथी रिजर्व का संपूर्ण क्षेत्रफल होगा. इसी के साथ लंबे समय से लेमरू हाथी रिजर्व के क्षेत्रफल को लेकर चली आ रही अटकलों पर लगा विराम लग गया है. राजपत्र में शासन ने कहा है कि हाथी मानव द्वंद को कम करने और हाथियों के लिए बेहतर रहवास विकसित करने के उद्देश्य से तय लेमरू हाथी रिजर्व की सीमाएं तय की गई हैं.

15:44 October 29

कवर्धा पहुंचे विष्णुदेव साय, जेल में बंद भाजपा महामंत्री से करेंगे मुलाकात

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय जेल में बंद लोगों को मिलने कवर्धा पहुंच गए हैं. उनके साथ सांसद संतोष पांडेय और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह भी हैं. साय कवर्धा जेल में बंद भाजपा महामंत्री विजय शर्मा व कैलाश चन्द्रवंशी से मुलाकात करने पहुंचे हैं. वे सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता भी करेंगे.

15:12 October 29

जशपुर के बाद सरगुजा में भी पत्रकार पर FIR को लेकर हुई शिकायत

जशपुर के बाद सरगुजा में भी पत्रकार के खिलाफ FIR करने की शिकायत हुई है. बताया जा रहा है कि खुद को प्रदेश सचिव बातकर प्रदेश कांग्रेस के लेटर पैड पर इरफान सिद्दीकी ने शिकायत की है. टीवी पत्रकार सुशील बखला पर FIR करने की मांग की हुई है. जिला कांग्रेस ने लेटर पैड पर इरफान सिद्दीकी के नाम को अवैध बताया है. फर्जी लेटर पैड के उपयोग की बात सामने आई है.

15:03 October 29

धान खरीदी में देरी पर अजय चंद्राकर ने बघेल सरकार को घेरा

धान खरीदी में देरी के मुद्दे पर अजय चंद्राकर ने बघेल सरकार को घेरा है. चंद्राकर ने कहा कि इस राज में सब दिक्कत में है. किसान औने-पौने दामों में सामान बेचने को मजबूर हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार नृत्य महोत्सव में नाच रही है. सरकार का काम नाचना है. किसानों के दुख दर्द से सरकार को कोई मतलब नहीं है. 

15:00 October 29

बिलासपुर शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष अकबर खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत

बिलासपुर शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष अकबर खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत पहुंची है. अकबर खान ने कांग्रेस विधायक शैलेष पांडेय के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. इस मामले में विधायकों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की और कार्रवाई की मांग की है. 

14:55 October 29

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय का बेमेतरा दौरा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय बेमेतरा दौरे पर पहुंचे हैं वह कवर्धा जा रहे थे इस दौरान बेमेतरा पहुंचे. कवर्धा झंडा विवाद मामले में जेल में बंद युवकों और उनके परिजनों से करेंगे मुलाकात. साय ने प्रदेश की पुलिस पर सरकार के इशारों पर कार्य करने का आरोप लगाया है. 

14:29 October 29

बिलासपुर: मिठाई दुकानों में छापा

बिलासपुर: मिठाई दुकान में छापा

खाद्य एवं औषधि विभाग ने तारबाहर के मिठाई दुकानों में मारा छापा

मिठाइयों का लिया सैंपल

 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा रायपुर 

14:09 October 29

भारतीय नौसेना का स्टील्थ युद्धपोत रूस में लॉन्च 

12:39 October 29

अमित शाह ने लखनऊ में बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की

उत्तर प्रदेश: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में भाजपा का मेगा सदस्यता अभियान 'मेरा परिवार-भाजपा परिवार' का उद्घाटन किया. सीएम योगी भी मौजूद रहें.

11:04 October 29

शाम तक रिहा हो सकते हैं आर्यन खान

आर्यन खान के आज शाम तक जेल से बाहर होने की संभावना

09:56 October 29

G20 समिट में शामिल होने रोम पहुंचे पीएम मोदी

09:30 October 29

कोरबा: मेडिकल कॉलेज का आवेदन राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने किया अमान्य

कोरबा: मेडिकल कॉलेज का आवेदन राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने किया अमान्य

फैकल्टी, इंफ्रास्ट्रक्चर और इक्विपमेंट्स की मौजूदगी को बताया नाकाफी

शैक्षणिक सत्र 2021- 22 से प्रस्तावित थी 100 सीटों पर MBBS पाठ्यक्रम की पढ़ाई

इस साल से MBBS  की पढ़ाई शुरू होने को लेकर NMC ने नहीं दी मंजूरी

13 और 20 अक्टूबर को हुई वर्चुअल हियरिंग के बाद NMC का फैसला

07:47 October 29

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल बढ़ा

केंद्र ने आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल तीन साल के लिए बढ़ाया

07:05 October 29

Big Breaking

2022 चुनाव: ममता बनर्जी आज गोवा जाएंगी, TMC कार्यकर्ताओं और मछुआरा समुदाय से मिलेंगी.

Last Updated : Oct 29, 2021, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.