धरसीवा के औद्योगिक क्षेत्र के सिलतरा मोहदी स्थित देवी स्पंज के वाहन ने एक महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. हालांकि मौके पर तनाव का माहौल देखते भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. मृत महिला का मायका गोढी में है.
BIG BREAKING: देवी स्पंज की गाड़ी ने ग्रामीण महिला को रौंदा, एक घायल - जेके शाह एजुकेशन प्रा लि
22:20 October 23
देवी स्पंज की गाड़ी ने ग्रामीण महिला को रौंदा, एक घायल
20:58 October 23
दुर्ग में 20 से अधिक हुक्का बारों पर छापेमारी, पुलिस ने किया सील
राज्य सरकार के निर्देश के बाद पुलिस एक्शन मोड़ पर दिख रही है. पुलिस ने शनिवार को 20 से अधिक हुक्का बारों में एक साथ छापेमारी की. अलग-अलग टीम बनाकर छापेमारी की गई. सभी हुक्का बारों को सील कर दिया गया.
20:11 October 23
कोरिया के सरकारी अस्पताल में मिल रही कोरोना किट में लगा फंगस!
सरकारी अस्पतालों में मिल रही कोरोना किट (दवा) में फंगस लग गया है. इस पूरे मामले पर बीएमओ ने कहा कि हमने सभी किट को चेक किया, किसी में फंगस नहीं है. वहीं इस पूरे मामले पर बीएमओ ने कहा कि हो सकता है कि किसी एक पत्ते में खराबी रही हो, बाकी सभी ठीक हैं. इन कोरोना किट की एक्सपायरी डेट 2023 है.
19:36 October 23
बिलासपुर में हत्या करने का आरोपी सुपारी किलर गिरफ्तार
बिलासपुर में पुरानी रंजिश में हत्या करने सुपारी किलर को शहर आते पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किये हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी सरकंडा के बंगलीपारा से की गई है.
18:11 October 23
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो छात्राओं की मौत
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के नगवाही गांव में पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो छात्राओं की मौत हो गई. दोनों की उम्र 8 साल बताई जा रही है. दोनों छात्राएं घर से नहाने के नाम पर निकली थीं. दोनों तीसरी कक्षा में पढ़ती थी. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
17:59 October 23
कांकेर में तेंदुए के हमले से एक महिला की मौत
कांकेर में तेंदुए के हमले से एक महिला की मौत हो गई. घटना जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर मुजालगोंदी गांव की है. जिला मुख्यालय के नजदीक दो महीने में तेंदुए के हमले से यह 5वीं मौत है. इसके पहले पलेवा, भैंसाकट्टा, बनसागर और रिसेवाडा में तेंदुए ने 4 लोगों को अपना शिकार बनाया था.
16:19 October 23
दंतेवाड़ा के फुलपाड़ जलप्रपात पिकनिक मनाने गए युवक की पैर फिसलने से मौत
दंतेवाड़ा जिले के फुलपाड़ जलप्रपात पिकनिक मनाने गए युवक की पैर फिसलने से मौत हो गई. घटना कुआकोण्डा थानाक्षेत्र की है. घटना तब हुई जब वह झरने में नहा रहा था. युवक जगरगुंडा क्षेत्र के कामाराम गांव का रहने वाला था. वह अपने दोस्त के साथ जलप्रपात पिकनिक मनाने गया था. फुलपाड़ गांव वालों ने युवक के शव को झरने से बाहर निकाला.
15:16 October 23
कोरबा के छिंदपानी गांव में 3 साल की मासूम बच्ची की हत्या
कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत छिंदपानी गांव में तीन वर्षीय बच्ची की हत्या कर दी गई. बच्ची के परदेसी राम धनवार की बेटी थी. बताया जाता है कि वह शुक्रवार शाम से ही लापता थी. पूछताछ के दौरान पता चला कि पड़ोसी अर्जुन सिंह धनवार भी घर से फरार हैं. जबकि वहीं पास के ही एक निर्माणाधीन मकान में बच्ची मृत हालत में मिली. बहरहाल पुलिस फरार अर्जुन धनवार तलाश कर रही है. प्रथम दृष्टया उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म की पुष्टि नहीं की है, सिर्फ हत्या का संदेह जताया गया है. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
15:11 October 23
कवर्धा हिंसा की सच्चाई जानने कवर्धा पहुंची हाई कोर्ट के वकीलों की 20 सदस्यीय टीम
कवर्धा हिंसा की सच्चाई जानने के लिए शनिवार को हाई कोर्ट के वकीलों की 20 सदस्यों की टीम कवर्धा पहुंची. घटना क्षेत्र के इलाकों में घूमकर लोगों से मुलाकात कर टीम मामले की जानकारी जुटा रही है. वकीलों की टीम मामले की सच्चाई जानकर बार काउंसिल के माध्यम से शासन को सुझाव देगी.
14:21 October 23
रायपुर: जेके शाह एजुकेशन प्रा लि के एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप
रायपुर: जेके शाह एजुकेशन प्रा लि के एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप
एजेंट अभिनंदन बाफना पर 1 करोड़ 93 हजार रुपये की धोखाधड़ी का आरोप
कंपनी के मैनइजिंग डायरेक्टर ने कोतवाली थाने में कराई शिकायत दर्ज
13:57 October 23
रायपुर: 25 अक्टूबर को बंद रहेंगे प्राइवेट स्कूल
रायपुर: 25 अक्टूबर को बंद रहेंगे प्रदेश के प्राइवेट स्कूल
लगभग 7 हजार स्कूलों में पढ़ने 16 लाख बच्चों की पढ़ाई होगी प्रभावित
छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने किया एक दिवसीय धरने का ऐलान
मांगों को लेकर प्रदेश के प्राइवेट स्कूल करेंगे 1 दिवसीय प्रदर्शन
प्राइवेट स्कूल द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन पढ़ाई का नहीं होगा संचालन
13:26 October 23
कवर्धा: DSP की गाड़ी ने 4 को कुचला
कवर्धा: बेमेतरा DSP आर बर्मन के वाहन ने डिवाइडर पर बैठे मजदूरों को रौंदा. 4 मजदूर घायल हो गए. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कवर्धा में कर्फ्यू के चलते ड्यूटी पर DSP आए हुए हैं.
13:22 October 23
HC के वकील सच्चाई जानने के लिए कवर्धा हुए रवाना
कवर्धा में दो पक्षों के विवाद को लेकर हाई कोर्ट के वकील मामले की सच्चाई जानने कवर्धा रवाना हो गए हैं. 20 सदस्यों का दल घटना में शामिल लोगों के परिवार से मिलकर सच्चाई जानेंगे. वकीलों ने खुद इस मामले को संज्ञान में लेकर सच्चाई से वाकिफ होंगे. सच्चाई जानने के बाद वकील बार काउंसिल को जानकारी देंगे.
13:17 October 23
कोरिया में 8 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
कोरिया में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का 8 सूत्रीय मांगों को लेकर 1 दिवसीय धरना प्रदर्शन. मनेंद्रगढ़ ब्लॉक के लगभग 350 कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. मांगें पूरी नहीं होने पर कार्यकर्ताओं ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी.
12:08 October 23
BIG BREAKING:
जगदलपुर: विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे महिला की मौत हो गई 2 गंभीर घायल है. घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया है. गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया है. शहर से लगे नियानार ग्राम के सुंडीपारा की घटना है. गुस्साएं ग्रामीण मृतक और घायलों को मुआवजा देने व आरोपी ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
22:20 October 23
देवी स्पंज की गाड़ी ने ग्रामीण महिला को रौंदा, एक घायल
धरसीवा के औद्योगिक क्षेत्र के सिलतरा मोहदी स्थित देवी स्पंज के वाहन ने एक महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. हालांकि मौके पर तनाव का माहौल देखते भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. मृत महिला का मायका गोढी में है.
20:58 October 23
दुर्ग में 20 से अधिक हुक्का बारों पर छापेमारी, पुलिस ने किया सील
राज्य सरकार के निर्देश के बाद पुलिस एक्शन मोड़ पर दिख रही है. पुलिस ने शनिवार को 20 से अधिक हुक्का बारों में एक साथ छापेमारी की. अलग-अलग टीम बनाकर छापेमारी की गई. सभी हुक्का बारों को सील कर दिया गया.
20:11 October 23
कोरिया के सरकारी अस्पताल में मिल रही कोरोना किट में लगा फंगस!
सरकारी अस्पतालों में मिल रही कोरोना किट (दवा) में फंगस लग गया है. इस पूरे मामले पर बीएमओ ने कहा कि हमने सभी किट को चेक किया, किसी में फंगस नहीं है. वहीं इस पूरे मामले पर बीएमओ ने कहा कि हो सकता है कि किसी एक पत्ते में खराबी रही हो, बाकी सभी ठीक हैं. इन कोरोना किट की एक्सपायरी डेट 2023 है.
19:36 October 23
बिलासपुर में हत्या करने का आरोपी सुपारी किलर गिरफ्तार
बिलासपुर में पुरानी रंजिश में हत्या करने सुपारी किलर को शहर आते पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किये हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी सरकंडा के बंगलीपारा से की गई है.
18:11 October 23
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो छात्राओं की मौत
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के नगवाही गांव में पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो छात्राओं की मौत हो गई. दोनों की उम्र 8 साल बताई जा रही है. दोनों छात्राएं घर से नहाने के नाम पर निकली थीं. दोनों तीसरी कक्षा में पढ़ती थी. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
17:59 October 23
कांकेर में तेंदुए के हमले से एक महिला की मौत
कांकेर में तेंदुए के हमले से एक महिला की मौत हो गई. घटना जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर मुजालगोंदी गांव की है. जिला मुख्यालय के नजदीक दो महीने में तेंदुए के हमले से यह 5वीं मौत है. इसके पहले पलेवा, भैंसाकट्टा, बनसागर और रिसेवाडा में तेंदुए ने 4 लोगों को अपना शिकार बनाया था.
16:19 October 23
दंतेवाड़ा के फुलपाड़ जलप्रपात पिकनिक मनाने गए युवक की पैर फिसलने से मौत
दंतेवाड़ा जिले के फुलपाड़ जलप्रपात पिकनिक मनाने गए युवक की पैर फिसलने से मौत हो गई. घटना कुआकोण्डा थानाक्षेत्र की है. घटना तब हुई जब वह झरने में नहा रहा था. युवक जगरगुंडा क्षेत्र के कामाराम गांव का रहने वाला था. वह अपने दोस्त के साथ जलप्रपात पिकनिक मनाने गया था. फुलपाड़ गांव वालों ने युवक के शव को झरने से बाहर निकाला.
15:16 October 23
कोरबा के छिंदपानी गांव में 3 साल की मासूम बच्ची की हत्या
कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत छिंदपानी गांव में तीन वर्षीय बच्ची की हत्या कर दी गई. बच्ची के परदेसी राम धनवार की बेटी थी. बताया जाता है कि वह शुक्रवार शाम से ही लापता थी. पूछताछ के दौरान पता चला कि पड़ोसी अर्जुन सिंह धनवार भी घर से फरार हैं. जबकि वहीं पास के ही एक निर्माणाधीन मकान में बच्ची मृत हालत में मिली. बहरहाल पुलिस फरार अर्जुन धनवार तलाश कर रही है. प्रथम दृष्टया उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म की पुष्टि नहीं की है, सिर्फ हत्या का संदेह जताया गया है. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
15:11 October 23
कवर्धा हिंसा की सच्चाई जानने कवर्धा पहुंची हाई कोर्ट के वकीलों की 20 सदस्यीय टीम
कवर्धा हिंसा की सच्चाई जानने के लिए शनिवार को हाई कोर्ट के वकीलों की 20 सदस्यों की टीम कवर्धा पहुंची. घटना क्षेत्र के इलाकों में घूमकर लोगों से मुलाकात कर टीम मामले की जानकारी जुटा रही है. वकीलों की टीम मामले की सच्चाई जानकर बार काउंसिल के माध्यम से शासन को सुझाव देगी.
14:21 October 23
रायपुर: जेके शाह एजुकेशन प्रा लि के एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप
रायपुर: जेके शाह एजुकेशन प्रा लि के एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप
एजेंट अभिनंदन बाफना पर 1 करोड़ 93 हजार रुपये की धोखाधड़ी का आरोप
कंपनी के मैनइजिंग डायरेक्टर ने कोतवाली थाने में कराई शिकायत दर्ज
13:57 October 23
रायपुर: 25 अक्टूबर को बंद रहेंगे प्राइवेट स्कूल
रायपुर: 25 अक्टूबर को बंद रहेंगे प्रदेश के प्राइवेट स्कूल
लगभग 7 हजार स्कूलों में पढ़ने 16 लाख बच्चों की पढ़ाई होगी प्रभावित
छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने किया एक दिवसीय धरने का ऐलान
मांगों को लेकर प्रदेश के प्राइवेट स्कूल करेंगे 1 दिवसीय प्रदर्शन
प्राइवेट स्कूल द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन पढ़ाई का नहीं होगा संचालन
13:26 October 23
कवर्धा: DSP की गाड़ी ने 4 को कुचला
कवर्धा: बेमेतरा DSP आर बर्मन के वाहन ने डिवाइडर पर बैठे मजदूरों को रौंदा. 4 मजदूर घायल हो गए. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कवर्धा में कर्फ्यू के चलते ड्यूटी पर DSP आए हुए हैं.
13:22 October 23
HC के वकील सच्चाई जानने के लिए कवर्धा हुए रवाना
कवर्धा में दो पक्षों के विवाद को लेकर हाई कोर्ट के वकील मामले की सच्चाई जानने कवर्धा रवाना हो गए हैं. 20 सदस्यों का दल घटना में शामिल लोगों के परिवार से मिलकर सच्चाई जानेंगे. वकीलों ने खुद इस मामले को संज्ञान में लेकर सच्चाई से वाकिफ होंगे. सच्चाई जानने के बाद वकील बार काउंसिल को जानकारी देंगे.
13:17 October 23
कोरिया में 8 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
कोरिया में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का 8 सूत्रीय मांगों को लेकर 1 दिवसीय धरना प्रदर्शन. मनेंद्रगढ़ ब्लॉक के लगभग 350 कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. मांगें पूरी नहीं होने पर कार्यकर्ताओं ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी.
12:08 October 23
BIG BREAKING:
जगदलपुर: विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे महिला की मौत हो गई 2 गंभीर घायल है. घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया है. गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया है. शहर से लगे नियानार ग्राम के सुंडीपारा की घटना है. गुस्साएं ग्रामीण मृतक और घायलों को मुआवजा देने व आरोपी ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.